Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News APRIL 30, 2024 / 7:36 PM IST

Lok Sabha Election 2024 Highlights: यौन उत्पीड़न के आरोप में घिरे प्रज्वल रेवन्ना JDS से निलंबित, पीयूष गोयल और बांसुरी स्वराज सहित दिग्गजों ने भरा पर्चा

Lok Sabha Elections 2024 Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों तूफानी चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के माढ़ा में एक विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जो 60 सालों में नहीं हुआ, बीजेपी ने 10 सालों में करके दिखाया है। इस बीच, मंगलवार को JDS ने कई महिलाओं का यौन उत्पीड़न करने के आरोपों का सामना कर रहे सांसद प्रज्वल रेवन्ना को निलंबित कर दिया। वहीं, बीजेपी उम्मीदवार बांसुरी स्वराज और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने नामांकन दाखिल कर दिया है

Lok Sabha Election 2024 Highlights: लोकसभा चुनाव 2024 की सरगर्मियों के बीच देश के 14 राज्यों में मतदान पूरे हो चुके हैं। कई प्रदेशों में मतदान अभी चल रहे हैं। धुआंधार चुनाव प्रचार का दौर भी जारी है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (30 अप्रैल 2024) महाराष्ट्र के माढ़ा में एक रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि 60 सालों में जो काम कांग्रेस नहीं कर पाई। उसे हमने 10 साल में क

Lok Sabha Election 2024 Live: लोकसभा चुनाव का आगाज 19 अप्रैल से हो चुका है
Lok Sabha Election 2024 Live: लोकसभा चुनाव का आगाज 19 अप्रैल से हो चुका है
APRIL 30, 2024 / 7:26 PM IST

Lok Sabha Election 2024 Live: कांग्रेस सत्ता में आने पर 55% विरासत टैक्स लगा देगी: प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कांग्रेस पर आरोप लगाया कि केंद्र की सत्ता में आने पर वह 55 प्रतिशत विरासत टैक्स लगा देगी। पीएम मोदी ने कहा कि जब पूरा विश्व आर्थिक रूप से प्रगति कर रहा था, भारत पूर्ववर्ती संप्रग सरकार के तहत नीतिगत पंगुता से ग्रसित था। तेलंगाना के मेडक जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि राज्य की कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार के जरिए पैसे एकत्र कर रही और उसे दिल्ली भेज रही है।

    APRIL 30, 2024 / 6:01 PM IST

    Lok sabha Chunav 2024 Live: मनीष सिसोदिया को फिर नहीं मिली जमानत

    लोकसभा चुनावों के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लगा है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने शराब नीति घोटाले के मामले में गिरफ्तार पूर्व डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका मंगलवार (30 अप्रैल) को फिर खारिज कर दी। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कथित आबकारी नीति घोटाले को लेकर अलग-अलग मामले दर्ज किए थे।

      APRIL 30, 2024 / 5:48 PM IST

      Lok Sabha Election 2024 Live: 'BRS के बाद तेलंगाना को अब कांग्रेस वाले लूट रहे हैं'

      तेलंगाना के संगारेड्डी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "पहले BRS ने तेलंगाना को लूटा, अब कांग्रेस वाले लूट रहे हैं। BRS ने कालेश्वरम प्रोजेक्ट का इतना बड़ा घोटाला किया, जब कांग्रेस विपक्ष में थी तब इसकी जांच करने की बात कर रही थी लेकिन जैसे ही सरकार बनी कांग्रेस कालेश्वरम घोटाले की फाइलें दबाकर बैठ गई। जब कांग्रेस सत्ता में थी तब उन्होंने कैश फॉर वोट मामले की जांच को आगे नहीं बढ़ने दिया।"

        APRIL 30, 2024 / 5:16 PM IST

        Lok sabha Chunav 2024 Live: अमित शाह का 'फर्जी वीडियो' मामले में कांग्रेस और AAP के दो नेता गिरफ्तार

        गुजरात पुलिस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का फर्जी वीडियो शेयर करने के आरोप में कांग्रेस के एक नेता और आम आदमी पार्टी (AAP) के एक पदाधिकारी को गिरफ्तार किया है। इस फर्जी वीडियो में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता शाह कथित तौर पर अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के आरक्षण अधिकारों को खत्म करने की घोषणा करते नजर आ रहे हैं।

        पुलिस ने एक विज्ञप्ति में कहा कि अहमदाबाद साइबर क्राइम सेल ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान बनासकांठा के पालनपुर निवासी सतीश वंसोला और दाहोद जिले के लिमखेड़ा शहर से राकेश बारिया के रूप में हुई है।

          APRIL 30, 2024 / 5:10 PM IST

          Lok Sabha Election 2024 Live: पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला


          तेलंगाना के संगारेड्डी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस कहीं भी हों उनकी राजनीति के पांच निशान होते हैं-1) झूठे वादे, 2) वोट बैंक की राजनीति, 3) माफियाओं, अपराधियों को बढ़ावा, 4) परिवारवाद और 5) भ्रष्टाचार। इन पांच निशानों से मिलकर कांग्रेस का पंजा बनता है। अब तेलंगाना में भी लोग कांग्रेस के इस पंजे को महसूस कर रहे हैं।

            APRIL 30, 2024 / 4:51 PM IST

            Lok Sabha Election 2024 Live: अमित शाह को डीके शिवकुमार का जवाब

            केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर कर्नाटक के डिप्टी सीएम डी.के. शिवकुमार ने कहा, "अमित शाह ने कहा कि वह इस घटना की निंदा करते हैं, हम सहमत हैं। लेकिन जहां तक BJP और JDS के गठबंधन का सवाल है तो उन्होंने कहा कि यह उनकी (JDS) पार्टी का मामला है और वे कार्रवाई करेंगे। वे ऐसा नहीं कर सकते, उन्हें स्पष्ट करना होगा। मैं अपने बीजेपी मित्रों से केवल एक ही सवाल पूछ रहा हूं कि आप चाहते हैं कि ऐसे लोग आपके साथ जुड़ें या नहीं?... अभी 10 दिन पहले उन्होंने (एच.डी. कुमारस्वामी) कहा कि वह (प्रज्वल रेवन्ना) मेरा बेटा है, फिर वह उसे कैसे बाहर निकाल सकते हैं?"

              APRIL 30, 2024 / 4:49 PM IST

              Lok sabha Chunav 2024 Live: CBI टीम जमीन कब्जा मामले की जांच के लिए संदेशाखाली पहुंची

              केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की टीम मंगलवार को पश्चिम बंगाल में उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली पहुंची और इलाके में जमीन कब्जाने का आरोप लगाने वाले शिकायतकर्ताओं से बातचीत की एवं उनके दस्तावेजों की पड़ताल की। एक अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय बलों के साथ इलाके में गए सीबीआई अधिकारियों ने उन लोगों से बात की जिन्होंने तृणमूल कांग्रेस से अब निलंबित शाहजहां शेख और उसके सहयोगियों पर जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया है।

              सीबीआई अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, "हमारी टीम संदेशखालि का दौरा कर रही है और ग्रामीणों से बातचीत कर रही है। आज हमारे अधिकारियों ने उन ग्रामीणों से बात की जिन्होंने जमीन कब्जाने का आरोप लगाया है और उनके दस्तावेजों की भी जांच-पड़ताल की।"

                APRIL 30, 2024 / 4:33 PM IST

                T20 World Cup 2024 India Team Live: T-20 वर्ल्ड कप टीम का ऐलान! रोहित कप्तान, हार्दिक होंगे उपकप्तान

                जून महीने में अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान होंगे। जबकि स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या उपकप्तानी संभालेंगे। इसके अलावा स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत को विकेटकीपर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली नेशनल सेलेक्शन कमेटी ने दर्जनों ख‍िलाड़‍ियों को लेकर मंगलवा को चर्चा की। इसके बाद आखिरकार इन 15 ख‍िलाड़‍ियों को चुना गया।

                  APRIL 30, 2024 / 3:30 PM IST

                  Lok Sabha Election 2024 Live: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने नामांकन पत्र दाखिल किया

                  केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया। गोयल ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ बांद्रा में निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया। पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे गोयल अभी राज्यसभा में सदन के नेता हैं।

                  पत्रकारों से बातचीत में गोयल ने दावा किया कि कांग्रेस बिना किसी नेतृत्व या नीति के एक नाकाम पार्टी है। कांग्रेस ने अभी तक मुंबई उत्तर सीट से किसी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। मुख्यमंत्री शिंदे ने पिछले दो साल में राज्य सरकार और 10 साल में केंद्र में मोदी सरकार द्वारा किए गए कामों का उल्लेख करते हुए कहा कि गोयल की जीत तय है।

                    APRIL 30, 2024 / 3:18 PM IST

                    Lok Sabha Election 2024 Live: 'कांग्रेस की नजर सिर्फ आपकी वर्तमान कमाई पर ही नहीं...'

                    महाराष्ट्र के लातूर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा, " कांग्रेस की नजर सिर्फ आपकी वर्तमान कमाई पर ही नहीं है, आप जो संपत्ति अपने बच्चों के लिए जोड़ रहे हैं, उस पर भी कांग्रेस गिद्ध नजर लगाकर बैठी हुई है।"

                      APRIL 30, 2024 / 2:54 PM IST

                      Lok Sabha Election 2024 Live: "मोहब्बत की दुकान में बेचे जा रहे हैं फर्जी वीडियो"

                      प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) की अगुवाई वाली सरकार से मुकाबला नहीं कर पा रहे प्रतिद्वंद्वी सोशल मीडिया पर फर्जी वीडियो प्रसारित करने के लिए तकनीक का दुरुपयोग कर रहे हैं। एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "अब उनकी स्थिति ऐसी हो गई है कि उनके झूठ भी काम नहीं कर रहे हैं। वे कृत्रिम मेधा (AI) के जरिए मेरे चेहरे का उपयोग कर रहे हैं...अपनी 'मोहब्बत की दुकान' में फर्जी वीडियो बेच रहे हैं। झूठ की यह दुकान बंद होनी चाहिए।"

                      PM मोदी ने कहा, "विरोधी मेरे जैसे नेताओं के उद्धरणों को तोड़-मरोड़कर पेश करने के लिए AI का इस्तेमाल कर रहे हैं।" अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने दुनिया भर में मोटे अनाज को लोकप्रिय बनाने पर उनकी सरकार के जोर का भी उल्लेख किया।

                      उन्होंने कहा, "मैं सुनिश्चित करूंगा कि मोटा अनाज दुनिया भर में डाइनिंग टेबल तक पहुंचे।" PM ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा उनके लिए आयोजित राजकीय रात्रिभोज में मोटे अनाज से बनी चीजें शामिल थीं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का मिशन तिलहन उत्पादन में भारत को आत्मनिर्भर बनाना भी है।

                        APRIL 30, 2024 / 2:14 PM IST

                        Lok sabha Chunav 2024 Live: अनुराग ठाकुर का राहुल पर निशाना

                        कांग्रेस नेता राहुल गांधी की टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अनुराग ठाकुर ने कहा कि आपातकाल लगाकर कांग्रेस ने लोकतंत्र की हत्या की....कांग्रेस ने लगभग 62 बार संविधान में संशोधन किया और डॉ. बीआर अंबेडकर का अपमान किया और मोदी सरकार ने बीआर अंबेडकर के नाम पर 'पंच तीर्थ' बनाया, जिसे संविधान दिवस के रूप में मनाया गया और उनकी जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश की घोषणा की गई।

                          APRIL 30, 2024 / 1:51 PM IST

                          Lok sabha Chunav 2024 Live: नवीन पटनायक ने दाखिल किया नामांकन

                          ओडिशा के मुख्यमंत्री और हिंजिली विधानसभा क्षेत्र से BJD उम्मीदवार नवीन पटनायक ने मंगलवार को छत्रपुर उप कलेक्टर कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया। बता दें कि ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एकसाथ होंगे।

                            APRIL 30, 2024 / 1:38 PM IST

                            Lok Sabha Election 2024 Live: बांसुरी स्वराज ने दाखिल किया नामांकन

                            नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने पर्चा भरने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आज मैंने नामांकन भरा है। जनता के आशीर्वाद से अभिभूत हूं, कार्यकर्ताओं के उत्साह से भावूक हूं, एक विकसित भारत बनाने के लिए संकल्पित हूं और सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास, इस मूल मंत्र को आत्मसात करके मोदी जी की गारंटी को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।

                              APRIL 30, 2024 / 1:10 PM IST

                              Lok Sabha Election 2024 Live: यौन उत्पीड़न के आरोप में घिरे प्रज्वल रेवन्ना JDS से निलंबित

                              जनता दल (सेक्युलर) के नेता एच.डी. कुमारस्वामी ने मंगलवार को कहा कि JDS ने कई महिलाओं का यौन उत्पीड़न करने के आरोपों का सामना कर रहे सांसटद प्रज्वल रेवन्ना को निलंबित करने का फैसला किया है। वीडियो वायरल होने के बाद इस मुद्दे पर कांग्रेस और अन्य दलों ने बीजेपी और उसकी गठबंधन सहयोगी जद (एस) पर तीखा हमला किया।

                              पुलिस ने प्रज्वल रेवन्ना के घर में काम करने वाली एक महिला की शिकायत के आधार पर रविवार को प्रज्वल और उनके पिता-जद (एस) विधायक तथा पूर्व मंत्री एच डी रेवन्ना पर यौन उत्पीड़न और आपराधिक धमकी देने का मामला दर्ज किया। पूर्व सीएम कुमारस्वामी के भतीजे प्रज्वल रेवन्ना हासन से सांसद हैं। वह इसी सीट से लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के उम्मीदवार हैं।

                                APRIL 30, 2024 / 12:49 PM IST

                                Lok sabha Chunav 2024 Live: गरीबी हटाने के वादे पर पीएम मोदी का कांग्रेस पर तंज

                                महाराष्ट्र के माढा में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले 60 साल में आपने कई बार कांग्रेस के कई पीएम और नेताओं के मुंह से एक ही बात सुनी होगी कि गरीबी हटाएंगे। लेकिन गरीबी हटाया नहीं और आपके आर्शीवाद से हमने 10 साल में देश के 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है। उन्होंने कहा कि इस पुण्य के हकदार सिर्फ आप लोग हैं।

                                  APRIL 30, 2024 / 12:27 PM IST

                                  Lok sabha Chunav 2024 Live: विकसित भारत के लिए नारी शक्ति की अहम भूमिका – पीएम मोदी

                                  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विकसित भारत बनाने में देश की नारी शक्ति की बहुत बड़ी भूमिका है। मोदी गांव की अपनी बहनों को सशक्त करने में जुटा हुआ है। पिछले 10 सालों में हमारे प्रयासों से एक करोड़ बहनें लखपति दीदी बनी हैं। अब मोदी ने गारंटी दी है कि मैं 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाऊंगा।

                                    APRIL 30, 2024 / 12:25 PM IST

                                    Lok Sabha Election 2024 Live: कांग्रेस ने गन्ना किसानों की परवाह नहीं की – पीएम मोदी

                                    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 10 साल पहले, जब रिमोट कंट्रोल वाली सरकार चलती थी। तब महाराष्ट्र के कद्दावर नेता कृषि मंत्री थे। जब यहां के कद्दावर नेता दिल्ली में राज करते थे। तब गन्ने का FRP करीब 200 रुपये था और आज मोदी के सेवाकाल में गन्ने का FRP करीब 350 रुपये है।

                                      APRIL 30, 2024 / 12:22 PM IST

                                      Lok Sabha Election 2024 Live: कांग्रेस ने महाराष्ट्र को धोखा दिया – पीएम मोदी

                                      प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस को देश ने 60 साल तक राज करने का मौका दिया। इन 60 सालों में दुनिया के कई देश पूरी तरह से बदल गए, लेकिन कांग्रेस किसानों के खेत तक पानी नहीं पहुंचा पाई। साल 2014 में करीब 100 सिंचाई परियोजनाएं ऐसी थीं, जो कई दशकों से लटकी पड़ी थीं। इसमें से 26 परियोजनाएं महाराष्ट्र से थीं। सोचिए, कितना बड़ा धोखा कांग्रेस ने महाराष्ट्र को दिया है।

                                        APRIL 30, 2024 / 12:20 PM IST

                                        Lok sabha Chunav 2024 Live: हर जगह पानी पहुंचाना मेरा मिशन है – पीएम मोदी

                                        प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 15 साल पहले, एक बहुत बड़े नेता यहां चुनाव लड़ने आए थे। तब उन्होंने डूबते सूरज की शपथ लेकर कहा था कि यहां सूखे से प्रभावित क्षेत्रों तक पानी पहुचाएंगे। लेकिन उन्होंने अपना वादा पूरा नहीं किया। अब उन्हें सजा देने का समय आ गया है। एक वो दिन था और एक आज का दिन है। वो यहां से चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं कर पा रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि साल 2014 में सरकार बनने के बाद, मैंने पूरी शक्ति इन सिंचाई परियोजनाओं पर लगा दी। कांग्रेस की लटकाई 100 परियोजनाओं में से 63 हमने पूरी की हैं। हर खेत में, हर घर तक पानी पहुंचाना मेरे जीवन का बहुत बड़ा मिशन है।

                                          APRIL 30, 2024 / 12:11 PM IST

                                          Lok sabha Chunav 2024 Live: 10 साल में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला – पीएम मोदी

                                          माढ़ा में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले 60 साल में आपने कई बार कांग्रेस के कई पीएम और नेताओं के मुंह से एक ही बात सुनी होगी कि गरीबी हटाएंगे। लेकिन गरीबी हटाया नहीं और आपके आर्शीवाद से हमने 10 साल में देश के 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है। इस पुण्य के हकदार सिर्फ आप लोग हैं।

                                            APRIL 30, 2024 / 11:53 AM IST

                                            Lok sabha Chunav 2024 Live: कांग्रेस 60 साल में नहीं कर पाई, हमने 10 साल में कर दिखाया – पीएम मोदी

                                            देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के माढ़ा में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के लोग मोदी सरकार के 10 साल और कांग्रेस सरकार के 60 साल के अंतर को देख रहे हैं। कांग्रेस जो 60 साल में नहीं कर पाई वो काम हमने 10 साल में करके दिखाया है। उन्होंने आगे कहा कि पिछले 10 साल में आपने जब से मुझे काम दिया है। मैंने अपने शरीर का कण-कण और समय का पल-पल आपकी सेवा में लगाया है। आज देश के लोग, महाराष्ट्र के लोग, मोदी सरकार के 10 साल और कांग्रेस सरकार के 60 साल में अंतर देख रहे हैं। कांग्रेस 60 सालों में जो नहीं कर पाई, आपके इस सेवक ने 10 साल में करके दिखाया है।

                                              APRIL 30, 2024 / 11:42 AM IST

                                              Lok Sabha Election 2024 Live: बीजेपी SC/ST, OBC के आरक्षण का समर्थन करती है - अमित शाह

                                              गुवाहाटी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस झूठ फैलाकर जनता के बीच में भ्रम पैदा करना चाहती है। बीजेपी SC/ST, OBC के आरक्षण का हमेशा समर्थन करती है। हमेशा इसके संरक्षक के रूप में अपनी भूमिका निभाएगी। SC/ST, OBC के आरक्षण पर किसी राजनीतिक दल ने अगर डाका डाला है, तो वो कांग्रेस पार्टी ने डाला है। सबसे पहले उन्होंने संयुक्त आंध्र प्रदेश में मुसलमानों को आरक्षण दिया। जिसके कारण OBC का रिजर्वेशन कटा। उसके बाद कर्नाटक में उन्होंने रातों-रात बिना किसी सर्वे, पिछड़ापन तय किए बगैर सारे मुसलमानों को OBC कैटेगरी में डालकर उनके लिए 4 फीसदी का कोटा रिजर्व कर दिया। इससे भी पिछड़ा वर्ग का रिजर्वेशन कटा है।

                                                APRIL 30, 2024 / 11:29 AM IST

                                                Lok sabha Chunav 2024 Live: पीएम मोदी चुनाव में नफरत फैला रहे हैं – मल्लिकार्जुन खड़गे

                                                कर्नाटक के कलबुर्गी में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि भाजपा वीडियो बनाने में महारत हासिल है। सोशल मीडिया के जरिए लोगों को बदनाम करने के आइडिया उनके पास होते हैं। लोगों की छवि को बदनाम करने का काम वो लोग करते हैं। हम कभी नहीं करते... प्रधानमंत्री मोदी हमेशा नफरत फैलाने वाले भाषण देते हैं। प्रधानमंत्री मोदी को कम से कम चुनाव में इस तरह की बात नहीं करनी चाहिए लेकिन वे ऐसा कर रहे हैं।

                                                  APRIL 30, 2024 / 11:27 AM IST

                                                  Lok sabha Chunav 2024 Live: JD-S नेता प्रज्वल रेवन्ना मामले में अमित शाह ने दिया बयान

                                                  JD-S नेता प्रज्वल रेवन्ना के 'अश्लील वीडियो' मामले पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "प्रज्वल रेवन्ना का जो भी मामला मीडिय में चल रहा है। वो बिलकुल आपत्तिजनक है। बीजेपी का स्टैंड बहुत स्पष्ट है कि हम देश की 'मातृ शक्ति' के साथ खड़े हैं। मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि वहां पर सरकार किसकी है? सरकार कांग्रेस पार्टी की है। उन्होंने अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की? कार्रवाई हमें नहीं करनी। यह राज्य की कानून व्यवस्था का मुद्दा है। राज्य सरकार को इस पर कार्रवाई करनी होगी। हम जांच के पक्ष में हैं और हमारे सहयोगी जद (एस) ने भी इसके खिलाफ कार्रवाई करने की घोषणा की है। आज उनकी कोर कमेटी की बैठक है और कदम उठाए जाएंगे।

                                                    APRIL 30, 2024 / 11:00 AM IST

                                                    Lok sabha Chunav 2024 Live: नरेंद्र मोदी तीसरी बार बनेंगे पीएम – अजित पवार

                                                    INDIA गठबंधन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा कि देश के 65 फीसदी से ज्यादा लोग कहते हैं कि वे प्रधानमंत्री मोदी को प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं। साल 2019 में सब नीतीश कुमार का नाम ले रहे थे। लेकिन नीतीश कुमार अभी प्रधानमंत्री मोदी के साथ हैं। अभी ऐसा तो कोई नाम नहीं है। राहुल गांधी की तुलना प्रधानमंत्री मोदी से नहीं की जा सकती है। उन्होंने आगे कहा कि पीएम आत्मविश्वास से बता रहे हैं कि तीसरी बार लोगों को उन्हें क्यों मौका देना चाहिए। तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए देश के लोगों ने तैयारी कर ली है।

                                                      APRIL 30, 2024 / 10:45 AM IST

                                                      Lok Sabha Election 2024 Live: कांग्रेस ने संविधान का गला घोंट दिया – सीएम योगी आदित्यनाथ

                                                      कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ट्वीट कर कहा है कि बीजेपी दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों का आरक्षण छीनना चाहती है। इस मामले में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इससे बड़ा सफेद झूठ और कोई नहीं हो सकता है। कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और INDI गठबंधन से जुड़े हुए जो दल हैं। उनके इतिहास के बारे में भी हर व्यक्ति जानता है। कांग्रेस का इतिहास बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के द्वारा बनाए गए संविधान का गला घोंटने का रहा है। साल 1950 में देश का संविधान लागू हुआ और कांग्रेस ने लगातार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को रौंदती रही। संविधान को अपने तरीके से इस्तेमाल करने का लगातार प्रयास किया। देश की जनता इमरजेंसी को आज भी नहीं भूली है। यह भी देश के संविधान का गला घोंटने जैसा था।

                                                        APRIL 30, 2024 / 10:42 AM IST

                                                        Lok Sabha Election 2024 Live: भाजपा 400 के पार की ओर आगे बढ़ रही है – अमित शाह

                                                        गुवाहाटी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि दो चरणों के चुनाव के बाद हम कह सकते हैं कि भाजपा और सहयोगी दल मिलकर 100 से अधिक (सीटें) पार कर चुके हैं। हमें विश्वास है कि हम '400 पार' के अपने संकल्प की ओर बढ़ रहे हैं। शुरुआती रुझानों के अनुसार, दक्षिण भारत में बीजेपी को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। वहीं, उन्होंने आरक्षण को खत्म करने के कांग्रेस के आरोपों को तथ्यहीन और आधारहीन बताया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस मामले में झूठ फैला रही है।

                                                          APRIL 30, 2024 / 10:39 AM IST

                                                          Lok sabha Chunav 2024 Live: कांग्रेस प्रत्याशी मनीष तिवारी मॉर्निंग वॉक के दौरान लोगों से की मुलाकात

                                                          चंडीगढ़ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार मनीष तिवारी ने सुखना लेक पर मॉर्निंग वॉक के दौरान लोगों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे लोगों से बहुत प्यार और स्नेह मिल रहा है। चंडीगढ़ में फिटनेस की संस्कृति है और मैं इसमें भाग लेने और इसे बढ़ावा देने के लिए यहां आया हूं। उन्होंने कहा कि 4 जून 2024 को सत्ता परिवर्तन होगा और INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी। बता दें कि भाजपा ने चंडीगढ़ से संजय टंडन को मैदान में उतारा है। यहां 1 जून को मतदान होंगे।

                                                            APRIL 30, 2024 / 10:00 AM IST

                                                            Lok Sabha Election 2024 Live: BSP ने 3 और उम्मीदवारों का किया ऐलान

                                                            बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने मौजूदा लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश से तीन उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। इसमें अमेठी संसदीय सीट से पार्टी ने प्रत्याशी का नाम बदल दिया है। पार्टी ने नन्हे सिंह चौहान को अमेठी से मैदान में उतारा है। वहीं प्रतापगढ़ लोकसभा सीट से प्रथमेश मिश्रा को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। इसके साथ ही पार्टी ने रवि प्रकाश कुशवाहा को झांसी ससंदीय क्षेत्र अपना उम्मीदवार बनाया है।

                                                              APRIL 30, 2024 / 9:41 AM IST

                                                              Lok Sabha Election 2024 Live: औरंगाबाद में 37 उम्मीदवार, शिवसेना गुट और AIMIM आमने-सामने हैं

                                                              महाराष्ट्र के औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र से कुल 37 उम्मीदवार मैदान में हैं। जहां शिवसेना और AIMIM के दो गुटों के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। एक चुनाव अधिकारी ने बताया कि 44 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन फॉर्म जमा किया था। नामांकन वापस लेने के आखिरी दिन 7 लोग चुनावी दौड़ से बाहर हो गए। बता दें कि लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में औरंगाबाद सीट पर 13 मई को मतदान होगा।

                                                                APRIL 30, 2024 / 9:20 AM IST

                                                                Lok sabha Chunav 2024 Live: बंगाल में 57 उम्मीदवारों में 13 करोड़पति

                                                                लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई को होगी। पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण में 4 लोकसभा क्षेत्रों में वोटिंग होगी। इसमें करीब 57 उम्मीदवार है। इनमें 23 फीसदी करोड़पति हैं। इनकी औसत संपत्ति 1.84 करोड़ रुपये हैं। इस बात की जानकारी प्रत्याशियों के हलफनामे से मिली है। 13 करोड़पति उम्मीदवारों में से तीन तृणमूल कांग्रेस (TMC) और निर्दलीय है। वहीं कांग्रेस और ऑल इंडिया सेक्युलर फ्रंट के दो – दो उम्मीदवार हैं।

                                                                  APRIL 30, 2024 / 9:00 AM IST

                                                                  Lok sabha Chunav 2024 Live: भड़काऊ बयान देने पर सपा प्रत्याशी जियाउर रहमान बर्क पर केस दर्ज

                                                                  उत्तर प्रदेश के संभल में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी जियाउर्रहमान बर्क का विवादिय बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने अतीक अहमद और शहाबुद्दीन को अपना आदर्श बताया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि उनकी क़ुर्बानी को बेकार नहीं होने देना है और भाजपा का सफ़ाया कर देना है। सपा प्रत्याशी ने ये बयान संभल में आयोजित एक नुक्कड़ सभा में दिया जो अब वायरल हो रहा है। पुलिस ने अब इस मामले में सपा प्रत्याशी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इसमें 4-5 अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया गया है।

                                                                    APRIL 30, 2024 / 8:46 AM IST

                                                                    Lok sabha Chunav 2024 Live: केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के पास कितनी है संपत्ति

                                                                    केंद्रीय रक्षा मंत्री और लखनऊ लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी राजनाथ सिंह ने भी 29 अप्रैल को नामांकन दाखिल कर दिया है। राजनाथ सिंह लगातार तीसरी बार लखनऊ सीट से बीजेपी के उम्मीदवार के तौर पर सियासी मैदान में उतरे हैं। हलफनामे के अनुसार सिंह के पास 75,000 रुपये और उनकी पत्नी के पास 45,000 रुपये कैश हैं। राजनाथ सिंह और उनकी पत्नी की चल संपत्ति की कुल कीमत 4.02 करोड़ रुपये से ज्यादा है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट

                                                                      APRIL 30, 2024 / 8:42 AM IST

                                                                      Lok sabha Chunav 2024 Live: बाहरी मणिपुर में 6 केंद्रों पर दोबारा मतदान

                                                                      लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान हो चुके हैं। पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल और दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को हुआ। लेकिन, बाहरी मणिपुर लोकसभा क्षेत्र में दोबारा वोट डाले जाएंगे। इस क्षेत्र के 6 मतदान केंद्रों पर आज (30 अप्रैल) को दोबारा वोटिंग हो रही है। 26 अप्रैल को हुए मतदान में यहां हिंसा की खबरें सामने आई थी। ऐसे में चुनाव आयोग ने मतदान कैंसिल कर दिया था।

                                                                        APRIL 30, 2024 / 8:39 AM IST

                                                                        Lok sabha Chunav 2024 Live: पीएम मोदी आज महाराष्ट्र के लातूर में करेंगे रैली

                                                                        देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (30 अप्रैल) महाराष्ट्र के लातूर में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। राज्य बीजेपी नेता किरण पाटिल ने कहा कि महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीस और अजीत पवार इस दौरान मौजूद रहेंगे। यह रैली दोपहर 12.30 बजे से होगी। बता दें कि लातूर में कांग्रेस के शिवाजी कालगे का मुकाबला बीजेपी के मौजूदा सांसद सुधाकर श्रंगारे से है।

                                                                          APRIL 30, 2024 / 8:38 AM IST

                                                                          नमस्कार

                                                                          मनीकंट्रोल हिंदी के Live ब्लॉग में आपका स्वागत है। लोकसभा चुनाव से जुड़े पल-पल अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहिए...