Lok Sabha Elections 2024 Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों तूफानी चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के माढ़ा में एक विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जो 60 सालों में नहीं हुआ, बीजेपी ने 10 सालों में करके दिखाया है। इस बीच, मंगलवार को JDS ने कई महिलाओं का यौन उत्पीड़न करने के आरोपों का सामना कर रहे सांसद प्रज्वल रेवन्ना को निलंबित कर दिया। वहीं, बीजेपी उम्मीदवार बांसुरी स्वराज और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने नामांकन दाखिल कर दिया है
Lok Sabha Election 2024 Highlights: लोकसभा चुनाव 2024 की सरगर्मियों के बीच देश के 14 राज्यों में मतदान पूरे हो चुके हैं। कई प्रदेशों में मतदान अभी चल रहे हैं। धुआंधार चुनाव प्रचार का दौर भी जारी है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (30 अप्रैल 2024) महाराष्ट्र के माढ़ा में एक रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि 60 सालों में जो काम कांग्रेस नहीं कर पाई। उसे हमने 10 साल में क
Lok Sabha Election 2024 Highlights: लोकसभा चुनाव 2024 की सरगर्मियों के बीच देश के 14 राज्यों में मतदान पूरे हो चुके हैं। कई प्रदेशों में मतदान अभी चल रहे हैं। धुआंधार चुनाव प्रचार का दौर भी जारी है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (30 अप्रैल 2024) महाराष्ट्र के माढ़ा में एक रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि 60 सालों में जो काम कांग्रेस नहीं कर पाई। उसे हमने 10 साल में करके दिखा दिया है। कांग्रेस ने केवल गरीबी की बात की है। गरीबी हटाओ का नारा दिया है। हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है। मेरा हर पल आपकी सेवा के लिए समर्पित है। जनता ने वोट देकर हमें जिम्मेदारी सौंपी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को कांग्रेस पर आरोप लगाया कि केंद्र की सत्ता में आने पर वह 55 प्रतिशत विरासत टैक्स लगा देगी। पीएम मोदी ने कहा कि जब पूरा विश्व आर्थिक रूप से प्रगति कर रहा था, भारत पूर्ववर्ती UPA सरकार के तहत नीतिगत पंगुता से ग्रसित था। तेलंगाना के मेडक जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए PM मोदी ने आरोप लगाया कि राज्य की कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार के जरिए धन एकत्र कर रही और उसे दिल्ली भेज रही है।केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुवाहाटी में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
तीसरे चरण के मतदान से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने असम की राजधानी गुवाहटी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर बात करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। अमित शाह ने मीडिया को बताया कि लोकसभा चुनाव के दो चरणों के बाद भाजपा और साथी पार्टी मिलकर 100 सीटों से अधिक जीत चुके हैं। उन्होंने आगे कहा कि जनता के आशीर्वाद से उनकी पार्टी 400 के लक्ष्य को पार कर लेगी। इसी के साथ जेडीएस नेता प्रज्ज्वल रेवन्ना मामले में भी उन्होंने पार्टी का रुख स्पष्ट करते हुए बताया कि भाजपा देश की मातृशक्ति के साथ है।
गृह मंत्री शाह का बंगाल और गुजरात दौरा
गृह मंत्री अमित शाह असम के बाद शाह का पश्चिम बंगाल आने का कार्यक्रम है। शाह पूर्वी बर्धमान लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार करेंगे। बिष्णुपुर फुटबॉल ग्राउंड में शाह दोपहर करीब 12 बजे से जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा शाह अहमदाबाद के नरोडा गांव पंचायत ऑफिस में जनसभा करेंगे। भाजपा के मुताबिक सभा की शुरुआत रात करीब 7.30 बजे से होगी।
मणिपुर में में फिर से हो रहें हैं मतदान
चुनाव आयोग ने मणिपुर की बाहरी मणिपुर लोकसभा सीट के 6 मतदान केंद्रों में दोबारा मतदान कराने का फैसला किया है। इन सभी केंद्रों पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान हुआ था। लेकिन हिंसा की वजह से चुनाव आयोग ने 26 अप्रैल के मतदान को अमान्य करार दिया है। अब यहां 30 अप्रैल यानी आज 6 मतदान केंद्रो पर दोबारा मतदान जारी हैं। सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुके हैं, जो कि शाम 4 बजे तक वोट डाले जाएंगे। तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होना है और चुनाव आयोग के पास दोबारा मतदान कराने के लिए समय भी है।