Rajnath Singh Wealth: एक रिवॉल्वर, एक दुनाली, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पास नहीं कोई गाड़ी, लेकिन 3.11 करोड़ रुपए से ज्यादा की है संपत्ति

Lok Sabha Election 2024: हलफनामे के अनुसार केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) के पास कोई गाड़ी नहीं है, लेकिन उनके पास एक रिवॉल्वर (खरीद मूल्य 10,000 रुपए) और एक दुनाली बंदूक (10,000 रुपए की खरीद कीमत) है। इसके अनुसार उनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला भी नहीं चल रहा है

अपडेटेड Apr 30, 2024 पर 6:15 AM
Story continues below Advertisement
Rajnath Singh Wealth: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पास नहीं कोई गाड़ी, लेकिन 3.11 करोड़ रुपए से ज्यादा की है संपत्ति

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के निवर्तमान सांसद और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। सिंह लखनऊ लोकसभा क्षेत्र से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट से कभी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भी लोकसभा पहुंचे थे। नामांकन के समय दिए गए शपथपत्र के अनुसार, राजनाथ फेसबुक, इंस्टाग्राम, X और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया मंच के सक्रिय यूजर हैं और उनकी एक वेबसाइट भी है। हलफनामे के अनुसार सिंह के पास 75,000 रुपए और उनकी पत्नी के पास 45,000 रुपए कैश हैं। राजनाथ सिंह और उनकी पत्नी की चल संपत्ति की कुल कीमत 4.02 करोड़ रुपए से ज्यादा है।

हलफनामे के अनुसार केंद्रीय मंत्री के पास कोई गाड़ी नहीं है, लेकिन उनके पास एक रिवॉल्वर (खरीद मूल्य 10,000 रुपए) और एक दुनाली बंदूक (10,000 रुपए की खरीद कीमत) है। इसके अनुसार उनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला भी नहीं चल रहा है।

राजनाथ सिंह के पास कितनी जमीन?


इसमें कहा गया कि राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) के पास 3.11 करोड़ रुपए से ज्यादा की चल संपत्ति है और उनकी पत्नी के पास 90.71 लाख रुपए की चल संपत्ति के अलावा 52.50 लाख रुपए मूल्य का 750 ग्राम सोना और 9.37 लाख रुपए से ज्यादा कीमत की 12.50 किलोग्राम चांदी है।

इसके अनुसार सिंह के पास चंदौली जिले के पांच गांवों में 1.47 करोड़ रुपए की कृषि भूमि, लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में 1.87 करोड़ रुपए के घर के रूप में अचल संपत्ति है और पत्नी के पास कोई अचल संपत्ति नहीं है।

कोई देनदारी नहीं

चुनावी हलफनामे के अनुसार राजनाथ सिंह पर कोई देनदारी नहीं है। सिंह ने 1971 में गोरखपुर यूनिवर्सिटी से MSc की है।

साल 2019 के लोकसभा चुनाव में सिंह ने समाजवादी पार्टी की पूनम सिन्हा और 2014 में कांग्रेस उम्मीदवार रीता बहुगुणा जोशी को हराया था। साल 2014 में लखनऊ से अपना पहला चुनाव लड़ने से पहले सिंह ने 2009 में गाजियाबाद से लोकसभा चुनाव जीता था।

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के पांचवें चरण के तहत लखनऊ में 20 मई को मतदान होगा, जहां से समाजवादी पार्टी ने रविदास मेहरोत्रा (लखनऊ मध्य से विधायक) को मैदान में उतारा है।

MoneyControl News

MoneyControl News

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।