Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News MAY 22, 2024 / 7:05 PM IST

Lok Sabha Chunav 2024 Highlights: "पाकिस्तान के 'हमदर्द' कांग्रेस-सपा अब भारत को डराने में जुटे हुए हैं", I.N.D.I.A. गठबंधन पर बरसे पीएम मोदी

Lok Sabha Election 2024 Highlights: उत्तर प्रदेश के बस्ती में एक सार्वजनिक सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश में 5 चरण के चुनाव हो चुके हैं और इन 5 चरणों के चुनाव ने ही देश में तीसरी बार मोदी सरकार पक्की कर दी है। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस कहती है कि पाकिस्तान के पास एटम बम है, PoK को छोड़ दो। मैं कांग्रेस वालों से कहना चाहता हूं कि आपको डरना है, तो डरिए। हम बीजेपी वाले एटम बम से नहीं डरते, PoK भारत का है, रहेगा और हम उसे लेकर रहेंगे

Lok Sabha Chunav 2024 Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) पर पाकिस्तान का 'हमदर्द' होने का आरोप लगाते हुए बुधवार (22 मई) को कहा कि पड़ोसी मुल्क तो पस्त पड़ गया है। लेकिन इन दोनों विपक्षी दलों के लोग उसके पास 'एटम बम' होने की बात कहकर भारत को डरा रहे हैं। पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि घोर साम्प्रदायिकता, जातिवाद और परिव

Lok Sabha Elections 2024 LIVE: लोकसभा चुनाव का आगाज 19 अप्रैल से हो चुका है
Lok Sabha Elections 2024 LIVE: लोकसभा चुनाव का आगाज 19 अप्रैल से हो चुका है
MAY 22, 2024 / 6:17 PM IST

Lok Sabha Chunav 2024 Live: नॉर्थ ब्लॉक स्थित गृह मंत्रालय को बम से उड़ाने की धमकी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक स्थित केंद्रीय गृह मंत्रालय के कार्यालय को बुधवार (22 मई) को एक बम धमकी भरा ई-मेल मिला। दमकल की दो गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां आई अलर्ट पर हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, धमकी बुधवार को करीब साढ़े तीन बजे मिली। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, नई दिल्ली इलाके के नॉर्थ ब्लॉक स्थित पुलिस कंट्रोल रूम को बम की धमकी वाला एक मेल मिला था। मौके पर दमकल की दो गाड़ियां भेजी गई हैं। फिलहाल, जांच जारी है।

    MAY 22, 2024 / 5:56 PM IST


    Lok Sabha Chunav 2024 Live: पुणे पोर्श मामले में राहुल गांधी का निशाना

    कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने हरियाणा में एक चुनावी रैली के दौरान कहा, "पुणे में 17 साल का बच्चा शराब पीकर पोर्श गाड़ी चलाता है, 2 लोगों को मार देता है और उससे कहा जाता है कि निबंध लिखो। अगर वह निबंध लिखेगा तो बस ड्राइवर, ट्रक ड्राइवर, टेम्पो ड्राइवर से भी निबंध लिखाओ..."

      MAY 22, 2024 / 5:21 PM IST

      Lok Sabha Chunav 2024 Live: बंगाल में 2010 के बाद जारी OBC सर्टिफिकेट रद्द

      एक बड़े फैसले में कलकत्ता हाई कोर्ट ने बुधवार (22 मई) को 2010 के बाद से पश्चिम बंगाल में जारी किए गए सभी अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) सर्टिफिकेट को रद्द कर दिया। इस फैसले के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि वह हाई कोर्ट के आदेश को स्वीकार नहीं करेंगी।

        MAY 22, 2024 / 4:32 PM IST

        Lok Sabha Chunav 2024 Live: AAP का आरोप- हरियाणा सरकार ने दिल्ली को यमुना जल की आपूर्ति रोकी

        दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी ने बुधवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आम आदमी पार्टी (AAP) को निशाना बनाने के लिए एक ''नयी साजिश'' रची है और हरियाणा सरकार के माध्यम से उसने राष्ट्रीय राजधानी में पानी की आपूर्ति रोक दी है।

        BJP की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आतिशी के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ''लोकसभा चुनावों में अपनी हार के डर से 'आप' एक नया झूठ लेकर आई है। जब हमने सोमवार को जल आपूर्ति संकट का मुद्दा उठाया तो मंत्री ने एक शब्द भी नहीं बोला और अब वह भाजपा पर आरोप लगा रही हैं।''

          MAY 22, 2024 / 4:05 PM IST

          Lok Sabha Chunav 2024 Live: इस बार दोनों 'शहजादे' भाजपा को 'शह' देंगे और जनता 'मात' देगी: अखिलेश यादव

          समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत भाजपा नेताओं की ‘शहजादे’ वाली टिप्पणी पर पलटवार करते हुए बुधवार को कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और सपा के दोनों शहजादे भाजपा को 'शह' देंगे और जनता 'मात' देगी।

          यादव ने आजमगढ़ से सपा उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव के समर्थन में आयोजित एक चुनावी जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी और अन्य भाजपा नेताओं द्वारा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और उन्हें 'शहजादे' कहकर तंज किए जाने का जवाब दिया।

          उन्होंने कहा, "कांग्रेस पार्टी और हम लोगों को शहजादे शहजादे कहा जा रहा है। इस बार देखना दोनों शहजादे मिलकर ऐसी शह देंगे और जनता ऐसी मात देगी कि इनका पता नहीं लगेगा (कि कहां गए)। इस बार शहजादे शह देने वाले हैं और जनता मात देने वाली है।"

            MAY 22, 2024 / 3:34 PM IST


            Lok Sabha Chunav 2024 Live: 'INDI गठबंधन घोर परिवारवादी हैं'

            उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा, "INDI गठबंधन में तीन भयंकर बीमारियां हैं, जिससे देश को सावधान रहना जरूरी है। INDI गठबंधन वालों की सबसे बड़ी बीमारी है कि ये लोग घोर साम्प्रदायिक हैं, ये घोर जातिवादी हैं और ये घोर परिवारवादीहैं। ये तीनों बीमारियां देश के लिए कैंसर से भी ज्यादा विनाशक बन सकती है।"

              MAY 22, 2024 / 3:19 PM IST

              Lok Sabha Chunav 2024 Live: पूर्वी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं का स्थानीय मुद्दों पर जोर

              लोकसभा चुनाव में राजनीतिक दल राष्ट्रीय स्तर पर भले ही कोई विमर्श गढ़ चुनावी बिसात पर एक दूसरे को मात देने का प्रयास करें लेकिन राष्ट्रीय राजधानी की पूर्वी दिल्ली संसदीय सीट के मतदाताओं के लिए पार्किंग स्थलों की कमी, बड़ी संख्या में अनधिकृत कॉलोनियों के कारण होने वाली तमाम परेशानियां तथा गाजीपुर लैंडफिल साइट से फैलते प्रदूषण जैसे मुद्दे ही प्रमुख हैं।

              कुछ इलाकों में अपराध और जल जमाव की समस्या सहित कुछ अन्य बुनियादी समस्याएं भी मतदाताओं के लिए चिंता का विषय हैं लेकिन यह तो चार जून को पता चलेगा कि इन स्थानीय मुद्दों ने चुनाव में क्या असर दिखाया और उम्मीदवारों की राजनीतिक किस्मत का फैसला करने में इनकी कितनी भूमिका रही।

              पूर्वी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में 21,20,584 मतदाता हैं और यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार हर्ष मल्होत्रा और आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार कुलदीप कुमार के बीच मुकाबला है। यहां छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा और नतीजे चार जून को आएंगे। क्षेत्र के मतदाताओं के बीच लोकसभा चुनाव से जुड़े मुद्दों के बारे में चर्चा करने पर अधिकांश का जोर स्थानीय मुद्दों पर दिखा।

                MAY 22, 2024 / 2:51 PM IST

                Lok Sabha Chunav 2024 Live: घाटकोपर में होर्डिंग गिरने की घटना में मृतकों की संख्या 17 हुई

                मुंबई के घाटकोपर इलाके में 13 मई को होर्डिंग गिरने की घटना में मरने वालों की संख्या 17 हो गई है। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने बताया कि होर्डिंग गिरने की घटना में घायल हुए राजू सोनावणे (52) की 19 मई को केईएम अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। होर्डिंग गिरने की घटना में 75 लोग घायल भी हुए थे।

                  MAY 22, 2024 / 2:26 PM IST

                  Lok Sabha Chunav 2024 Live Updates: 'अग्निवीर योजना को उठाकर हम कूड़ेदान में फेंक देंगे'

                  हरियाणा के महेंद्रगढ़ में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "पीएम मोदी ने पहली बार हिंदुस्तान के जवानों को मजदूर में बदल दिया है... दो तरीके के शहीद होंगे। एक सामान्य जवान या अफसर जिसके परिवार को पेंशन मिलेगी, शहीद का दर्जा मिलेगा... दूसरा गरीब घर का बेटा जिसको अग्निवीर नाम दिया है... सेना इसे(अग्निवीर योजना) नहीं चाहती... INDIA की सरकार आएगी, अग्निवीर योजना को उठाकर हम कूड़ेदान में फेंक देंगे... अगर हरियाणा का युवा शहीद होगा, चाहे वो कोई भी हो, एक ही तरीके के शहीद होंगे... हिंदुस्तान की सरकार सबकी रक्षा करेगी..."

                    MAY 22, 2024 / 1:56 PM IST

                    Lok Sabha Chunav 2024 Live: 'भारत का लगातार बढ़ रहा कद'

                    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "भारत आज दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। आज भारत का कद बढ़ा है, सम्मान बढ़ा है। भारत अब वैश्विक मंचों पर बोलता है, तो दुनिया सुनती है। भारत फैसले लेता है, तो दुनिया साथ चलती है।"

                    पीएम मोदी ने कहा कि मोदी ने कहा, "इस देश में बहुत लोग हैं- जिन्हें अपने बेटे का जन्मदिन याद नहीं है, अपनी शादी की तारीख याद नहीं है, लेकिन इस देश के बच्चे-बच्चे को पता है 22 जनवरी, 2024 मैं 22 जनवरी बोलता हूं और देश बोल पड़ता है- जय श्री राम...उस ऐतिहासिक दिन मैंने कहा था राम से राष्ट्र और विरासत से विकास, आध्यात्म से आधुनिकता, आज देश इसी मंत्र पर आगे बढ़ रहा है।"

                      MAY 22, 2024 / 1:44 PM IST


                      Lok Sabha Chunav 2024 Live: 'कांग्रेस के शहजादे राम मंदिर पर बाबरी ताला लगाना चाहते हैं'

                      यूपी के बस्ती में एक सार्वजनिक सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कांग्रेस के शहजादे (राहुल गांधी) तो राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला पलटना चाहते हैं। ये राम मंदिर पर बाबरी ताला लगाने का सपना देख रहे हैं। ये रामलला को फिर से टेंट में भेजना चाहते हैं।"

                        MAY 22, 2024 / 1:28 PM IST

                        Lok Sabha Chunav 2024 Live: पीएम मोदी ने तीसरी बार किया बहुमत का दावा

                        उत्तर प्रदेश के बस्ती में एक सार्वजनिक सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "देश में 5 चरण के चुनाव हो चुके हैं और इन 5 चरणों के चुनाव ने ही देश में तीसरी बार मोदी सरकार पक्की कर दी है।"

                          MAY 22, 2024 / 1:11 PM IST

                          Lok Sabha Chunav 2024 Live: केंद्रीय मंत्री ने किया 340-350 सीटें मिलने का दावा

                          केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, "मुझे लगता है कि हमें 340-350 सीटें मिल रही हैं...मुझे बताया गया है कि उत्तर प्रदेश में हमें 6-8 सीटों का फायदा हो रहा है। हम आंध्र प्रदेश और तेलंगाना जैसी जगहों पर भी बढ़त हासिल कर रहे हैं...दिल्ली में हमें सभी 7 सीटें मिलेंगी..."

                            MAY 22, 2024 / 1:00 PM IST

                            Lok Sabha Chunav 2024 Live: हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से झटका, अंतरिम जमानत की मांग वाली याचिका खारिज

                            झारखंड के पूर्व मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। शीर्ष अदालत ने सोरेन की अंतरिम जमानत की मांग वाली याचिका खारिज कर दी है। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार (22 मई) को JMM नेता हेमंत सोरेन द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा उनकी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया। मामले की योग्यता के बारे में अदालत की आपत्तियों के बाद सोरेन की कानूनी टीम ने याचिका वापस ले ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को चुनाव प्रचार के लिए मिले बेल के आधार पर सोरेन ने भी लोकसभा इलेक्शन के प्रचार के लिए अंतरिम जमानत की मांग की थी।

                              MAY 22, 2024 / 12:41 PM IST

                              Lok Sabha Chunav 2024 Live: 'सरकार बनाम जनता का चुनाव है'

                              प्रयागराज लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार उज्ज्वल रमन सिंह ने कहा, "हमारी तैयारी पूरी है...जिस तरह से अपार जनसमर्थन मिल रहा है, मुझे विश्वास है कि परिवर्तन की बयार बह रही है और अच्छे नतीजे आएंगे...यह डबल इंजन की सरकार बनाम जनता का चुनाव है..."

                                MAY 22, 2024 / 12:17 PM IST

                                Lok Sabha Chunav 2024 Live: दिल्ली में अरविंद केजरीवाल कांग्रेस के लिए करेंगे मतदान, तो राहुल गांधी AAP को देंगे वोट

                                आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने इस लोकसभा चुनाव में अपनी पहली जनसभा में कहा कि जब राष्ट्रीय राजधानी में चुनाव होंगे तो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कांग्रेस के लिए मतदान करेंगे। जबकि राहुल गांधी आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रत्याशी को वोट देंगे। ब्रिटेन से आंख की सर्जरी कराके भारत लौटने के बाद राघव चड्ढा ने पहली बार जनसभा को संबोधित किया। दक्षिण दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में अपनी पार्टी के उम्मीदवार सहीराम पहलवान के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए चड्ढा ने कहा, "मैं यहां अपने भाई का समर्थन करने आया हूं, सिर्फ इसलिए नहीं कि वह एक अच्छे इंसान हैं, बल्कि इसलिए भी कि यह चुनाव देश और संविधान को बचाने के लिए है।"

                                  MAY 22, 2024 / 11:59 AM IST

                                  Lok Sabha Chunav 2024 Live: CM अरविंद केजरीवाल को धमकी भरे मैसेज लिखने वाला बैंकर गिरफ्तार

                                  दिल्ली पुलिस ने आज (22 मई) दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को धमकी भरे मैसेज लिखने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम अंकित गोयल बताया जा रहा है। आरोपी ने दिल्ली मेट्रो में सीएम केजरीवाल के लिए धमकी भरे मैसेज लिखे थे। आरोपी बरेली का रहने वाला बताया जा रहा है। वो एक नामी बैंक में काम करता है।

                                    MAY 22, 2024 / 11:40 AM IST

                                    Lok Sabha Chunav 2024 Live: भाजपा 400 के लक्ष्य की ओर बढ़ रही है – सीएम योगी आदित्यनाथ

                                    उत्तर प्रदेश के जौनपुर में राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब तो समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की स्थिति ये है कि जब वे सत्ता से कोसों दूर है तब वे अपने नेता का सम्मान नहीं कर पा रहे हैं। रोज भगदड़, रोज अराजकता, रोज मारपीट हो रही है। जब ये सत्ता में रहे होंगे तब इन्होंने उत्तर प्रदेश की जनता का खून कैसे चूसा होगा, कैसे शोषण किया होगा। ये किसी से छिपा नहीं है। लोकसभा चुनाव के पांच चरणों के जरिए भाजपा 400 पार के लक्ष्य को हासिल करने के लिए तेजी से आगे बढ़ रही है।

                                      MAY 22, 2024 / 11:19 AM IST

                                      Lok Sabha Chunav 2024 Live: BJP ने पवन सिंह को किया बर्खास्त

                                      भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने भोजपुरी गायक और अभिनेता पवन सिंह को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। पवन सिंह NDA के प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ बिहार की काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में उतर गए हैं। पढ़िए पूरी रिपोर्ट

                                        MAY 22, 2024 / 11:00 AM IST

                                        Lok Sabha Chunav 2024 Live: कोई सगा नहीं, जिसे अरविंद केजरीवाल ने ठगा नहीं – शिवराज सिंह चौहान

                                        दिल्ली में मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोई सगा नहीं, जिसे अरविंद केजरीवाल ने ठगा नहीं। जो दूसरों को ठगे वो ठग लेकिन जो अपनों को ठगे वो 'महाठग' होता है। नेताओं की एक सीरीज है। जिन्हें अरविंद केजरीवाल ने धोखा दिया है। कुमार विश्वास के साथ क्या किया?... अब स्वाति मालीवाल का नंबर है। वे (अरविंद केजरीवाल) स्वाति मालीवाल पर बोल क्यों नहीं रहे?...घोटालों की चाभी क्या विभव कुमार के पास है।

                                          MAY 22, 2024 / 10:40 AM IST

                                          Lok Sabha Chunav 2024 Live: केजरीवाल कांग्रेस को वोट देंगे – राघव चड्ढा

                                          विदेश से आंख का इलाज कराकर दिल्ली लौटे आप सांसद राघव चड्ढा भी सियासी मैदान में ताल ठोक रहे हैं। दिल्ली में 21 मई को उन्होंने कांग्रेस और आप की संयुक्त रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमाकर निशाना साधा। चड्ढ़ा ने कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल कांग्रेस के लिए वोट करेंगे। वहीं राहुल गांधी आम आदमी पार्टी के लिए मतदान करेंगे। पार्टी ने दक्षिण दिल्ली में सहीराम पहलवान के समर्थन में एक चुनावी रैली का आयोजन किया था।

                                            MAY 22, 2024 / 10:22 AM IST

                                            Lok Sabha Chunav 2024 Live Updates: आंध्र प्रदेश में विधायक ने तोड़ी ईवीएम

                                            आंध्र प्रदेश में YSR पार्टी के विधायक ने पोलिंग बूथ के अंदर EVM तोड़ने की घटना सामने आई है। यह पूरी घटना CCTV में रिकॉर्ड हुई। इसके बाद चुनाव आयोग (EC) ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए पुलिस को कार्रवाई करने के लिए कहा है।

                                              MAY 22, 2024 / 10:00 AM IST

                                              Lok Sabha Chunav 2024 Live Updates: ओडिशा में 4 विधायकों को कारण बताओ नोटिश जारी

                                              ओडिशा में चार विधायक BJD से BJP में शामिल हो गए हैं। ऐसे में राज्य की विधानसभा की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इस नोटिस में विधायकों को 27 मई तक जवाब देने को कहा गया है।

                                                MAY 22, 2024 / 9:40 AM IST

                                                Lok Sabha Chunav 2024 Live Updates: केंद्र में और ओडिशा में बीजेपी की सरकार बनेगी – गिरिराज सिंह

                                                केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि एक बात साफ है कि केंद्र में फिर से बीजेपी सरकार बनेगी। वहीं ओडिशा में हो रहे विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी की सरकार बनेगी। इसमें ओडिशा के लोगों की अहम भूमिका होगी। बता दें कि ओडिशा में विधानसभा के चुनाव भी हुए हैं।

                                                  MAY 22, 2024 / 9:23 AM IST

                                                  Lok Sabha Chunav 2024 Live: सीएम योगी और जेपी नड्डा ओडिशा में करेंगे रैली

                                                  बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल में ओडिशा में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। छठे चरण मे 25 मई को लोकसभा के मतदान होंगे।

                                                    MAY 22, 2024 / 8:59 AM IST

                                                    Lok Sabha Chunav 2024 Live: 3 जिलों के बीच में राहुल गांधी की हो रही है रैली

                                                    हरियाणा के चरखी दादरी में होने वाली कांग्रेस की रैली को काफी अहम माना जा रहा है। कहा जा रहा है कि राहुल गांधी की रैली के बाद कांग्रेस में गुटबाजी पर विराम लगेगा। भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के तहत तीनों जिलों के बीच में पड़ने वाले चरखी दादरी में रैली का आयोजन किया जा रहा है। ताकि गर्मी के मौसम में लोगों को अधिक दूरी तय ना करना पड़े और अच्छी-खासी भीड़ पहुंच सके।

                                                      MAY 22, 2024 / 8:47 AM IST

                                                      Lok Sabha Chunav 2024 Live: चरखी दादरी में आज राहुल गांधी की जनसभा

                                                      हरियाणा के चरखी दादरी में बुधवार (22 मई) को राहुल गांधी चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेता भी यहां पहुंचेगे। भिवानी महेंद्रगढ़ सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राव दान सिंह के लिए वो वोट की अपील करेंगे। बता दें कि लोकसभा क्षेत्र के महेंद्रगढ़ में भाजपा ने भी 23 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा रखी है। यहां से कांग्रेस के राव दान सिंह और भाजपा के चौधरी धर्मबीर सिंह के बीच मुकाबला है।

                                                        MAY 22, 2024 / 8:42 AM IST

                                                        Lok Sabha Chunav 2024 Live: दिल्ली के द्वारका में पीएम मोदी की रैली

                                                        पीएम मोदी उत्तर प्रदेश में दो रैलियों को संबोधित करने के बाद देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक चुनावी जनसभी को संबोधित करेंगे। आज (22 मई) शाम 6 बजे दिल्ली के द्वारका सेक्टर-14 के डीडीए पार्क में रैली करेंगे। इसके लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर दी है। बता दें कि दिल्ली में सभी 7 लोकसभा सीटों पर 25 मई को मतदान होंगे।

                                                          MAY 22, 2024 / 8:41 AM IST

                                                          Lok Sabha Chunav 2024 Live: पीएम मोदी UP में करेंगे दो रैली

                                                          देषश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (22 मई) उत्तर प्रदेश के बस्ती और श्रीवास्ती जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। इस चुनावी रैली में बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना जताई जा रही है। इन जिलों में 25 मई को मतदान होना है। बस्ती में प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। जिले में नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया गया है।

                                                            MAY 22, 2024 / 8:40 AM IST

                                                            नमस्कार

                                                            मनीकंट्रोल हिंदी के Live ब्लॉग में आपका स्वागत है।