Lok Sabha Election 2024 Highlights: उत्तर प्रदेश के बस्ती में एक सार्वजनिक सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश में 5 चरण के चुनाव हो चुके हैं और इन 5 चरणों के चुनाव ने ही देश में तीसरी बार मोदी सरकार पक्की कर दी है। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस कहती है कि पाकिस्तान के पास एटम बम है, PoK को छोड़ दो। मैं कांग्रेस वालों से कहना चाहता हूं कि आपको डरना है, तो डरिए। हम बीजेपी वाले एटम बम से नहीं डरते, PoK भारत का है, रहेगा और हम उसे लेकर रहेंगे
Lok Sabha Chunav 2024 Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) पर पाकिस्तान का 'हमदर्द' होने का आरोप लगाते हुए बुधवार (22 मई) को कहा कि पड़ोसी मुल्क तो पस्त पड़ गया है। लेकिन इन दोनों विपक्षी दलों के लोग उसके पास 'एटम बम' होने की बात कहकर भारत को डरा रहे हैं। पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि घोर साम्प्रदायिकता, जातिवाद और परिव
Lok Sabha Chunav 2024 Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) पर पाकिस्तान का 'हमदर्द' होने का आरोप लगाते हुए बुधवार (22 मई) को कहा कि पड़ोसी मुल्क तो पस्त पड़ गया है। लेकिन इन दोनों विपक्षी दलों के लोग उसके पास 'एटम बम' होने की बात कहकर भारत को डरा रहे हैं। पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि घोर साम्प्रदायिकता, जातिवाद और परिवारवाद की 'विनाशकारी' बीमारियों से घिरी कांग्रेस और सपा 'प्रधानमंत्री आवास योजना', 'जनधन बैंक खातों' और 'हर घर नल से जल' और बिजली पहुंचाने के मौजूदा BJP नीत सरकार के फैसलों को पलटने के लिये वोट मांग रही हैं।
प्रधानमंत्री ने बस्ती और श्रावस्ती जिलों में बस्ती, संत कबीर नगर, डुमरियागंज और श्रावस्ती लोकसभा सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए सपा और कांग्रेस पर जमकर प्रहार किये। उन्होंने कहा, ''आतंक का सरपरस्त देश जो हमें आंखें दिखाता था, आज उसकी हैसियत वैसी हो गई है कि 'ना घर का ना घाट का'। पाकिस्तान तो पस्त पड़ गया है, लेकिन उसके हमदर्द समाजवादी पार्टी और कांग्रेस वाले अब भारत को डराने में जुटे हैं। ये लोग कहते हैं कि पाकिस्तान से डरो क्योंकि उसके पास एटम बम है।''
PM मोदी ने कहा, ''आज भारत में कांग्रेस की कमजोर सरकार नहीं है बल्कि मोदी की मजबूत सरकार है। अगर डरना है तो वे लोग डरें जो मानवता में विश्वास नहीं करते, जो आए दिन खून की नदियां बहाते हैं। भारत किसी को डराना नहीं चाहता लेकिन भारत हमें डराने वालों को कभी बख्शेगा नहीं। भारत आज घर में घुसकर मारता है।'' प्रधानमंत्री ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर आरोप लगाते हुए कहा, ''यह कहते हैं कि मोदी ने जो काम किया है हम उसको पलटने के लिए सत्ता में आएंगे। मोदी के कामों को पलटना ही इनका एजेंडा है।''
उन्होंने आरोप लगाया, "पिछले 10 साल में मोदी ने चार करोड़ गरीबों को पक्के घर दिए। अब सपा-कांग्रेस वाले सब फैसलों को पलटने का निर्णय कर चुके हैं यानी चार करोड़ घरों की जो चाबी है वह आपसे ले लेंगे, मकान छीन लेंगे और अपने वोट बैंक को दे देंगे।"
उन्होंने दावा किया, "इसके अलावा मोदी ने 50 करोड़ से ज्यादा लोगों के जनधन खाते खुलवाए हैं। यह आपके बैंक खाते बंद कर देंगे और उसका पैसा छीन लेंगे। मोदी ने हर गांव में बिजली पहुंचाई। यह आपके घर में बिजली कनेक्शन कटवा कर फिर अंधेरा कर देंगे।"
प्रधानमंत्री ने कटाक्ष करते हुए कहा, ''मोदी घर-घर पानी पहुंचा रहा है। सपा-कांग्रेस वाले आपके घर की पानी की टोटी भी खोल कर ले जाएंगे और इसमें तो इनकी महारत है। क्या आप सपा कांग्रेस को ऐसा करने देंगे? मोदी ने देश हित में जो फैसले लिए वह 'इंडी' (इंडिया) गठबंधन वालों के बस की बात नहीं है। अरे क्या-क्या पलटोगे... क्या-क्या बदलोगे?"
उन्होंने दावा किया, "'इंडी' (इंडिया) गठबंधन में तीन ऐसी भयंकर बीमारियां हैं जो पूरे देश को बर्बाद कर देंगी। उनकी सबसे बड़ी बीमारी यह है कि वे लोग घोर सांप्रदायिक हैं, दूसरी गंभीर बीमारी है कि वे घोर जातिवादी लोग हैं और तीसरी बीमारी है कि वे घोर परिवारवादी हैं। यह तीनों बीमारियां देश के लिए कैंसर से भी ज्यादा विनाशकारी बन सकती हैं।"
PM मोदी ने एक बार फिर आरोप लगाया, "कांग्रेस कहती है कि देश की सम्पत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है। कांग्रेस के लोग जनता की कमाई छीनकर 'जिहाद वाले वोट बैंक' में बांटना चाहते हैं।" प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि 'इंडिया' गठबंधन की सरकार बनी तो संशोधित नागरिकता कानून रद्द कर दिया जाएगा, कश्मीर में अनुच्छेद 370 फिर से लागू कर दिया जाएगा।
उन्होंने दावा किया कि इसका मतलब होगा कि जो आतंकवादी आज जेल में है, उन्हें कांग्रेस के लोग प्रधानमंत्री के घर में बुलाकर बिरयानी खिलाएंगे। श्रावस्ती, बस्ती, संत कबीर नगर और डुमरियागंज सीटों के लिए लोकसभा चुनाव के छठे चरण में आगामी 25 मई को मतदान होगा।