BJP ने पवन सिंह को किया निष्कासित, NDA प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ निर्दलीय लड़ रहे हैं चुनाव

Bihar Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी ने पवन सिंह को सबसे पहले पश्चिम बंगाल के आसनसोल से चुनावी मैदान में उतारा था। उस वक्त पवन सिंह ने बहुत खुशियां मनाई थीं। लेकिन उनके गानों को लेकर बंगाल में हुए विरोध के बाद फिर वह पीछे हट गए

अपडेटेड May 22, 2024 पर 11:13 AM
Story continues below Advertisement
Bihar Lok Sabha Elections 2024: पवन सिंह बीजेपी के कथित दबाव के बावजूद मैदान में डटे हुए हैं

Bihar Lok Sabha Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने भोजपुरी गायक और अभिनेता पवन सिंह को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। पवन सिंह को NDA के आधिकारिक उम्मीदवार के खिलाफ स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए निष्कासित किया गया है। पवन सिंह ने पहले स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में काराकाट लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के अपने फैसले की घोषणा की थी। पवन सिंह NDA के अधिकृत प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ बिहार की काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में उतर गए हैं।

पवन सिंह की मां प्रतिमा देवी ने काराकाट लोकसभा सीट से अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली है। जबकि उनके बेटे बीजेपी के कथित दबाव के बावजूद मैदान में डटे हुए हैं। राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा काराकाट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के उम्मीदवार हैं।

बीजेपी ने पवन सिंह (Pawan Singh) को सबसे पहले पश्चिम बंगाल के आसनसोल से चुनावी मैदान में उतारा था। उस वक्त पवन सिंह ने बहुत खुशियां मनाई थीं। लेकिन उनके गानों को लेकर बंगाल में हुए विरोध के बाद फिर वह पीछे हट गए। सिंह ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल से भारतीय जनता पार्टी का टिकट ठुकराने के बाद काराकाट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने का फैसला किया था।


पवन सिंह ने दाखिल किया नामांकन

निर्वाचन आयोग ने प्रतिमा देवी के नामांकन वापस लेने की पुष्टि की है। उन्होंने 14 मई को निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना पर्चा दाखिल किया था। ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि उनके बेटे को अपना नामांकन खारिज होने का डर था, इसलिए पवन सिंह के कहने पर देवी ने पर्चा दाखिल किया था। इस सीट से नामांकन वापस लेने का शुक्रवार अंतिम दिन था। काराकाट सीट पर 1 जून को मतदान होना है।

ये भी पढ़ें- PM मोदी आज UP के बस्ती और श्रावास्ती में करेंगे रैली, फिर दिल्ली के द्वारका में करेंगे जनसभा

भोजपुरी अभिनेता से नेता बने पवन सिंह ने 9 मई को अपना नामांकन दाखिल किया था, जिससे काराकाट से उनकी उम्मीदवारी को लेकर हफ्तों से चल रही अटकलें खत्म हो गईं। काराकाट में 1 जून को लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में मतदान होगा। पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख कुशवाहा के अलावा महागठबंधन के राजाराम सिंह और AIMIM की प्रियंका चौधरी दक्षिण बिहार सीट से मैदान में हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।