Credit Cards

Lok Sabha Elections 2024 : मुंबई इलेक्शन डे 20 मई को मेट्रो से यात्रा करने पर मिलगी 10% की छूट

Lok Sabha Elections 2024 : महा मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (MMMOCL) ने शुक्रवार को मुंबई में इलेक्शन डे 20 मई को यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए टिकटों पर 10 प्रतिशत की छूट की घोषणा की है। गौरतलब है कि मुंबई की पांच लोकसभा सीटों पर आम चुनाव के अंतिम चरण में 20 मई को मतदान होगा

अपडेटेड May 04, 2024 पर 1:27 PM
Story continues below Advertisement
MMMOCL अंधेरी (पश्चिम) और दहिसर (पूर्व) के बीच मेट्रो लाइन 2ए और दहिसर (पूर्व) और अंधेरी (पूर्व) के बीच लाइन 7 का संचालन करती है

Lok Sabha Elections 2024 : महा मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (The Maha Mumbai Metro Operation Corporation Limited (MMMOCL) ने शुक्रवार को 20 मई को यात्रियों के लिए टिकटों पर 10 प्रतिशत की छूट की घोषणा की। मुंबई के लिए यह इलेक्शन डे है क्योंकि 20 मई को ही शहर में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान होगा। MMMOCL द्वारा जारी एक रिलीज के अनुसार, मेट्रो लाइन 2ए और लाइन 7 पर यात्रा करने वाले यात्री मतदान के दिन 10 प्रतिशत की छूट का लाभ उठा सकते हैं। बता दें कि मुंबई की पांच लोकसभा सीटों (Five Lok Sabha seats in Mumbai) पर आम चुनाव के अंतिम चरण में 20 मई को मतदान होगा।

MMMOCL अंधेरी (पश्चिम) और दहिसर (पूर्व) के बीच मेट्रो लाइन 2ए का संचालन करती है। इसके साथ ही ये दहिसर (पूर्व) और अंधेरी (पूर्व) के बीच लाइन 7 का भी संचालन करती है।

मुंबई मेट्रो में बुजुर्गों, दिव्यांगों और 12वीं तक के स्टुडेंट्स को देना होगा कम किराया, मिलेगा 25% तक डिस्काउंट का फायदा


प्रेस रिलीज में कहा गया है कि यह पहल मेट्रो यात्रियों को अपने नागरिक कर्तव्य को पूरा करने के लिए की गई है। ये पहल मतदाताओं को चुनावों में मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी (systematic voter education and electoral participation (SVEEP) कार्यक्रम के माध्यम से मतदान को बढ़ावा देगी।

इसमें कहा गया है कि मतदान केंद्रों (polling stations) तक यात्रा करने के लिए मुंबई वन कार्ड (Mumbai One cards), पेपर क्यूआर (paper QR) और पेपर टिकट (paper tickets) का उपयोग करने वाले यात्री मतदान के बाद अपनी वापसी यात्रा पर आधार किराए पर 10 प्रतिशत की छूट का लाभ उठा सकते हैं।

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।