Maharashtra Election Exit Poll Highlights: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव 5 चरणों- 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई और 20 मई को हुए। 2019 का लोकसभा चुनाव बीजेपी और शिवसेना ने एक साथ मिलकर लड़ा था। राज्य की कुल 48 लोकसभा सीट्स में से बीजेपी ने 23 सीटें जीती थीं, जबकि शिवसेना ने 18 सीटों पर बाजी मारी थी। इस बार एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना 11-13 सीटें हासिल कर सकती है
Maharashtra Polls Exit Poll Highlights: महाराष्ट्र में एक बार फिर NDA के सिर जीत का सेहरा सजने की उम्मीद है। लेकिन 2019 की तुलना में इस बार बीजेपी और NDA को कुछ सीटों का नुकसान हो सकता है। News18 Exit Poll के मुताबिक, महाराष्ट्र की कुल 48 लोकसभा सीटों में से 20-23 सीटें बीजेपी की झोली में आ सकती हैं। वहीं पूरे एनडीए गठबंधन के पास 32-35 सीट आ सकती हैं। कांग्रेस के हिस्से में केवल 6
Maharashtra Polls Exit Poll Highlights: महाराष्ट्र में एक बार फिर NDA के सिर जीत का सेहरा सजने की उम्मीद है। लेकिन 2019 की तुलना में इस बार बीजेपी और NDA को कुछ सीटों का नुकसान हो सकता है। News18 Exit Poll के मुताबिक, महाराष्ट्र की कुल 48 लोकसभा सीटों में से 20-23 सीटें बीजेपी की झोली में आ सकती हैं। वहीं पूरे एनडीए गठबंधन के पास 32-35 सीट आ सकती हैं। कांग्रेस के हिस्से में केवल 6-9 सीट और पूरे I.N.D.I.A ब्लॉक के पास 15-18 सीट आने की उम्मीद है।
महाराष्ट्र की राजनीति में बीजेपी और कांग्रेस के अलावा शिवसेना, एनसीपी, शिवसेना (UBT) सक्रिय हैं। इस बार के चुनावों में राज्य में NDA के अंदर BJP, शिवसेना और NCP हैं, तो वहीं I.N.D.I.A ब्लॉक के तहत कांग्रेस, शिवसेना (UBT), और NCP–शरदचंद्र पवार एक साथ आए हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि महाराष्ट्र में इस बार के चुनाव में कौन सा गठबंधन बाजी मारता है।
महाराष्ट्र में किस पार्टी को मिल सकती हैं कितनी सीटें
शिवसेना- एकनाथ शिंदे: 11-13
शिवसेना- उद्धव ठाकरे: 3-6
News18 Exit Poll के नतीजे उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर अनुमान हैं।
महाराष्ट्र में 2019 का लोकसभा चुनाव बीजेपी और शिवसेना ने एक साथ मिलकर लड़ा था। राज्य की कुल 48 लोकसभा सीट्स में से बीजेपी ने 23 सीटें जीती थीं, जबकि शिवसेना ने 18 सीटों पर बाजी मारी थी। उस चुनाव में बीजेपी ने 47 प्रतिशत वोट हासिल किए थे। वहीं शिवसेना 37 प्रतिशत वोट के साथ शानदार प्रदर्शन करने में सफल रही थी। बाकी सभी पार्टियों को कुल 14 प्रतिशत वोट मिले थे और महज 7 सीटें ही विपक्षी पार्टियों के खाते में आई थीं। बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 2014 के चुनावों में 42 सीटों पर कब्जा जमाया था।
राज्य में किन दिग्गजों की साख दांव पर पर
डॉ. श्रीकांत शिंदे (शिवसेना): कल्याण
राजन बाबूराव विचारे शिवसेना (यूबीटी): ठाणे
अरविंद सावंत शिवसेना (यूबीटी): मुंबई-दक्षिण
गोवाल के पडवी (कांग्रेस): नंदुरबार
पीयूष गोयल (भाजपा): मुंबई-उत्तर
वर्षा गायकवाड़ (कांग्रेस): मुंबई उत्तर मध्य
कपिल पाटिल (भाजपा): भिवंडी
दानवे रावसाहेब दादाराव (भाजपा): जालनामहाराष्ट्र में कब हुए चुनाव
देश की आर्थिक राजधानी महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव 5 चरणों- 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई और 20 मई को हुए। मीडिया संस्थान और टीवी चैनल 1 जून को एग्जिट पोल के नतीजे जारी कर रहे हैं। 1 जून को देश में लोकसभा चुनाव के 7वें चरण के तहत वो 8 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के 57 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान हुआ। चुनावों के नतीजे 4 जून को सामने आएंगे।
कांग्रेस बनेगी डिबेट का हिस्सा
कांग्रेस ने ऐलान किया है कि वह 1 जून को टेलीविजन चैनलों की एग्जिट पोल (चुनाव बाद सर्वेक्षण) से संबंधित चर्चाओं में भाग लेगी। I.N.D.I.A ब्लॉक की 1 जून की मीटिंग में फैसला लिया गया है कि गठबंधन के तमाम सदस्य दल एग्जिट पोल्स की डिबेट्स में हिस्सा लेंगे। पहले कांग्रेस ने कहा था कि वह टेलीविजन चैनलों की एग्जिट पोल से संबंधित चर्चाओं में भाग नहीं लेगी, क्योंकि पार्टी टीआरपी के खेल का हिस्सा नहीं बनना चाहती। लेकिन अब पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा है कि एग्जिट पोल्स से संबंधित भाजपा व उसके तंत्र को बेनकाब करना जरूरी है।