Modi 3.0 Ministers: कौन-कौन सांसद बनेंगे मंत्री? बिहार के 10 सांसद लेंगे शपथ, ये है फाइनल लिस्ट

Modi 3.0 Cabinet Ministers: नरेंद्र मोदी को एनडीए का नेता चुन लिया गया है। अब मोदी आज (9 जून 2024) प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। उनके शपथ ग्रहण समारोह में पड़ोसी देशों के प्रमुख भी शामिल होंगे। इस बीच शपथ ग्रहण समारोह में कौन-कौन से सांसद मंत्री बनेंगे, उसकी लिस्ट भी सामने आ गई है। इसमें महाराष्ट्र से नितिन गडकरी, उत्तर प्रदेश से राजनाथ सिंह के नाम शामिल हैं

अपडेटेड Jun 09, 2024 पर 11:26 AM
Story continues below Advertisement
Modi 3.0 Cabinet Ministers: बिहार से 10 और उत्तर प्रदेश से 4 सांसद मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।

नरेंद्र मोदी आज शाम राष्ट्रपति भवन में लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। करीब एक दशक बाद देश में फिर से गठबंधन सरकार की वापसी हो गई है। साल 2014 और 2019 से बीजेपी को अपने दम पर बहुमत हासिल हुआ था। लेकिन इस बार के लोकसभा चुनाव में भगवा पार्टी बहुमत के आंकड़े 272 को नहीं छू पाई। इस बीच आज कौन-कौन से सांसद मंत्री पद की शपथ लेंगे। इसकी भी संभावित लिस्ट सामने आ गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, लखनऊ लोकसभा सीट से जीतने वाले वरिष्ठ भाजपा नेता राजनाथ सिंह के केंद्रीय रक्षा मंत्री बने रहने की संभावना है। महाराष्ट्र के नागपुर लोकसभा सीट से नितिन गडकरी भी मंत्री पद की शपथ लेंगे।

बिहार से करीब 10 सांसदों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है। वहीं उत्तर प्रदेश से 4 सांसदों के शपथ ग्रहण करने की संभावना जताई जा रही है। इस बार एनडीए के सहयोगी दलों को मंत्रालय में जगह मिल सकती है। इसकी वजह ये है कि इस बार गठबंधन की सरकार है।

बिहार के ये सांसद बन सकते हैं मंत्री


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के चिराग पासवान मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। वहीं जनता दल यूनाइटेड के ललन सिंह, जनता दल यूनाइटेड के संजय कुमार झा, जनता दल यूनाइटेड के राम नाथ ठाकुर, जनता दल यूनाइटेड के सुनील कुमार, जनता दल यूनाइटेड के कौशलेंद्र कुमार, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी, बीजेपी के नित्यानंद राय, बीजेपी के राजीव प्रताप रूडी, बीजेपी के संजय जायसवाल मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।

उत्तर प्रदेश के 4 सांसद बनेंगे मंत्री

वहीं उत्तर प्रदेश की अगर बात की जाए तो यहां बीजेपी का प्रदर्शन बेहद कमजोर रहा। यूपी के खाते से इस बार 4 लोग मंत्री बनाए जा सकते हैं। इसमें बीजेपी के लखनऊ लोकसभा सीट से राजनाथ सिंह, बीजेपी के जितिन प्रसाद, मिर्जापुर से अपना दल की अनुप्रिया पटेल, मथुरा से राष्ट्रीय लोक दल के जयंत चौधरी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।

कर्नाटक के इन सांसदों को मंत्रालय में मिल सकती है जगह

कर्नाटक में मांड्या से जद(एस) के एच.डी. कुमारस्वामी, धारवाड़ से बीजेपी के प्रह्लाद जोशी, हावेरी से बीजेपी के बसवराज बोम्मई, चित्रदुर्ग से बीजेपी के गोविंद करजोल, बेंगलुरू से भाजपा नेता पी.सी. मोहन भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।

महाराष्ट्र

बीजेपी के प्रतापराव जाधव, नितिन गडकरी और पीयूष गोयल मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। वहीं मध्य प्रदेश से बीजेपी के ज्योतिरादित्य सिंधिया, शिवराज सिंह चौहान मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होंगे।

अन्य राज्यों का हाल

बीजेपी के किशन रेड्डी, एटाला राजेंद्र. डीके अरुणा, डी अरविंद और बीजेपी के ही बंदी संजय भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। वहीं ओडिशा से बीजेपी के धर्मेंद्र प्रधान और मनमोहन सामल भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। आंध्र प्रदेश से बीजेपी के दग्गुबाती पुरंदेश्वरी और टीडीपी के किंजरापु राम मोहन नायडू मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। वहीं असम से बीजेपी के सर्बानंद सोनोवाल, बिजुली कलिता मेधी भी शपथ ले सकते हैं। इसके साथ ही अरुणाचल प्रदेश से बीजेपी के किरेन रिजिजू बी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।

राजस्थान से बीजेपी के गजेंद्र सिंह शेखावत और दुष्यंत सिंह के नाम शामिल हैं। इसके साथ ही केरल से बीजेपी के सुरेश गोपी और पश्चिम बंगाल से बीजेपी के शांतनु ठाकुर का भी नाम शामिल होना बताया जा रहा है। जम्मू कश्मीर से बीजेपी के जितेन्द्र सिंह और जुगल किशोर शर्मा शपथ ले सकते हैं। इधर त्रिपुरा से बीजेपी के बिप्लब देव मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।

Narendra Modi Swearing-in Ceremony Today: मोदी सरकार के शपथ ग्रहण पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, कई रास्ते रहेंगे बंद

MoneyControl News

MoneyControl News

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।