नरेंद्र मोदी आज यानी 9 जून को दिल्ली में लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद (Modi Oath Taking Ceremony) की शपथ लेंगे। राष्ट्रपति भवन में शाम 7:15 बजे उनका शपथ ग्रहण कार्यक्रम होगा। इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। जमीन से लेकर आसमान में हर जगह कड़ी निगरानी की जाएगी। शपथ समारोह को लेकर दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी की है। जिसके तहत कई रास्तों को बंद और डायवर्ट किया गया है। दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी में बताया है कि शपथ ग्रहण समारोह के चलते 9 जून को दोपहर 2 बजे से रात 11 बजे तक राष्ट्रपति भवन के आसपास विशेष यातायात व्यवस्था लागू रहेगी।
पुलिस ने दिल्ली वालों से अपील की है कि वो एडवाइजरी का पालन करें। बेहतर रहेगा कि घर से निकलने से पहले एडवाइजरी को जरूर पढ़ लें। एडवाइजरी में कहा गया है कि शपथ ग्रहण समारोह शाम 6 बजे से राष्ट्रपति भवन में शुरू हो जाएगा। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले गणमान्य व्यक्तियों और विशेष आमंत्रितों में भारत के पड़ोसी देशों के अलावा हिंद महासागर क्षेत्र के नेता शामिल हैं।
ये रास्ते रात 11 बजे तक रहेंगे बंद
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, रविवार को दोपहर 2 बजे से रात 11 बजे तक कई सड़कें बंद रहेंगी। इनमें संसद मार्ग (परिवहन भवन और टी-प्वाइंट रफी अहमद किदवाल मोर्ग के बीच), नॉर्थ एवेन्यू रोड, साउथ एवेन्यू रोड, कुशक रोड, राजाजी मार्ग, कृष्णा मेनन मार्ग, तालकटोरा रोड और पंडित पंत मार्ग शामिल हैं। इम्तियाज खान मार्ग, रकाब गंज रोड, रफी अहमद किदवई मार्ग, पंडित पंत मार्ग और तालकटोरा रोड के आसपास किसी भी वाहन को रुकने या पार्क करने की अनुमति दी गई है। इसके साथ ही सभी डीटीसी बसों को राष्ट्रपति भवन के आसपास की सड़कों पर चलने की अनुमति नहीं दी गई है। यातायात को पटेल चौक, पटेल चौक गोल चक्कर, रेल भवन, कृषि भवन गोल चक्कर, गुरुद्वारा रकाब गंज गोल चक्कर और गोल डाकखाना से अन्य मार्ग की ओर डायवर्ट किया गया है।
8 घंटे तक हवाई उड़ानों पर रोक
दिल्ली में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को ध्यान में रखते हुए रविवार को दोपहर 3 बजे से रात 11 बजे तक हवाई क्षेत्र पूरी तरह से पूरी तरह बंद रहेगा। भारतीय वायुसेना, सीमा सुरक्षा बल और सेना के हेलीकॉप्टर संचालन पर कोई पाबंदी नहीं लगाई गई है। सरकारी विमान और हेलीकॉप्टर इस अवधि के दौरान राज्यपाल या मुख्यमंत्री के साथ उड़ान भर सकते हैं। गैर-निर्धारित उड़ानों और चार्टर्ड विमान के उड़ाने भरने और उतरने की अनुमति नहीं होगी।