नारी शक्ति इस बार लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को 'शक्ति' का परिचय जरूर कराएंगी: अमित शाह
Lok Sabha Elections 2024: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मोदी जी के साथ इस देश की करोड़ों माताओं का आशीर्वाद है, एक-दो लोगों की बद्दुआओं से कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को न हमारी परंपराओं की जानकारी है और न ही सम्मान है
Amit Shah ने कहा कि मोदी जी के शासन के 10 साल स्वर्णिम अक्षरों से लिखा जाएगा
न्यूज 18 के खास कार्यक्रम 'राइजिंग भारत-2024' का मंच इलेक्टोरल बॉन्ड पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने अपनी राय रखी। इस दौरान शाह ने कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं। गृह मंत्री ने कहा कि उनका व्यक्तिगत मत है कि बॉन्ड से काला धन समाप्त होने की कगार पर था, लेकिन इस फैसले से चुनावी व्यवस्था में फिर से ब्लैक मनी का दबदबा बढ़ेगा। बता दें कि इलेक्टोरल बॉन्ड पर लाए गए कानून को सुप्रीम कोर्ट ने असंवैधानिक करार दिया है। इस दौरान अमित शाह ने कहा कि 2014-24 के जो 10 साल हैं, आजादी के बाद 75 साल में जब भी देश का इतिहास लिखा जाएगा, मोदी जी के शासन के ये 10 साल स्वर्णिम अक्षरों से अंकित होने वाले हैं।
अमित शाह की बड़ी बातें
- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इन 10 वर्षों में भारत की जनता ने अनुभव किया है कि देश की नई पहचान दुनिया के सामने खड़ी हुई है। देश का नागरिक अब गर्व से कहता है कि मैं भारतीय हूं।
- उन्होंने कहा कि इन 10 वर्षों में विकास की प्रक्रिया से पूर्णतया कटे हुए 60 करोड़ गरीबों को भारत के अर्थतंत्र से जोड़ा गया है। इन 10 वर्षों में ही भारत ने अपने अर्थतंत्र को दुनिया की तालिका में 5वें नंबर पर पहुंचाया। इन 10 वर्षों में भारत सुरक्षित हुआ है। सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक करके दुश्मनों के घर में घुसकर संदेश दिया है कि आतंकवाद का सफाया करने का दम भारत में है। इन 10 वर्षों में वर्षों पुराने मसले हल किए गए हैं
- अमित शाह ने कहा कि पहले देश के विकास के लिए सरकारें लगा करती थीं, लेकिन मोदी जी अकेले महान भारत का संकल्प पूरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बार का लक्ष्य 400 पार का है और कमल के निशान पर हम 370 से ज्यादा सीटें जीतेंगे। उन्होंने कहा कि ये लक्ष्य सिद्ध इसलिए होगा, क्योंकि भारत की जनता की आशा, आकांक्षा और सपनों को पहली बार कोई प्रधानमंत्री पूरा कर रहा है।
- इलेक्टोरल बॉन्ड विवाद पर गृह मंत्री ने कहा कि हमें 6,200 करोड़ रुपये मिला है, तो 6,200 करोड़ रुपये से ज्यादा इंडी (I.N.D.I.A.) अलायंस को भी मिला है। राहुल जी बताएं कि वो ये पैसा कहां से वसूल लाएं और इसका हिसाब दें।
- शाह ने कहा कि हम पर एक आरोप लगता है कि हमें बहुत सारा चंदा मिला है, ये मिथ्या है। हमें 6,200 करोड़ रुपये मिला है। जबकि 6,200 करोड़ रुपये से ज्यादा राहुल बाबा के नेतृत्व में चलने वाली इंडी अलायंस को मिला है। जबकि हमारी 303 सीटें हैं, हमारी 17 राज्यों में सरकारें हैं, लेकिन इंडी अलायंस की कितनी सीटें हैं?
- उन्होंने कहा कि मैं देश की जनता के सामने कहना चाहता हूं कि मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद कालेधन पर तेजी से कार्रवाई की गई है। ED ने जितनी भी संपत्तियां कुर्क की हैं, उसमें से सिर्फ 5 प्रतिशत ही राजनीतिक दलों से जुड़े हुए लोगों की हैं, बाकी कालेधन वालों की हैं। हालांकि राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों की जो संपत्तियां कुर्क हुई हैं, वो भी कालाधन ही है, लेकिन ये चाहते हैं कि इन पर कार्रवाई ही न हो।
- इस दौरान अमित शाह ने पश्चिम बंगाल सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ममता के मंत्री के घर से 51 करोड़ रुपये मिलते हैं, कांग्रेस के सांसद के घर से 355 करोड़ रुपये मिलते हैं और ये कहते हैं कि कार्रवाई ही न हो। नोटों की गड्डियां भरने के लिए मेटाडोर लाने पड़ते हैं। देश की जनता को राहुल बाबा बता सकते हैं कि ये पैसा कहां जाने वाला था? उन्हें इसका जवाब देना चाहिए। जो करप्शन करेगा, उस पर कठोर कार्रवाई होगी, वो जेल के पीछे जाएगा।
- बीजेपी के सीनियर नेता अमित शाह ने कहा कि मोदी जी के साथ इस देश की करोड़ों माताओं का आशीर्वाद है, एक-दो लोगों की बद्दुआओं से कोई फर्क नहीं पड़ता। राहुल गांधी को न हमारी परंपराओं की जानकारी है और न ही सम्मान है। उन्होंने कहा कि हजारों वर्षों से हमारे देश में मातृशक्ति को सबसे बड़ी शक्ति माना गया है। मां के आशीर्वाद से बड़ा कोई आशीर्वाद नहीं हो सकता है और बहन के स्नेह से बड़ा कोई स्नेह नहीं हो सकता है।
- अमित शाह ने आगे कहा कि उन्हें (राहुल गांधी) मालूम नहीं है कि वो क्या बाल रहे हैं। मोदी जी के साथ इस देश की नारी शक्ति चट्टान की तरह खड़ी है। नारी शक्ति ने ठाना है कि इस बार चुनाव में राहुल गांधी को शक्ति का परिचय जरूर कराना है।
- उन्होंने कहा कि विपक्ष ने वोट बैंक बनाने के लिए भ्रांति फैलाई कि CAA से देश के अल्पसंख्यकों की नागरिकता छीन ली जाएगी, लेकिन CAA से किसी की नागरिकता नहीं जाएगी बस पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आए हिंदू शरणार्थियों को नागरिकता दी जाएगी। इस देश के मुसलमानों को डरने की जरूरत नहीं है। सीएए नागरिकता लेने का कानून नहीं है, नागरिकता देने का कानून है।