Opinion Poll: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के मैदान में उतरने के लिए BJP और कांग्रेस (Congress) समेत बाकी क्षेत्रीय दल अब अपनी तैयारी कर चुके हैं। BJP इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नाम पर चुनाव लड़ने जा रही, तो कांग्रेस राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को अपना चेहरा बना कर मैदान में उतरी है। चुनाव से पहले News18 ने एक बहुत बड़ा ओपनियन पोल किया है, जिसमें ज्यादातर लोगों प्रधानमंत्री मोदी और उनकी नीतियों पर ही भरोसा जताया है।
इस ओपिनियन पोल के लिए 21 राज्यों की लोकसभा की 518 सीटों पर सर्वे कर मतदाताओं की नब्ज टटोलने की कोशिश की गई है। मेगा ओपिनियन पोल के नतीजे जार कर दिए गए हैं। ओपिनियन पोल के लिए देश के तकरीबन सभी बड़े प्रदेशों में सर्वे किया गया। सैंपल साइज के तौर पर 1,18,616 लोगों की राय जानने की कोशिश की गई. इसके जरिये लोकसभा की 95 फीसद सीटों का प्रतिनिधित्व किया गया है।
News18 मेगा ओपिनियन पोल के नतीजे News18 इंडिया, CNN-News18 और News18 रीजनल चैनलों समेत सभी 20 News18 नेटवर्क चैनलों पर 16 भाषाओं में दिखाए जा रहे हैं। नतीजे News18 की 16 वेबसाइटों और Moneycontrol Hindi पर भी आप देख सकते हैं।
News18 के पोल में जनता के बीच जाकर कई तरह के सवाल पूछे गए, जैसे कि वे किस मुद्दे पर वोट करना पसंद करेंगे, किस नेता पर उन्हें सबसे ज्यादा भरोसा है और विपक्ष के I.N.D.I.A. गठबंधन को लेकर उनकी क्या राय है। आइए एक नजर डालते हैं, ऐसे पूछे गए कई सवाल और उन पर जनता की प्रतिक्रिया