PM मोदी ने कहा- तीसरे कार्यकाल में देश लिखेगा बड़े फैसलों का एक नया अध्याय, ये मोदी की गांरटी है

PM मोदी ने कहा कि आज का यह पल, निजी तौर पर मेरे लिए भी भावुक करने वाला पल है मेरी मां के जाने के बाद ये मेरा पहला चुनाव था, लेकिन सच मानिए देश की कोटि-कोटि माताओं-बहनों-बेटियों ने मां की कमी मुझे खलने नहीं दी

अपडेटेड Jun 04, 2024 पर 9:22 PM
Story continues below Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

देश में लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे अब लगभग सामने आ चुके हैं। इन नतीजों में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है। ऐसे में इस बार देश में गठबंधन की सरकार देखने को मिलेगी। फिलहाल एनडीए सबसे बड़े गठबंधन के तौर पर सामने आया है। एनडीए को करीब 290 सीटें मिलती हुई दिखाई दे रही है। इसमें बीजेपी को 239 सीटें मिल रही है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी मुख्यालय से देश को संबोधित किया है।

मोदी की गांरटी

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए का तीसरा कार्यकाल तय है और तीसरे कार्यकाल में देश बड़े फैसलों का एक नया अध्याय लिखेगा, ये मोदी की गांरटी है। पीएम मोदी ने कहा कि आज का यह पल, निजी तौर पर मेरे लिए भी भावुक करने वाला पल है। मेरी मां के जाने के बाद ये मेरा पहला चुनाव था, लेकिन सच मानिए देश की कोटि-कोटि माताओं-बहनों-बेटियों ने मां की कमी मुझे खलने नहीं दी। मैं पूरे देश में जहां-जहां भी गया माताओं-बहनों-बेटियों ने अभूतपूर्व स्नेह और आशीर्वाद दिया।


आशा

पीएम मोदी ने कहा कि 10 वर्ष पहले देश ने बदलाव के लिए हमें जनादेश दिया था। वो समय था, जब देश निराशा की गर्त में डूब चुका था। हमें Fragile Five जैसे शब्दों से नवाजा जाता था, हर दिन अखबारों की हेडलाइन घोटालों से भरी रहती थीं, देश की युवा पीढ़ी अपने भविष्य को लेकर आशंकित हो गई थी। तब देश ने हमें निराशा के गहरे सागर से आशा के मोती निकालने का जिम्मा सौंपा था। हम सभी ने पूरी ईमानदारी से प्रयास किया, काम किया।

विरासत की गारंटी 

पीएम मोदी ने कहा कि 2019 में इसी प्रयास पर विश्वास व्यक्त करते हुए देश ने दोबारा प्रचंड जनादेश दिया। इसके बाद NDA का दूसरा कार्यकाल विकास और विरासत की गारंटी बन गया। 2024 में इसी गारंटी के साथ हम जन-जन का आशीर्वाद लेने देश के कोने-कोने में गए। आज तीसरी बार जो आशीर्वाद NDA को मिला है, मैं उसके सामने विनय भाव से नतमस्तक हूं।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 04, 2024 9:22 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।