बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रह्लाद जोशी ने NDA संसदीय दल की बैठक के दौरान घोषणा की कि नरेंद्र मोदी रविवार को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह 9 जून को शाम 6 बजे होगा। जोशी ने पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में इकट्ठा हुए NDA नेताओं को यह जानकारी दी, जहां मोदी को अपना नेता चुना गया। जोशी ने पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में जुटे राजग नेताओं को बताया कि शपथ ग्रहण समारोह नौ जून को शाम छह बजे होगा।
NDA की बैठक में बीजेपी सांसद राजनाथ सिंह ने भाजपा संसदीय दल के नेता, NDA संसदीय दल के नेता और लोकसभा के नेता के रूप में नरेंद्र मोदी का नाम प्रस्तावित किया।
राजनाथ सिंह ने कहा, "हम भाग्यशाली हैं कि हमें मोदी जी जैसा संवेदनशील प्रधानमंत्री मिलने जा रहा है...मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि यह गठबंधन हमारे लिए मजबूरी नहीं बल्कि प्रतिबद्धता है।"
क्या बोले अमित शाह और जेपी नड्डा?
इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "अभी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा सदन के नेता, भाजपा संसदीय दल के नेता और NDA संसदीय दल के नेता के रूप में नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नाम का प्रस्ताव रखा है, इसका मैं समर्थन करता हूं...ये प्रस्ताव 140 करोड़ की देश की जनता के मन का प्रतिघोष है।"
इससे पहले BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, "आज भारत दोबारा इतिहास रच रहा है कि तीसरी बार लगातार बहुमत के साथ NDA की सरकार आ रही है...हमने ओडिशा में भी अपनी विचारधारा की सरकार बनाई और वहां भी हमें सफलता मिली...10 साल पहले उदासीन भारत था, 10 साल पहले भारत के बारे में कहा जाता था कि यहां कुछ बदलने वाला नहीं है और आज 10 साल बाद पीएम मोदी के नेतृत्व में वही भारत आकांक्षी भारत बन गया है।"
राष्ट्रपति से मुलाकत कर समर्थन देंगे NDA नेता
बैठक में NDA सांसदों के अलावा गठबंधन के मुख्यमंत्रियों समेत वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।
गठबंधन के कुछ सहयोगियों ने बताया कि मोदी के NDA संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद तेलुगू देशम पार्टी (TDP) के अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू, जनता दल (यूनाइटेड) के प्रमुख नीतीश कुमार और शिव सेना के एकनाथ शिंदे सरीखे गठबंधन के वरिष्ठ सदस्य राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे और उन्हें समर्थन देने वाले सांसदों की लिस्ट सौंपेंगे।
NDA के पास 293 सांसद हैं, जो 543 सदस्यीय लोकसभा में बहुमत के 272 के आंकड़े से ज्यादा है।
केंद्रीय मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह समेत बीजेपी के तमाम वरिष्ठ नेताओं ने सरकार गठन के प्रयासों को रफ्तार देने के लिए गठबंधन सहयोगियों के साथ लगातार विचार-विमर्श किया है।