Credit Cards

अरविंद केजरीवाल के साथ दिखे स्वाति मालीवाल से अभद्रता करने वाले विभव कुमार, BJP से उठाए सवाल

AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के पूर्व पति नवीन जयहिंद ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार द्वारा दिल्ली महिला आयोग (DCW) की पूर्व प्रमुख के साथ बदतमीजी और अभद्रता की बात स्वीकार करने के बाद उनकी जान को खतरा होने का दावा किया है

अपडेटेड May 16, 2024 पर 10:52 AM
Story continues below Advertisement
संजय सिंह ने कहा कि AAP सुप्रीमो केजरीवाल इस मामले में कड़ी कार्रवाई करेंगे

दिल्ली के कई भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं ने गुरुवार (16 मई) को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करीबी सहयोगी विभव कुमार की एक ताजा तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह AAP प्रमुख के साथ थे। विभव कुमार पर दिल्ली महिला आयोग (DCW) की पूर्व प्रमुख स्वाति मालीवाल के साथ बदतमीजी और अभद्रता करने का आरोप है। कुमार ने इस सप्ताह की शुरुआत में आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ कथित तौर पर अभद्रता की थी।

बीजेपी की दिल्ली इकाई के उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर विभव कुमार के साथ केजरीवाल और पार्टी के अन्य नेताओं की एक तस्वीर पोस्ट की। कपिल ने तस्वीर के साथ पोस्ट में लिखा, "लखनऊ एयरपोर्ट की कल (15 मई) रात की ये फोटो...काली शर्ट में विभव हैं जिसने स्वाति मालीवाल को मारा..साथ में संजय सिंह जिन्होंने बताया कि बिभव ने बहुत ग़लत किया , केजरीवाल नाराज है. तीसरे खुद केजरीवाल जिन पर स्वाति को पिटवाने का आरोप..."

उन्होंने न्यूज 18 से कहा कि विभव अभी भी AAP के शीर्ष नेताओं के साथ घूम रहा है, इसलिए यह स्पष्ट है कि उसने केजरीवाल के इशारे पर मालीवाल (Swati Maliwal) पर हमला किया। उन्होंने कहा कि कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है, क्योंकि मालीवाल पर हमले के पीछे केजरीवाल का हाथ है और यह पहली बार नहीं है कि आप ऐसी घटनाओं में शामिल है।


वहीं, बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने एक पोस्ट में कहा, "72 घंटे..विभव कुमार पर कोई FIR नहीं बल्कि केजरीवाल उन्हें बचा रहे हैं! उसके साथ घूमना..साफ है- स्वाति मालीवाल पर हमला केजरीवाल के इशारे पर ही किया गया था..शीश महल अप्राध महल है और द्रौपदी चीरहरण की तरह...एक महिला राज्यसभा सांसद को हिंसा, हमले का शिकार होना पड़ा..अब उस पर बने रहने का दबाव बनाया जा रहा है.. चुप रहो या अपनी कहानी बदल दो जैसा कि AAP के नवीन जयहिंद और नितिन त्यागी के बयानों से स्पष्ट है इसलिए उसने अभी तक पुलिस से संपर्क नहीं किया है... AAP का असली चेहरा - महिला विरोधी अराजकतावादी पार्टी..."

पूर्व पति ने लगाए सनसनीखेज आरोप

इस बीच, स्वाति मालीवाल के पूर्व पति नवीन जयहिंद ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार द्वारा दिल्ली महिला आयोग (DCW) की पूर्व प्रमुख के साथ बदतमीजी और अभद्रता की बात स्वीकार करने के बाद उनकी जान को खतरा होने का दावा किया है। जयहिंद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक वीडियो संदेश में आरोप लगाया कि उसके साथ "कुछ भी हो सकता है"।

स्वाति मालीवाल के पूर्व पति ने सबसे पहले स्पष्ट किया कि उनका चार साल पहले तलाक हो गया था और अब वह मालीवाल के संपर्क में नहीं हैं। उन्होंने आगे कहा कि मालीवाल के साथ जो कुछ भी हुआ वह एक बड़ी साजिश का हिस्सा था। उन्होंने दावा कि उनकी जान को खतरा है। जयहिंद ने कहा, "ये सब पूरी जानकारी और साजिश के साथ हो रहा है, उसके साथ कुछ भी हो सकता है।"

उन्होंने कहा, ''केजरीवाल के करीबी सहयोगी ने किसी के इशारे पर मालीवाल पर हमला किया।'' उन्होंने कहा कि AAP सांसद संजय सिंह मालीवाल के खिलाफ साजिश रच रहे थे और उनके मन में उनके प्रति कोई सहानुभूति नहीं है।

उन्होंने कहा, "संजय सिंह (Sanjay Singh) को एक्टिंग बंद करनी चाहिए।" जयहिंद ने मालीवाल से बिना किसी से डरे अपने ऊपर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ बोलने का भी आग्रह किया। आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक विभव कुमार ने मुख्यमंत्री आवास पर पार्टी की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल के साथ बदतमीजी और अभद्रता की।

AAP ने स्वीकार की अभद्रता की बात

संजय सिंह ने घटना के एक दिन बाद कहा कि AAP सुप्रीमो केजरीवाल इस मामले में कड़ी कार्रवाई करेंगे। सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह एक अत्यधिक निंदनीय घटना है और आम आदमी पार्टी इस घड़ी में मालीवाल के साथ एकजुटता से खड़ी है।

ये भी पढ़ें- Swati Maliwal: संजय सिंह ने किया स्वीकार, विभव कुमार ने स्वाति मालीवाल के साथ की थी बदतमीजी और अभद्रता, बोले- केजरीवाल लेंगे एक्शन

उन्होंने कहा, "कल सुबह मालीवाल अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके आवास पर गई थीं। जब वह ड्राइंग रूम (बैठक) में उनसे मिलने का इंतजार कर रही थीं, तभी विभव कुमार ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। यह बेहद निंदनीय घटना है। केजरीवाल ने इस घटना का संज्ञान लिया है और कड़ी कार्रवाई करेंगे।" बता दें कि मालीवाल दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख रह चुकी हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।