Credit Cards

'DMK एक फैमिली की कंपनी बनकर रह गई है', पीएम मोदी बोले- तमिलनाडु में लूट का चल रहा है खेल

Tamil Nadu Lok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी ने कहा कि 14 अप्रैल को हमारा नववर्ष शुरू हो रहा है। मैं आप सब को नववर्ष की अनेक-अनेक शुभकामनाएं देता हूं और मुझे पक्का विश्वास है कि आने वाला वर्ष तमिलनाडु के विकास की यात्रा को और मजबूत बनाएगा। उन्होंने कहा कि ये चुनाव, उसमें आपका उत्साह उमंग, नई ताकत भर देगा

अपडेटेड Apr 10, 2024 पर 12:12 PM
Story continues below Advertisement
Tamil Nadu Lok Sabha Elections 2024: पीएम ने कहा किDMK नहीं चाहती कि तमिलनाडु आगे बढ़े और विकास एवं समृद्धि को अपनाए

Tamil Nadu Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार (10 अप्रैल) को तमिलनाडु के वेल्लोर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (DMK) पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि पूरी DMK एक फैमिली की कंपनी बनकर रह गई है। DMK की फैमिली पॉलिटिक्स की वजह से तमिलनाडु के युवाओं को आगे बढ़ने का मौका नहीं मिल रहा है। पीएम ने कहा कि तमिलनाडु में लूट का खेल चल रहा है। DMK की राजनीति का मुख्य आधार है Divide...Divide और Divide...। उन्होंने कहा कि ये पार्टी देश के लोगों को भाषा के नाम पर लड़ाती है, धर्म और जाति के नाम पर लड़ाती है।

पीएम मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार पर 'पहला कॉपीराइट' DMK पार्टी ने 'अर्जित' कर लिया है। यह तमिलनाडु राज्य को बुरी तरह से लूट रहा है। उन्होंने कहा कि खुलासा हुआ है कि रेत तस्करों ने लाखों रुपये का नुकसान पहुंचाया है। केवल 2 वर्षों में तमिलनाडु को 4,600 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। पीएम ने कहा कि आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यहां कितना बड़ा 'लूट का खेल' चल रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि तमिलनाडु के लिए यह एक विकसित भारत के निर्माण की यात्रा का नेतृत्व करने का समय है। लेकिन DMK नहीं चाहती कि तमिलनाडु आगे बढ़े और विकास एवं समृद्धि को अपनाए। PM ने कहा कि जो लोग दिल्ली में बैठे हैं उनको शायद पता नहीं चलता होगा कि वेल्लोर की धरती, तमिलनाडु की धरती नया इतिहास बनाने जा रही है।


पीएम ने अपने संबोधन में आगे कहा कि ये आपका प्यार, ये आपका आशीर्वाद, तमिलनाडु के प्रति मेरा जो समर्पण है, उस समर्पण को और अधिक प्रेरणा देते हैं, और अधिक पवित्र बना देते हैं और इसलिए मैं तमिलनाडु के लोगों का जितना अभिनंदन करूं उतना कम है।

'INDI अलायंस के लोग इस शक्ति का अपमान करते हैं'

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "मेरे मन में वेल्लोर के लिए हमेशा से एक विशेष श्रद्धा रही है। जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था, तब भी मैं श्रीपुरम नारायणी मंदिर यानी स्वर्ण मंदिर आया था। तमिलनाडु तो शक्ति की उपासना करने वाले लोगों की धरती है लेकिन INDI अलायंस के लोग इस शक्ति का भी अपमान करते हैं। आपको याद होगा कि कांग्रेस के युवराज ने क्या कहा है? हिंदू धर्म में जो शक्ति है वो उस शक्ति का विनाश करेंगे। यही मानसिकता DMK की भी है। ये लोग सनातन के विनाश की बात करते हैं, राम मंदिर का बहिष्कार करते हैं।"

कच्चातिवु द्वीप को लेकर कांग्रेस पर बोला हमला

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और DMK पार्टी के एक और पाखंड की चर्चा आज पूरा देश कर रहा है। जब कांग्रेस की सरकार थी तब कई दशक पहले इन लोगों ने कच्चातिवु द्वीप श्रीलंका को दे दिया। किस कैबिनेट में ये निर्णय हुआ? किसके फायदे के लिए ये फैसला हुआ? इस पर कांग्रेस की बोलती बंद है। बीते वर्षों में उस द्वीप के पास जाने पर तमिलनाडु के हजारों मछुआरे गिरफ्तार हुए हैं। उनकी नौकाएं गिरफ्तार कर ली गई हैं। गि

उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी पर कांग्रेस और DMK झूठी हमदर्दी दिखाते हैं लेकिन ये लोग तमिलनाडु के लोगों को ये सच नहीं बताते हैं कि कच्चातिवु द्वीप इन लोगों ने स्वयं श्रीलंका को दे दिया और तमिलनाडु की जनता को अंधेरे में रखा था। NDA सरकार ऐसे मछुआरों को निरंतर रिहा कराकर वापस ला रही है। इतना ही नहीं 5 मछुआरों को श्रीलंका ने फांसी की सजा दे दी थी। मैं उनको भी जिंदा वापस लेकर आया था। DMK और कांग्रेस सिर्फ मछुआरों के नहीं बल्कि देश के भी गुनहगार हैं।

ड्रग कारोबार का लगाया आरोप

प्रधानमंत्री ने कहा कि DMK ने तमिलनाडु और देश के भविष्य, हमारे छोटे-छोटे बच्चों को तक नहीं छोड़ा है। स्कूल तक ड्रग कारोबार का शिकार हो गए हैं। इन ड्रग माफियाओं को किसका संरक्षण हासिल है? NCB ने जिस ड्रग लॉर्ड को गिरफ्तार किया है, उसके संबंध किस परिवार से हैं? ये पता चलना ही चाहिए। इस चुनाव में तमिलनाडु की जनता इन सब पापों का हिसाब करेगी।

पीएम ने कहा कि तमिलनाडु के लिए एक विकसित भारत का नेतृत्व करने का समय है। लेकिन DMK तमिलनाडु को पुरानी सोच में, पुरानी राजनीति में फंसाकर रखना चाहती है। पूरी DMK एक परिवार की कंपनी बनकर रह गई है। DMK की पारिवारिक राजनीतिक की वजह से तमिलनाडु के युवाओं को आगे बढ़ने का मौका नहीं मिल रहा है। DMK से चुनाव लड़ने और DMK में आगे बढ़ने के लिए तीन मुख्य मानदंड हैं। पहला, पारिवारिक राजनीति, दूसरा भ्रष्टाचार, तीसरा तमिल संस्कृति का विरोध।

ये भी पढ़ें- ओवैसी की यूपी में एंट्री से सियासी हलचल तेज, इन सीटों पर AIMIM बिगाड़ सकती है सपा-कांग्रेस का खेल!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि जो लोग दिल्ली में बैठे हैं उनको शायद पता नहीं चलता होगा कि वेल्लोर की धरती, तमिलनाडु की धरती नया इतिहास बनाने जा रही है। ये आपका प्यार, ये आपका आशीर्वाद, तमिलनाडु के प्रति मेरा जो समर्पण है, उस समर्पण को और अधिक प्रेरणा देते हैं, और अधिक पवित्र बना देते हैं और इसलिए मैं तमिलनाडु के लोगों का जितना अभिनंदन करूं उतना कम है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।