Credit Cards

'समाजवादी शहजादे का दिल ही टूट गया...', राहुल गांधी को पीएम कैंडिडेट बताने पर PM मोदी का तंज

UP Lok Sabha Elections 2024: बाराबंकी की जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सपा-कांग्रेस वाले सरकार में आए तो रामलला को फिर से टेंट में भेज देंगे और मंदिर पर बुलडोजर चलवा देंगे...योगी आदित्यनाथ से ट्यूशन लो कि बुलडोजर कहां चलाना है और कहां नहीं चलाना

अपडेटेड May 17, 2024 पर 12:47 PM
Story continues below Advertisement
UP Lok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी ने कहा कि नई सरकार में मुझे गरीबों, युवाओं, महिलाओं, किसानों के लिए बहुत सारे बड़े फैसले लेने हैं

UP Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (17 मई) को उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने विपक्षी पार्टियों पर हमला बोलते हुए कहा कि इनके सपनों की इंतहा देखिए, कांग्रेस के एक नेता ने कहा दिया कि रायबरेसू नहीं निकले, लेकिन दिल के सारे अरमान बह गए। पीएम मोदी ने कहा कि आपको काम करने वाले और आपका भला करने वाले सांसद चाहिए। पीएम ने कहा कि 5 साल मोदी को गाली देने वाले नहीं, क्षेत्र का विकास करने वाले सांसद चाहिए। इसके लिए आपके पास एक ही विकल्प है BJP...।

बता दें कि कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के एक बयान ने यह घोषणा कर दी है कि कांग्रेस रायबरेली से उम्मीदवार राहुल गांधी को ही प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार मानकर चल रही है। अब इस पर उत्तर प्रदेश में I.N.D.I.A. गठबंधन के सहयोगी सपा के मुखिया अखिलेश यादव का जवाब भी आ गया है। अखिलेश ने इस सवाल पर कोई सीधा जवाब तो नहीं दिया लेकिन कहा कि वह इस सवाल का जवाब नहीं देंगे। यह उनकी स्ट्रेटजी का हिस्सा है। अखिलेश ने साफतौर पर कहा कि वह इस बारे में अपनी रणनीति का खुलासा नहीं करेंगे।

'BJP ने दिनरात मेहनत करके यूपी की छवि बदली है'


प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दिनरात मेहनत करके यूपी की छवि बदली है। पीएम मोदी ने कहा कि आज पूरा देश और पूरी दुनिया जानती है कि मोदी सरकार की हैट्रिक बनने जा रही है। नई सरकार में मुझे गरीबों, युवाओं, महिलाओं, किसानों के लिए बहुत सारे बड़े फैसले लेने हैं। इसलिए मैं बाराबंकी और मोहनलालगंज के लोगों से आशीर्वाद मांगने आया हूं।

'इंडी वाले ताश के पत्तो की तरह बिखरने शुरू हो गए हैं'

पीएम मोदी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आज एक तरफ देशहित के लिए समर्पित बीजेपी-NDA गठबंधन है और दूसरी तरफ देश में अस्थिरता पैदा करने के लिए इंडी गठबंधन मैदान में है। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ रहा है, ये इंडी वाले ताश के पत्तो की तरह बिखरने शुरू हो गए हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि यहां जो बबुआ जी यानी समाजवादी शहजादे हैं, अब उन्होंने एक नई बुआ की शरण ली है। उनकी ये नई बुआ बंगाल में है। अब उनकी बंगाल वाली बुआ जी ने इंडी गठबंधन वालों को कहा है कि मैं आपको बाहर से सपोर्ट करूंगी। इंडी गठबंधन की एक और पार्टी ने दूसरी को कह दिया है कि खबरदार अगर हमारे खिलाफ पंजाब में बोला। पीएम पद को लेकर भी ये सब मुंगेरी लाल को भी पीछे छोड़ रहे हैं।

'सपा-कांग्रेस वाले रामलला को फिर से टेंट में भेज देंगे'

बाराबंकी की जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सपा-कांग्रेस वाले सरकार में आए तो रामलला को फिर से टेंट में भेज देंगे और मंदिर पर बुलडोजर चलवा देंगे...योगी आदित्यनाथ से ट्यूशन लो कि बुलडोजर कहां चलाना है और कहां नहीं चलाना।

पीएम मोदी ने कहा कि सपा के बड़े नेता ने रामनवमी के दिन कहा कि राम मंदिर तो बेकार है। वहीं, कांग्रेस तो राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला पलटने की तैयारी कर रही है। इनके लिए सिर्फ अपना परिवार और पावर ही मायने रखते हैं। उन्होंने कहा कि सपा-कांग्रेस वाले अगर सरकार में आए, तो रामलला को फिर से टेंट में भेजेंगे और मंदिर पर बुलडोजर चलवा देंगे।

'सपा-कांग्रेस के लिए वोटबैंक से बड़ा कुछ नहीं'

पीएम मोदी ने कहा कि सपा-कांग्रेस के लिए अपने वोटबैंक से बड़ा कुछ नहीं है। लेकिन, जब मैं इनकी पोल खोलता हूं, तो ये बैचेन हो जाते हैं, इनकी नींद हराम हो जाती है। ये कुछ भी बोलना शुरू कर देते हैं, गालियां देना शुरू कर देते हैं।

उन्होंने कहा कि जब संविधान बना, तब संविधान सभा ने निर्णय किया था कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा। लेकिन, 10 साल पहले इन लोगों (कांग्रेस) ने धर्म के आधार पर आरक्षण देने की कोशिश की थीं। कर्नाटक में तो इन्होंने ये कर भी दिया है। वहां इन्होंने सब मुसलमानों को रातों-रात OBC बना दिया।

पीएम ने कहा कि सपा-कांग्रेस तुष्टिकरण के आगे घुटने टेक चुकी है। और मोदी जब इनकी सच्चाई देश को बता रहा है... तो ये कहते हैं कि मोदी हिंदू मुसलमान कर रहा है। उन्होंने कहा कि जिस वोटबैंक के पीछे ये लोग भागते हैं, वो भी अब इनकी सच्चाई समझने लगे हैं। तीन तलाक कानून से खुश हमारी माताएं-बहनें भाजपा को लगातार आशीर्वाद दे रही है।

ये भी पढ़ें- 'CAA कानून को कोई नहीं हटा सकता, आपको जो करना है कर लीजिए', कांग्रेस और सपा पर बरसे पीएम मोदी

इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि 100 CC के इंजन से आप 1,000 CC की रफ्तार ले सकते हैं क्या? आपको विकास की तेज रफ्तार चाहिए तो वो सिर्फ दमदार सरकार ही दे सकती है... बीजेपी सरकार ही दे सकती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।