Credit Cards

'राहुल बाबा 40 सीटें और अखिलेश बाबू 4 भी पार नहीं कर पाएंगे', अमित शाह ने यूपी में चुनावी भविष्यवाणी

UP Lok Sabha Election 2024: अमित शाह ने कहा कि कुशीनगर 'चीनी का कटोरा' नाम से प्रसिद्ध था, लेकिन मायावती और अखिलेश सरकार के समय में 5-6 चीनी मिलें बंद हुईं। हमारी सरकार के समय में 20 चीनी मिलों को फिर से चालू करने का काम किया गया है। 4 जून को मोदी जी की, BJP की, NDA की विजय निश्चित है

अपडेटेड May 27, 2024 पर 7:28 PM
Story continues below Advertisement
UP Lok Sabha Election 2024: अमित शाह ने कहा कि 4 जून को राहुल बाबा की पार्टी 40 और अखिलेश बाबू 4 भी पार नहीं कर पाएंगे

UP Lok Sabha Election 2024: केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने सोमवार (27 मई) को उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने चुनावी भविष्यवाणी करते हुए कहा कि 4 जून को राहुल बाबा (गांधी) की पार्टी 40 और अखिलेश बाबू (यादव) 4 भी पार नहीं कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि देश की जनता ने तय कर लिया है कि अगले 5 साल नरेंद्र मोदी जी ही प्रधानमंत्री रहेंगे।

शाह ने कहा कि 4 जून की दोपहर को आप देख लेना, राहुल बाबा के लोग प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और कहेंगे कि EVM के कारण हम हारे हैं। हार का ठीकरा भी खड़गे (कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे) साहब पर फूटेगा। 6 चरण का मतदान समाप्त हो चुका है। मेरे पास 5 चरण का आंकड़ा है। पांच चरण में मोदी जी 310 सीटें पार कर चुके हैं। छठा चरण हो चुका है, सातवां होने वाला है, जिसमें आप लोगों को 400 पार कराना है।

उन्होंने कहा, "4 जून को राहुल बाबा की पार्टी 40 भी पार नहीं कर पाएगी और अखिलेश बाबू 4 भी पार नहीं कर पाएंगे। 4 जून को मोदी जी, भाजपा और NDA की विजय निश्चित है। 4 जून की दोपहर को आप देख लेना, राहुल बाबा के लोग प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और कहेंगे कि EVM के कारण हम हारे हैं। हार का ठीकरा भी खड़गे साहब पर फूटेगा।"


घोटाले को लेकर सपा प्रमुख पर साधा निशाना

अमित शाह ने कहा, "आप सब जानते हैं कि 85,000 करोड़ का सहारा का घपला किसके समय में हुआ था। अखिलेश बाबू, आपकी पार्टी सहारा के फंड से चलती थी, सहारा की लूट आपने चलने दी। नरेंद्र मोदी ने तो रिफंड देने की शुरुआत की है। कांग्रेस पार्टी कहती है कि पाकिस्तान के पास एटम बम है, PoK मत मांगिए। अरे राहुल बाबा, आपकी पार्टी एटम बम से डरती होगी, हम BJP वाले नहीं डरते।"

राम मंदिर पर विपक्ष को घेरा

उन्होंने आगे कहा, "आज मैं यहां से कहकर जाता हूं कि Pok भारत का था, है और हम इसे लेकर रहेंगे। उन्होंने कहा कि SP और कांग्रेस 70 साल से राम जन्मभूमि के मामले को अटकाकर बैठे थे। मोदी जी ने 5 साल में ही केस भी जीता, भूमि पूजन भी किया और प्राण प्रतिष्ठा भी कर दी। मोदी जी ने सिर्फ राम मंदिर ही नहीं, बल्कि औरंगजेब द्वारा तोड़ा गया काशी विश्वनाथ का मंदिर भी बनाया और सोमनाथ का मंदिर भी सोने का बन रहा है। वो समाजवादी पार्टी की ही सरकार थी, जिसने कार सेवकों पर गोलियां चलाई थी।"

शाह ने कहा, "ये चुनाव कारसेवकों पर गोली चलाने वालों और राम मंदिर बनाने वालों के बीच है। आप चिंता मत कीजिए, न ये जीतने वाले हैं और न हम ऐसा होने देंगे।" उन्होंने कहा कि जब तक मोदी जी और BJP है, पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को कोई हाथ नहीं लगा सकता। हम इस देश में धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं आने देंगे। इन्होंने (I.N.D.I.A. गठबंधन) कर्नाटक और हैदराबाद में जो किया है, बंगाल में भी वही किया था, लेकिन, वहां (बंगाल) हाईकोर्ट ने इस पर रोक लगा दी।

ये भी पढ़ें- बिहार में बोले राहुल गांधी- I.N.D.I.A. सत्ता में आने पर अग्निपथ योजना को रद्द करेगा, पालीगंज में टूटा कांग्रेस नेता का मंच

उन्होंने कहा, "मुस्लिम आरक्षण संविधान के अनुरूप नहीं है। अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए ये मुस्लिम आरक्षण की बात करते हैं। इसका सीधा खामियाजा पिछड़े वर्ग को भुगतना पड़ेगा। घमंडिया गठबंधन झूठ के आधार पर जीने वाले लोग हैं। इन्होंने कहा है कि हम मुस्लिम आरक्षण देंगे। अगर गलती से भी ये जीत गए, तो पिछड़ा, अति पिछड़ा और दलित का आरक्षण छीनकर मुसलमानों को देने का काम करेंगे।"

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।