Credit Cards

Loksabha Election 2024: पहले चरण के चुनाव में किस उम्मीदवार के खिलाफ हैं सबसे ज्यादा आपराधिक मामले

UP Loksabha Election 2024: लोकसभा के पहले चरण के चुनाव में जो 1618 उम्मीदवार शामिल हैं और इनमें से 252 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले हैं। जानिए किस उम्मीदवार के खिलाफ है सबसे ज्यादा केस

अपडेटेड Apr 19, 2024 पर 8:33 AM
Story continues below Advertisement
Loksabha elections 2024: जानिए लोकसभा के पहले चरण में किस उम्ममीदवार के खिलाफ हैं सबसे ज्यादा आपराधिक मामले

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आज यानि 19 अप्रैल को हो रहा है। लोकसभा के पहले चरण में 1618 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें से 252 उम्मीदवारों ने माना है कि उनके खिलाफ आपराधिक मामले हैं। इन 252 लोगों में एक भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद 'रावण' (Chandrashekhar Azad Ravan) हैं जिनके खिलाफ सबसे ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं।

Lok Sabha Election: ADR की रिपोर्ट से खुलासा

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) और नेशनल इलेक्शन वॉच की रिपोर्ट से पता चलता है कि आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर पर 36 आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह उत्तर प्रदेश के नगीना लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं, जहां 19 अप्रैल को पहले चरण में मतदान होगा।


यह रिपोर्ट पहले चरण में 21 राज्यों से चुनाव लड़ रहे 1,625 उम्मीदवारों में से 1,618 के चुनावी हलफनामे के विश्लेषण पर आधारित है। रिपोर्ट से पता चलता है कि चुनाव में जाने वाले 102 लोकसभा क्षेत्रों में से 42 (41 प्रतिशत) रेड-अलर्ट सीटें हैं, जिसका मतलब है कि तीन या ज्यादा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों ने आपराधिक मामले घोषित किए हैं।

Lok Sabha Election: 19 उम्मीदवारों पर हत्या के मामले दर्ज

1,618 उम्मीदवारों में से कम से कम 252 (16%) ने आपराधिक मामले घोषित किए हैं, जिनमें 161 गंभीर आरोपों का सामना कर रहे हैं। लिस्ट में घोषित मामलों वाले 15 उम्मीदवार भी शामिल हैं, जहां उन्हें दोषी ठहराया गया था।

रिपोर्ट में कहा गया, “सात उम्मीदवारों ने हत्या (IPC धारा 302) से जुड़े मामलों की घोषणा की है। 19 उम्मीदवारों ने हत्या के प्रयास (IPC धारा 307) से जुड़े मामलों की घोषणा की है। 18 उम्मीदवारों ने महिलाओं के खिलाफ अपराध से जुड़े मामलों की घोषणा की है।”

Lok Sabha Election: 35 उम्मीदवारों पर हेट स्पीच के केस

रिपोर्ट में कहा गया है कि 35 उम्मीदवारों ने नफरत फैलाने वाले भाषण (Hate Speech) से जुड़े मामलों की जानकारी दी है।

रिपोर्ट में कहा गया, “सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पहले चरण में उम्मीदवारों के चयन में राजनीतिक दलों पर कोई असर नहीं दिखा है, क्योंकि उन्होंने फिर से आपराधिक मामलों वाले लगभग 16% उम्मीदवारों को टिकट देने की अपनी पुरानी परिपाटी को दोहराया। पहले चरण में चुनाव लड़ने वाली सभी प्रमुख पार्टियों ने 13% से 100% तक ऐसे उम्मीदवारों को टिकट दिया है, जिन्होंने आपराधिक मामले घोषित किए हैं।"

Lok Sabha Election: चंद्रशेखर के बाद इस केंद्रीय मंत्री के खिलाफ सबसे ज्यादा मामले

जब आपराधिक मामलों की बात आती है, तो IPC की 78 गंभीर धाराओं का सामना कर रहे चंद्रशेखर के बाद केंद्रीय मंत्री और कूचबिहार से BJP उम्मीदवार निसिथ प्रमाणिक हैं। उन पर 14 मुकदमे और 26 IPC की गंभीर धाराएं लगी हैं।

शीर्ष अदालत ने 13 फरवरी, 2020 को अपने निर्देशों में राजनीतिक दलों को खासतौर से निर्देश दिया था कि वे ऐसे उम्मीदवारों को चुनने के लिए कारण बताएं और बिना आपराधिक पृष्ठभूमि वाले व्यक्तियों का चयन क्यों नहीं किया जा सकता है।

Lok Sabha Chunav 2024 1st phase Live: एक्टर रजनीकांत ने डाला वोट, नकुलनाथ बोले: छिंदवाड़ा की जनता देगी साथ

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।