रायबरेली से चुनाव लड़ने पर राहुल गांधी ने कहा, मां ने भरोसे के साथ मुझे रायबरेली की जिम्मेदारी सौंपी है

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि राय बरेली लोकसभा सीट से नामांकन भरना उनके लिए भावुक क्षण था, क्योंकि उत्तर प्रदेश की इस लोकसभा सीट से उनकी मां सोनिया गांधी पिछले दो दशकों से सांसद हैं। राहुल गांधी ने 3 मई को रायबरेली से पर्चा भरा। राहुल गांधी ने X (ट्विटर) पर लिखा, 'राय बरेली से नामांकन भरना मेरे लिए भावुक भरा मौका था।'

अपडेटेड May 03, 2024 पर 11:05 PM
Story continues below Advertisement
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने चुनावी हलफनामे में 20 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की संपत्ति बताई है

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि राय बरेली लोकसभा सीट से नामांकन भरना उनके लिए भावुक क्षण था, क्योंकि उत्तर प्रदेश की इस लोकसभा सीट से उनकी मां सोनिया गांधी पिछले दो दशकों से सांसद हैं। राहुल गांधी ने 3 मई को रायबरेली से पर्चा भरा। राहुल गांधी ने X (ट्विटर) पर लिखा, 'राय बरेली से नामांकन भरना मेरे लिए भावुक भरा मौका था।'

उन्होंने कहा कि उनकी मां ने उन्हें गांधी परिवार की कर्मभूमि की जिम्मेदारी सौंपी है और रायबरेली के जनता की सेवा का मौका दिया है। उन्होंने लिखा, 'मेरा मां ने काफी भरोसे के साथ परिवार का काम सौंपा है और मुझे रायबरेली के लोगों की सेवा करने का मौका दिया है।' कांग्रेस सांसद का यह भी कहना था कि अमेठी और रायबरेली उनका परिवार है। कांग्रेस पार्टी ने अमेठी से किशोर लाल शर्मा को मैदान में उतारा है। 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को इस सीट से हरा दिया था।

राहुल ने कहा, 'मुझे खुशी है कि पिछले 40 साल से अपने क्षेत्र की सेवा कर रहे किशोरी लाल जी इस बार अमेठी से पार्टी के उम्मीदवार होंगे।' राहुल गांधी लोगों से अपील करते हुए कहा कि अन्याय के खिलाफ न्याय की मौजूदा लड़ाई में उन्हें लोगों का प्यार और आशीर्वाद चाहिए। उन्होंने कहा, ' मुझे पूरा भरोसा है कि संविधान और लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई में आप सभी मेरे साथ खड़े हैं।'


कांग्रेस नेता ने अपने चुनावी हलफनामे में 20 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की संपत्ति बताई है। नामांकन पत्र के मुताबिक, वित्त वर्ष 2022-23 में राहुल की सालाना इनकम 1,02,78,680 रुपये थी। नामांकन पत्र भरने के वक्त उनकी बहन प्रियंका गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़ेग भी उनके साथ मौजूद थे। राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा भी इस मौके पर मौजूद थे। रायबरेली में 20 मई को चुनाव होने हैं।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: May 03, 2024 11:05 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।