'माताओं और बहनों का सोना चुरा लेगी कांग्रेस', अलीगढ़ की रैली में पीएम मोदी का विपक्ष पर जोरदार हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी (SP) प्रमुख अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा है कि जनता ने पिछले चुनाव में सपा और कांग्रेस के परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की फैक्टरी पर ऐसा ताला लगाया कि दोनों 'शहजादों' को आज तक इसकी चाबी नहीं मिली है। दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की नजर अब महिलाओं के मंगलसूत्र पर है

अपडेटेड Apr 22, 2024 पर 4:39 PM
Story continues below Advertisement
पीएम मोदी ने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग अपने परिवार और सत्ता के लोभ के अलावा कुछ नहीं करते

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी (SP) प्रमुख अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा है कि जनता ने पिछले चुनाव में सपा और कांग्रेस के परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की फैक्टरी पर ऐसा ताला लगाया कि दोनों 'शहजादों' को आज तक इसकी चाबी नहीं मिली है।

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की नजर अब महिलाओं के मंगलसूत्र पर है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के एक खतरनाक इरादे से मैं आज देश, अलीगढ़ के लोगों को आगाह कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और इंडिया गठबंधन की नजर आपकी कमाई पर है।

पीएम मोदी ने कहा, 'कांग्रेस के शहजादे का कहना है कि उनकी सरकार आई तो कौन कितना कमाता है, किसके पास कितनी प्रॉपर्टी है, किसके पास कितना धन है उसकी जांच कराएंगे...हमारी माताओं- बहनों के पास जो सोना है, वह 'स्त्रीधन' है, इसे पवित्र माना जाता है, कानून भी इसकी रक्षा करता है। अब इन लोगों की नजर महिलाओं के 'मंगलसूत्र' पर है। इनका इरादा माताओं-बहनों का सोना चुराने का है... ये माओवादी सोच है, ये वामपंथियों की सोच है। ऐसा करके वे पहले ही कई देशों को बर्बाद कर चुके हैं।'


उनका कहना था, 'ये 'इंडिया गठबंधन' वाले इतनी निराशा में डूबे हुए हैं कि भविष्य की ओर देखने के लिए इनमें हौसला ही नहीं रहा। ये कहते हैं कि मोदी विकसित भारत की बात क्यों करता है, ये कहते हैं कि मोदी भारत को तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनाने की बात क्यों करता है? ये लोग अपने परिवार और सत्ता के लोभ के अलावा कुछ नहीं करते और जनता से छलावा करते रहते हैं। आजकल मैं कहता हूं कि 10 साल में जो किया वो तो ट्रेलर है, हमें तो अभी बहुत सारा काम करना है। जब मैं इतनी सारी बातें करता हूं, तो सपा और कांग्रेस वालों को कुछ समझ में ही नहीं आता।'

पीएम मोदी ने कहा, 'देश से बड़ा कुछ नहीं होता। देश का इतना महत्वपूर्ण चुनाव चल रहा है, हमें सारे काम छोड़कर वोट करना चाहिए। सुबह-सुबह धूप निकलने से पहले, जलपान से पहले आपको मतदान करना चाहिए।' मोदी सरकार ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधाते हुए कहा, 'दंगे, हत्या, गैंगवार, फिरौती आदि तो सपा सरकार का ट्रेडमार्क ही था, यही उनकी पहचान थी और उनकी राजनीति भी इसी से चलती थी> लेकिन अब योगी जी की सरकार में अपराधियों की हिम्मत नहीं है कि वो नागरिकों का अमन-चैन बिगाड़ें।'

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।