Credit Cards

Uttar Pradesh lok sabha election 2024 phase 2: यूपी की 8 सीटों पर आज मतदान, क्या BJP के दबदबे को टक्कर देना होगा आसान

Uttar Pradesh lok sabha election 2024 phase 2: लोकसभा चुनावों में इस बार यूपी में बीजेपी ने स्टार पावर पर भरोसा किया है। मथुरा से हेमा मालिनी और मेरठ से टीवी के 'राम' को टिकट दिया गया है। अब देखना है कि क्या कांग्रेस और समाजवादी पार्टी मिलकर चुनावों में कुछ अलग कर पाती है या नहीं?

अपडेटेड Apr 26, 2024 पर 7:45 AM
Story continues below Advertisement
Uttar Pradesh lok sabha election 2024 phase 2: भगवान राम का किरदार निभाने के लिए मशहूर अरुण गोविल को उम्मीदवार बनाया है, जिनका मुकाबला सपा की सुनीता वर्मा और BSP के देवव्रत त्यागी से होगा।

लोकसभा चुनाव के नजरिए यूपी एक अहम सीट है। यहां 80 सीटे हैं और जिस पार्टी का दबदबा इस राज्य में होगा उसका चुनाव में बहुमत हासिल करना आसान हो जाएगा। दूसरे चरण में जिन 8 सीटों पर लोकसभा चुनाव होने वाले हैं उनमें अमरोहा, मेरठ, मथुरा, बागपत, अलीगढ़, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर और बुलंदशहर शामिल हैं। इनमें से, अमरोहा, मेरठ, बागपत और गौतम बौद्ध नगर सत्तारूढ़ एनडीए ब्लॉक, विपक्षी गठबंधन और बहुजन समाज पार्टी के बीच त्रिकोणीय मुकाबले के लिए तैयार हैं।

इस बीच, मथुरा और गाजियाबाद में BJP और कांग्रेस के बीच टकराव की तैयारी है। अलीगढ़ और बुलंदशहर में बीजेपी, अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी से आमने-सामने होगी।

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के दूसरे चरण (Second Phase) में, कई हाई प्रोफाइल उम्मीदवारों में हेमा मालिनी शामिल हैं, जो मथुरा से अपनी तीसरी जीत की कोशिश कर रही हैं। दिग्गज बॉलीवुड अभिनेत्री का मुकाबला कांग्रेस पार्टी के मुकेश धनगर से होगा।


Uttar Pradesh lok sabha election 2024 phase 2: स्टार पावर का फिर चलेगा जादू

हालांकि, मथुरा अकेला संसदी क्षेत्र नहीं है जहां BJP स्टार पावर पर भरोसा कर रही है। मेरठ में पार्टी ने 1987 के धारावाहिक रामायण में भगवान राम का किरदार निभाने के लिए मशहूर अरुण गोविल को उम्मीदवार बनाया है, जिनका मुकाबला सपा की सुनीता वर्मा और BSP के देवव्रत त्यागी से होगा।

निवर्तमान सांसद कुंवर दानिश अली अमरोहा से अपनी दूसरी जीत की कोशिश कर रहे हैं। इस संसदीय क्षेत्र में किसी एक पार्टी की पकड़ नहीं रही है। 2019 में बसपा के टिकट पर सीट से चुनाव लड़ने के बाद, अली अब कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं, उन्हें भाजपा के कंवर सिंह तंवर और BSP के मुजाहिद हुसैन से प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है।

UP lok sabha election 2024 phase 2: किस सीट पर कौन उम्मीदवार?

लोकसभा सीट NDA I.N.D.I.A. BSP
अमरोहा कंवर सिंह तंवर (BJP) दानिश अली (कांग्रेस) मुजाहिद हुसैन
मेरठ अरुण गोविल (BJP) सुनिता वर्मा (समाजवादी पार्टी) देवव्रत त्यागी
बागपत राजकुमार सांगवान (RLD) अमरपाल शर्मा (समाजवादी पार्टी) प्रवीण बैंसला
गाजियाबाद अतुल गर्ग (BJP) डोली शर्मा (कांग्रेस) नंदकिशोर पुंडीर
गौतमबुद्ध नगर डॉ. महेश शर्मा (BJP) महेंद्र नागर (समाजवादी पार्टी) राजेंद्र सिंह सोलंकी
अलीगढ़ सतीश कुमार गौतम (BJP) बिजेंद्र सिंह (समाजवादी पार्टी) जितेंद्र उपाध्याय
मथुरा हेमा मालिनी (BJP) मुकेश धनगर (कांग्रेस) सुरेश सिंह
बुलंदशहर भोला सिंह (BJP) शिवराम वाल्मीकि (समाजवादी पार्टी) गिरीश चंद


हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।