Voter List: शुक्रवार 26 अप्रैल 2024 यानी 2 दिन बाद दूसरे चरण का लोकसभा चुनाव होना है। देश में 19 अप्रैल को चुनाव शुरू हो चुके हैं। दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को देश के 13 राज्यों की 89 लोकसभा सीटों पर होगा। जिन राज्यों में 26 अप्रैल को मतदान होने जा रहा है उसमें असम, बिहार, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, राजस्थान, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर का नाम शामिल हैं। यहां आपको बता रहे हैं कि आप अपना नाम वोटर लिस्ट में कैसे देख सकते हैं।
वोट डालने के लिए जरूरी है वोटर आईडी कार्ड
वोट डालने के लिए वोटर आईडी होना जरूरी है। अगर आपके पास वोटर आईडी नहीं है तो आप वोटर लिस्ट में अपना नाम जरूर चेक कर लें। कई बार वोटर्स के साथ ऐसा हुआ है कि उनका नाम पिछले चुनाव में वोटर लिस्ट में था लेकिन इस बार नहीं मिला है। बेहतर होगा की शुक्रवार को वोट देने से पहले अपना नाम वोटर लिस्ट में जरूर चेक कर लें।
वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें ?
1 - इसके लिए सबसे पहले आपको https://nvsp.in/ वेबसाइट पर जाना होगा।
2 - यहां आपको कई विकल्प मिलेंगे। इनमें से Electoral Role पर क्लिक कराना होगा।
3 - इसके बाद एक नया वेबपेज ओपन होगा, जहां आपको अपने वोटर आईडी की डिटेल्स एंटर करनी होगी।
4 - इसमें नाम, उम्र, जन्म तिथि, लिंग, राज्य और जिला आदि की डिटेल्स देना होगा।
5 - इसके बाद नीचे दिए गए कैप्चा कोड को एंटर करें और सर्च पर क्लिक करें।
6 - अब आपको एक और लिंक मिलेगा। जिसमें EPIC number, राज्य और कैप्चा कोड डालना होगा।
7 - इसके बाद एक नई टैब ओपन होगी और आप चेक कर पाएंगे कि वोटर लिस्ट में आपका नाम है या नहीं।
SMS के जरिए वोटर लिस्ट में चेक करें नाम
1 - सबसे पहले आपको अपने फोन से एक टेक्स्ट मैसेज करना है।
2 - जिसमें EPIC लिखकर उसके साथ वोटर आईडी कार्ड नंबर डालें।
3 - फिर इस मैसेज को 9211728082 या 1950 पर सेंड करें।
4 - इसके बाद आपके नंबर पर एक मैसेज आएगा। जिसमें आपका पोलिंग नंबर और नाम लिखा होगा।
5 - अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो आपको कोई जानकारी नहीं मिलेगी।