West Bengal Chunav Result 2024 LIVE: पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के नतीजों से हर कोई हैरान है। राज्य में टीएमसी ने बंपर बढ़त बनाई है। वहीं NDA को बड़ा झटका लगा है। बर्दवान-दुर्गापुर से बीजेपी के उम्मीदवार और प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष को हार का सामना करना पड़ा है। जबकि टीएमसी के उम्मीदवार और पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी कीर्ति आजाद जीत गए हैं। दिलीप घोष पहले मेदिनीपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद थे, लेकिन इस बार उन्हें बर्दवान-दुर्गापुर से उम्मीदवार बनाया गया था, लेकिन उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा है।
वहीं पश्चिम बंगाल में बहरामपुर लोकसभा सीट हाई प्रोफाइल सीट में गिनी जाती है। यहां से कांग्रेस ने अधीर रंजन को मैदान में उतारा था। वहीं टीएमसी क्रिकेटर यूसुफ पठान को मैदान में उतारा। फिलहाल कांग्रेस के आला नेता अधीर रंजन चौधरी को हार का सामना करना पड़ा है। जबकि पूर्व क्रिकेटर और टीएमसी उम्मीदवार यूसुफ पठान जीत गए हैं। बता दें कि सूबे की सीटों पर पहले से अंतिम चरण तक, हर चरण में मतदान हुआ।
पश्चिम बंगाल में लोकसभा की 42 सीटें हैं। सूबे की इन सीटों पर सभी सात चरणों में वोट डाले गए थे। पश्चिम बंगाल की तीन लोकसभा सीटों- कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी के लिए पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान हुआ था। दूसरे चरण में 26 अप्रैल को दार्जिलिंग, रायगंज, बालुरघाट और मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, जंगीपुर, मुर्शिदाबाद सीट पर तीसरे चरण में 7 मई को वोट डाले गए थे।
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 मई को बहरामपुर, कृष्णानगर, राणाघाट, बर्धमान, बर्धमान-दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर और बीरभूम में मतदान हुआ था। पांचवे चरण में बनगांव, बैरकपुर, हावड़ा, उलूबेरिया, श्रीरामपुर, हुगली और आरामबाग सीट के लिए वोटिंग हुई थी। छठे चरण में 25 मई को तामलुक, कांथी, घाटल, झारग्राम, मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा, बिष्णुपुर और अंतिम चरण में दमदम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जादवपुर, कोलकाता दक्षिण और कोलकाता उत्तर सीट पर वोट डाले गए थे।