Get App

लाइव ब्लॉग

Akhilesh MAY 20, 2024 / 6:22 PM IST

West Bengal Chunav 2024 Highlights: पश्चिम बंगाल में शाम 5 बजे तक 73% मतदान, कई हिस्सों में BJP और TMC कार्यकर्ताओं के बीच झड़प

West Bengal Chunav 2024 Highlights: पश्चिम बंगाल की 7 लोकसभा सीटोंं पर शाम 5 बजे तक 73 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। आम चुनाव 2024 के पांचवें चरण में पश्चिम बंगाल की 7 लोकसभा सीटों पर सोमवार (20 मई) को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हुआ। बनगांव, बैरकपुर, हावड़ा, उलुबेरिया, श्रीरामपुर, हुगली और आरामबाग लोकसभा सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ, जो शाम 6 बजे तक चला

West Bengal Lok Sabha Chunav 2024 phase 5 Highlights: पश्चिम बंगाल में सोमवार (20 मई) सुबह 7 बजे से लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए जारी मतदान अब समाप्त हो चुका है। इस चरण में 42 लोकसभा क्षेत्रों में से 7 सीटों पर मतदान हुआ। ये 7 निर्वाचन क्षेत्र हुगली जिले में सेरामपुर, हुगली और आरामबाग, उत्तर 24 परगना जिले में बैरकपुर और बनगांव और हावड़ा जिले में हावड़ा और उलुबेरिया हैं। इस च

West Bengal Lok Sabha Chunav 2024 phase 5 Live: पांचवें चरण में बंगाल की 42 लोकसभा क्षेत्रों में से 7 पर मतदान हो रहा है
West Bengal Lok Sabha Chunav 2024 phase 5 Live: पांचवें चरण में बंगाल की 42 लोकसभा क्षेत्रों में से 7 पर मतदान हो रहा है
MAY 20, 2024 / 6:22 PM IST

West Bengal Election 2024 Live: बंगाल में मतदान समाप्त, किस जिले में कितना हुआ मतदान?

पश्चिम बंगाल की 7 लोकसभा सीटों पर मतदान समाप्त हो चुका है। हालांकि, लाइन में खड़े मतदाता 6 बजे के बाद भी वोट डाल सकेंगे। शाम 5 बजे तक 73 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। आरामबाग संसदीय क्षेत्र में सबसे अधिक 76.90 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद बनगांव में 75.73%, बैरकपुर में 68.84%, हुगली में 74.17%, हावड़ा में 68.84%, श्रीरामपुर में 71.18% और उलुबेरिया में 74.50% मतदान दर्ज किया गया है।

    MAY 20, 2024 / 5:53 PM IST

    West Bengal Chunav 2024 Live: पश्चिम बंगाल में शाम 5 बजे तक 73% मतदान

    पश्चिम बंगाल की सात लोकसभा सीट पर शाम 5 बजे तक 73 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि 1.15 बजे तक पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन कार्यालय (CEO) को चुनाव संबंधी 1,399 शिकायतें प्राप्त हुईं। मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम 6 बजे तक जारी रहेगा।

      MAY 20, 2024 / 5:37 PM IST

      West Bengal Election 2024 Live: पांचवें चरण की वोटिंग का आखिरी आधा घंटा बाकी

      पांचवें चरण की वोटिंग में अब आखिरी आधे घंटे का समय बचा है। शाम 6 बजे वोटिंग खत्म हो जाएगा। हालांकि, लाइन में खड़े मतदाता 6 बजे के बाद भी वोट डाल सकेंगे।

        MAY 20, 2024 / 5:27 PM IST

        West Bengal Election 2024 Live: विपक्षी गठबंधन की मदद के लिए TMC की ज्यादा सीटों पर जीत जरूरी: CM ममता

        पांचवें चरण के लिए जारी मतदान के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार (20 मई) को एक चुनावी जनसभा में कहा कि तृणमूल कांग्रेस (TMC) को अधिकतम सीटें मिलने से यह सुनिश्चित होगा कि वह केंद्र में विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. को सरकार बनाने में पूरी तरह से मदद कर सकेगी। उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार की गारंटी सच नहीं है। TMC प्रमुख ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लोगों को रसोई गैस, बिजली मुफ्त में नहीं दी जा रही है।

          MAY 20, 2024 / 4:53 PM IST

          West Bengal Election 2024 Live: 'हार सामने देख TMC का आक्रोश चरम पर है'

          पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम में सोमवार को एक चुनावी जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "हार सामने देख TMC का आक्रोश चरम पर है...कल तक TMC कांग्रेस को गाली दे रही थी और आज कह रहे हैं कि हम INDI (इंडिया ब्लॉक) गठबंधन का हिस्सा हैं। लेकिन बंगाल के लोग जानते हैं कि कांग्रेस डूब चुका जहाज है और TMC के जहाज में भी छेद हो चुका है। ये दोनों एक दूसरे की सवारी कर लें फिर भी डूबना तय है।"

            MAY 20, 2024 / 4:35 PM IST

            West Bengal Election 2024 Live: लॉकेट चटर्जी को TMC कार्यकर्ताओं ने किया परेशान

            पश्चिम बंगाल के हुगली लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी ने एक मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान वहां मौजूद टीएमसी कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा, "यहां बच्चे आकर परेशान कर रहे हैं, हम जब जीतकर आएंगे तो यह सब ठीक करेंगे। यह बच्चे पूरी तरह भ्रष्टाचार में है..."

              MAY 20, 2024 / 4:17 PM IST

              West Bengal Election 2024 Live: बंगाल में किस सीट पर कितना हुआ मतदान?

              पश्चिम बंगाल में दोपहर 3 बजे तक 62.72 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। आरामबाग संसदीय क्षेत्र में सबसे अधिक 67.12 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद बनगांव में 61.63%, बैरकपुर में 55.34%, हुगली में 65.01%, हावड़ा में 58.81%, श्रीरामपुर में 63.05% और उलुबेरिया में 66.45% मतदान दर्ज किया गया है।

                MAY 20, 2024 / 3:56 PM IST

                West Bengal Chunav 2024 Live: पश्चिम बंगाल में दोपहर 3 बजे तक 62% से अधिक मतदान

                पश्चिम बंगाल की सात लोकसभा सीट पर दोपहर 3 बजे तक 62.72 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि 1.15 बजे तक पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन कार्यालय (सीईओ) को चुनाव संबंधी 1,399 शिकायतें प्राप्त हुईं। मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम 6 बजे तक जारी रहेगा।

                  MAY 20, 2024 / 3:42 PM IST

                  West Bengal Chunav 2024 Live: हावड़ा से आईं हिंसा की छिटपुट घटनाएं

                  पश्चिम बंगाल के हावड़ा निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से हिंसा की छिटपुट घटनाएं सामने आईं। हावड़ा के लिलुआ इलाके में भाजपा ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर बूथ जाम करने का आरोप लगाया जिससे दोनों समूहों के बीच झड़प हुई।

                    MAY 20, 2024 / 3:23 PM IST

                    West Bengal Chunav 2024 Live: हुगली में बीजेपी सांसद के खिलाफ टीएमसी का विरोध-प्रदर्शन

                    हुगली निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी की मौजूदा सांसद और पार्टी की उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी को टीएमसी विधायक आशिमा पात्रा के नेतृत्व में टीएमसी कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा। जब चटर्जी मतदान बूथ की ओर जा रही थी तब टीएमसी कार्यकर्ताओं ने चोर-चोर के नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया जिसके बाद भाजपा सांसद अपनी कार से उतरीं और जवाबी नारे लगाए। पुलिस और केंद्रीय बलों की एक बड़ी टुकड़ी मौके पर पहुंची और दोनों समूहों को नारेबाजी करने से रोका गया।

                      MAY 20, 2024 / 3:02 PM IST

                      West Bengal Chunav 2024 Live: आरामबाग में TMC-BJP समर्थकों के बीच झड़प

                      आरामबाग निर्वाचन क्षेत्र के खानाकुल इलाके में मतदान एजेंट को मतदान केंद्रों में प्रवेश करने से रोकने को लेकर टीएमसी और भाजपा समर्थकों के बीच झड़प हो गई। सुरक्षाकर्मियों ने इलाके से दो देसी बम भी बरामद किए है। टीएमसी उम्मीदवार मिताली बाग ने कहा, ''भाजपा के गुंडों ने इलाके में आतंक फैला दिया है और मतदाताओं को डरा रहे हैं।'' भाजपा उम्मीदवार अरूप कांति दिगर ने आरोपों को खारिज करते हुए टीएमसी पर आरोप लगाया कि टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने चुनाव के दिन हिंसा की।

                        MAY 20, 2024 / 2:45 PM IST

                        West Bengal Chunav 2024 Live: BJP उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी और TMC कार्यकर्ताओं के बीच बहस

                        पश्चिम बंगाल के हुगली लोकसभा में धनियाखाली विधानसभा क्षेत्र के मेहंदीपुर प्राथमिक विद्यालय बूथ केंद्र में बीजेपी उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी और TMC कार्यकर्ताओं के बीच बहस हो गई। इस दौरान लॉकेट चटर्जी ने कहा, "यहां पर वोटों की धांधली की जा रही है। खुलेआम वोटों की हेराफेरी हो रही है। पिछली बार यहां पर EVM मशीन तोड़ी गई थी और ऐसी ही शिकायत मिली थी। इन्हें लगा कि मैं यहां नहीं आऊंगी। यहां लाइन में खड़े हुए सभी मतदाता फेक हैं।"

                          MAY 20, 2024 / 2:39 PM IST

                          West Bengal Chunav 2024 Live: पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में BJP और TMC कार्यकर्ताओं के बीच झड़प

                          पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सोमवार को सात संसदीय क्षेत्रों में हिंसा की छिटपुट घटनाएं हुईं। बैरकपुर, बनगांव और आरामबाग सीटों के विभिन्न हिस्सों में टीएमसी और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई। मतदान अधिकारियो ने दावा किया है कि अब तक मतदान शांतिपूर्ण रहा है लेकिन सुबह 11 बजे तक विभिन्न राजनीतिक दलों से 1,036 शिकायतें मिली हैं जिनमें आरोप लगाया गया है कि EVM में खराबी आ रही है और एजेंट को बूथों में प्रवेश करने से रोका जा रहा है।

                            MAY 20, 2024 / 2:21 PM IST

                            West Bengal Election 2024 Live: बीजेपी ने टीएमसी पर लगाए पैसे बांटने के आरोप

                            पश्चिम बंगाल के बैरकपुर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद और लोकसभा चुनाव 2024 के उम्मीदवार अर्जुन सिंह ने कहा, "सभी नियमों का उल्लंघन करते हुए पार्थ भौमिक (टीएमसी उम्मीदवार) ने कल (19 मई) रात पैसे बांटे। वह गुंडागर्दी को बढ़ावा देने के लिए ऐसा कर रहे हैं...हम शांतिपूर्ण चुनाव कराने की कोशिश करेंगे लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ तो इसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी।"

                              MAY 20, 2024 / 2:11 PM IST

                              West Bengal Election 2024 Live: किस सीट पर कितना हुआ मतदान?

                              पश्चिम बंगाल में दोपहर 1 बजे तक 48.41 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। आरामबाग संसदीय क्षेत्र में सबसे अधिक 55.37 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद बनगांव में 44.15%, बैरकपुर में 42.47%, हुगली में 50.50%, हावड़ा में 44.71%, श्रीरामपुर में 47.75% और उलुबेरिया में 52.79% मतदान दर्ज किया गया है।

                                MAY 20, 2024 / 1:56 PM IST

                                West Bengal Election 2024 Live: पश्चिम बंगाल में अभी तक 48.41% मतदान

                                पश्चिम बंगाल के 7 लोकसभा क्षेत्रों में दोपहर 1 बजे तक 48.41 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। इस चरण में 42 लोकसभा क्षेत्रों में से 7 सीटों पर मतदान हो रहा है। इस चरण में कुल 1,25,23,702 वोटर्स मताधिकार का इस्तेमाल करने के पात्र हैं जिनमें 63,51,320 पुरुष, 61,72,034 महिलाएं और 348 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं। इन 7 लोकसभा सीट के लिए 13,481 पोलिंग बूथों पर मतदान हो रहा है।

                                  MAY 20, 2024 / 1:22 PM IST

                                  West Bengal Election 2024 Live: बंगाल में चुनाव आयोग को मिली 1,036 शिकायतें

                                  पश्चिम बंगाल में जारी मतदान के बीच चुनाव आयोग को सुबह 11 बजे तक 1,036 शिकायतें मिली है। आम चुनाव 2024 के पांचवें चरण में पश्चिम बंगाल की 7 लोकसभा सीटों पर सोमवार (20 मई) को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है। बनगांव, बैरकपुर, हावड़ा, उलुबेरिया, श्रीरामपुर, हुगली और आरामबाग लोकसभा सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ, जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगा।

                                    MAY 20, 2024 / 1:07 PM IST

                                    West Bengal Election 2024 Live: पीठासीन अधिकारी को मारा 'थप्पड़'

                                    पश्चिम बंगाल की हावड़ा लोकसभा सीट के लिलुआ के इंडियन स्कूल के बूथ नंबर 176 पर मतदान प्रक्रिया पूरी रोक दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार पीठासीन अधिकारी के मुताबिक उन्हें थप्पड़ मारा गया और इसके बाद वोटिंग प्रक्रिया फिलहाल रोक दी गई।

                                      MAY 20, 2024 / 12:49 PM IST

                                      West Bengal Election 2024 Live: 'संविधान के कल्याण में ही मेरा खुद का कल्याण निहित है'

                                      प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी जीवन यात्रा में अब तक हासिल मुकाम का श्रेय संविधान को दिया। पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि भले ही किसी को लगता हो कि वह स्वहित के लिए काम करते हैं, लेकिन संविधान के कल्याण में ही उनका खुद का कल्याण निहित है। पएम मोदी ने विपक्ष के इस दावे को खारिज कर दिया कि उनका इरादा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के लोकसभा चुनाव में 400 से अधिक सीट जीतने पर संविधान बदलने का और आरक्षण समाप्त करने का है।

                                        MAY 20, 2024 / 12:34 PM IST

                                        West Bengal Election 2024 Live: वोटिंग पर्सेंटेज पर TMC ने उठाए सवाल

                                        CPM उम्मीदवार दिप्सिता धर ने सवाल उठाया है कि उस बूथ पर 40 प्रतिशत वोट कैसे पड़े, जहां सुबह से सीपीएम एजेंटों को अनुमति नहीं दी गई थी। यह जांचने के लिए कि क्या मतदाता असली थे, CCTV फुटेज पेश करने की मांग की गई है।

                                          MAY 20, 2024 / 12:15 PM IST

                                          West Bengal Election 2024 Live: पश्चिम बंगाल के हुगली में BJP-TMC के बीच झड़प

                                          पश्चिम बंगाल के हुगली लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के कार्यकर्ताओं के बीच कथित रूप से झड़प हो गई। झड़प के बाद लॉकेट चटर्जी ने पत्रकारों से कहा, "खुद को तृणमूल का एजेंट कह रहे हैं और पोलिंग बूथ में बैठे हुए हैं। उनके पास किसी प्रकार का पहचान पत्र नहीं था और लोगों से तृणमूल को वोट देने के लिए कह रहे हैं।"

                                            MAY 20, 2024 / 12:02 PM IST

                                            West Bengal Election 2024 Live: किस जिले में कितना हुआ मतदान?

                                            आरामबाग संसदीय क्षेत्र में सबसे अधिक 36.21 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद बनगांव में 31.81%, बैरकपुर में 29.99%, हुगली में 33.78%, हावड़ा में 30.89%, श्रीरामपुर में 31.74% और उलुबेरिया में 33.98% मतदान दर्ज किया गया है।

                                              MAY 20, 2024 / 11:57 AM IST

                                              West Bengal Election 2024 Live: पश्चिम बंगाल में अभी तक 32.70% मतदान

                                              पश्चिम बंगाल के 7 लोकसभा क्षेत्रों में सुबह 11 बजे तक 32.70 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। इस चरण में 42 लोकसभा क्षेत्रों में से 7 पर मतदान हो रहा है। इस चरण में कुल 1,25,23,702 मतदाता मताधिकार का इस्तेमाल करने के पात्र हैं जिनमें 63,51,320 पुरुष, 61,72,034 महिलाएं और 348 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं। इन 7 लोकसभा सीट के लिए 13,481 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है।

                                                MAY 20, 2024 / 11:24 AM IST

                                                West Bengal Election 2024 Live: TMC का आरोप- बीजेपी के गुंडों ने 3 कार्यकर्ताओं को पीटा

                                                लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए पश्चिम बंगाल के सात संसदीय क्षेत्रों में सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है। इस बीच, सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने आरोप लगाया है कि उसके तीन कार्यकर्ताओं को "भाजपा के गुंडों" ने पीटा है, जिससे एक गंभीर रूप से घायल हो गया है।

                                                  MAY 20, 2024 / 11:10 AM IST

                                                  West Bengal Election 2024 Live: बनगांव में वोटर्स की पिटाई का आरोप

                                                  पश्चिम बंगाल के बोनगांव लोकसभा सीट के स्वरूपनगर विधानसभा क्षेत्र के नवाबकटी मोरल पाड़ा इलाके में कई मतदाताओं की पिटाई की शिकायत सामने आई हैं। बीजेपी समर्थक माने जा रहे कई मतदाताओं पर टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा हमले का आरोप लगा है। बनगांव बीजेपी जिला अध्यक्ष देवदास मंडल ने आरोप लगाया कि बांग्लादेश से अपराधियों को लाकर वोटर्स के काम में बाधा डाली जा रही है। बीजेपी ने यह भी आरोप लगाया कि कई वार्डों में 100 मीटर के अंदर TMC कार्यकर्ता मौजूद हैं।

                                                    MAY 20, 2024 / 10:58 AM IST

                                                    West Bengal Election 2024 Live: उलुबेरिया में पड़े सबसे अधिक वोट

                                                    पश्चिम बंगाल के 7लोकसभा क्षेत्रों में सुबह 9 बजे तक 15.35 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि उलुबेरिया संसदीय क्षेत्र में सबसे अधिक 17.25 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद आरामबाग में 16.38 प्रतिशत, हावड़ा में 15.20 प्रतिशत, बनगांव में 15.19 प्रतिशत, बैरकपुर में 15.08 प्रतिशत, श्रीरामपुर में 14.43 प्रतिशत और हुगली में 14.01 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम 6 बजे तक जारी रहेगा।

                                                      MAY 20, 2024 / 10:34 AM IST

                                                      West Bengal Election 2024 Live: बैरकपुर में BJP और TMC के बीच झड़प

                                                      पश्चिम बंगाल के बैरकपुर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अर्जुन सिंह और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के कार्यकर्ता के साथ कथित रूप से झड़प हुई। बीजेपी उम्मीदवार अर्जुन सिंह ने कहा, "महिला वोटर को रोका जा रहा है। पुलिस कोई काम नहीं कर रही है। बोनी नामक यह व्यक्ति है जो लोगों को डरा रहा है और घर से बाहर नहीं निकलने दे रहा। लोगों को मतदान करने से रोका जा रहा है। मैंने राज्य चुनाव आयोग में इसे लेकर शिकायत की है।"

                                                        MAY 20, 2024 / 10:23 AM IST

                                                        West Bengal Election 2024 Live: किस सीट पर कितना हुआ मतदान?

                                                        पश्चिम बंगाल की 7 सीटों पर सुबह 9 बजे तक 15.35 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। आरामबाग में 16.38 फीसदी, बनगांव में 15.19%, बैरकपुर में 15.08%, हुगली में 14.01%, हावड़ा में 15.20%, श्रीरामपुर में 14.43%, उलुबेरिया में 17.25% मतदान दर्ज किया गया है।

                                                          MAY 20, 2024 / 9:56 AM IST

                                                          West Bengal Election 2024 Live: सुबह 9 बजे तक 15.35% मतदान

                                                          आम चुनाव 2024 के पांचवें चरण में पश्चिम बंगाल की 7 सीटों पर सोमवार (20 मई) को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है। सुबह 9 बजे तक 15.35% मतदान दर्ज किया गया है। बनगांव, बैरकपुर, हावड़ा, उलुबेरिया, श्रीरामपुर, हुगली और आरामबाग लोकसभा सीट पर मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ, जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगा।

                                                            MAY 20, 2024 / 9:30 AM IST

                                                            West Bengal Election 2024 Live: बंगाल में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी

                                                            लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में पश्चिम बंगाल की 7 सीटों पर सोमवार (20 मई) को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है। बनगांव, बैरकपुर, हावड़ा, उलुबेरिया, श्रीरामपुर, हुगली और आरामबाग लोकसभा सीट पर मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ, जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगा।

                                                              MAY 20, 2024 / 9:16 AM IST

                                                              West Bengal Election 2024 Live: TMC उम्मीदवार पर BJP ने लगाए पैसे बांटने के आरोप

                                                              पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में बैरकपुर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद और उम्मीदवार अर्जुन सिंह ने सोमवार को आरोप लगाया कि सभी नियमों का उल्लंघन करते हुए तृणमूल कांग्रेस (TMC) उम्मीदवार पार्थ भौमिक ने रविवार 19 मई की रात पैसे बांटे। सिंह ने कहा कि वह गुंडागर्दी को बढ़ावा देने के लिए ऐसा कर रहे हैं, जबकि हम शांतिपूर्ण चुनाव कराने की कोशिश करेंगे, लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ तो इसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी।

                                                                MAY 20, 2024 / 9:01 AM IST

                                                                West Bengal Election 2024 Live: देश अब अपने मुद्दों पर वोट कर रहा है: राहुल गांधी

                                                                कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोगों से वोट करने की अपील करते हुए सोमवार को X पर लिखा, "आज पांचवें चरण का मतदान है! पहले चार चरणों में ही यह साफ हो गया है कि जनता संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए खड़ी हो गई है और भाजपा को हरा रही है। नफ़रत की राजनीति से ऊब चुका यह देश अब अपने मुद्दों पर वोट कर रहा है।"

                                                                उन्होंने कहा, "युवा नौकरी के लिए, किसान MSP और कर्ज़ से मुक्ति के लिए, महिलाएं आर्थिक निर्भरता और सुरक्षा के लिए और मज़दूर वाजिब मेहनताने के लिए। जनता INDIA के साथ मिलकर खुद यह चुनाव लड़ रही है और देश भर में बदलाव की आंधी चल रही है।"

                                                                पूर्व कांग्रेस प्रमुख ने लिखा, "मैं अमेठी और रायबरेली समेत पूरे देश से अपील कर रहा हूं - अपने परिवारों की समृद्धि के लिए, खुद के अधिकारों के लिए, भारत की प्रगति के लिए बड़ी संख्या में बाहर निकलिए और वोट कीजिए।"

                                                                  MAY 20, 2024 / 8:52 AM IST

                                                                  West Bengal Election 2024 Live: हावड़ा से बीजेपी प्रत्याशी रथिन चक्रवर्ती ने किया मतदान

                                                                  पश्चिम बंगाल के हावड़ा से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार रथिन चक्रवर्ती ने हावड़ा के एक पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला। सीएम ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने इस सीट से अपने मौजूदा सांसद प्रसून बनर्जी को चुनावी मैदान में उतारा है।

                                                                    MAY 20, 2024 / 8:33 AM IST

                                                                    West Bengal Election 2024 Live: चुनाव आयोग ने पीएम मोदी की रैली के कुछ घंटे बाद पुरुलिया के SP को हटाया

                                                                    पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के कुछ घंटे बाद निर्वाचन आयोग ने SP अभिजीत बंदोपाध्याय को उनके पद से हटा दिया। एक अधिकारी ने बताया कि बंदोपाध्याय को चुनाव संबंधी ड्यूटी से मुक्त कर दिया गया है।

                                                                    इससे पहले दिन में मोदी ने पुरुलिया के गेंनगारा मैदान में एक चुनावी रैली को संबोधित किया था। निर्वाचन आयोग ने इसके अलावा भारती नगर और पताशपुर थानों के प्रभारियों के साथ साथ कोंटाई के उपसंभागीय पुलिस अधिकारी दिबाकर दास को भी तत्काल प्रभाव से उनके पदों से हटा दिया है।

                                                                      MAY 20, 2024 / 8:21 AM IST

                                                                      West Bengal Election 2024 Live: बीजेपी बोली- भ्रष्टाचार के खिलाफ हो रहा मतदान

                                                                      बीजेपी नेता लॉकेट चटर्जी ने कहा कि अभी किसी प्रकार की गड़बड़ी खबर नहीं आई है, कुछ जगहों पर मशीन नहीं चलने की खबर मिली है, उस पर काम किया जा रहा है...यह मतदान भ्रष्टाचार के खिलाफ हो रहा है... बंगाल में काम नहीं किया इन्होंने... तीसरी बार फिर प्रधानमंत्री आएंगे।"

                                                                        MAY 20, 2024 / 8:09 AM IST

                                                                        West Bengal Election 2024 Live: बंगाल में ये हैं प्रमुख उम्मीदवार

                                                                        बैरकपुर में बीजेपी उम्मीदवार अर्जुन सिंह TMC के पार्थ भौमिक और CPI(M) के देबदुत घोष को चुनौती दे रहे हैं। बनगांव की बात करें तो इस निर्वाचन क्षेत्र में बीजेपी उम्मीदवार शांतनु ठाकुर तृणमूल कांग्रेस (TMC) के विश्वजीत दास के खिलाफ चुनावी प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं।

                                                                        वहीं, हावड़ा लोकसभा क्षेत्र में 19 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिनमें TMC से प्रसून बनर्जी और बीजेपी से रंतिदेव सेनगुप्ता जैसे हाई प्रोफाइल नाम शामिल हैं। इस बीच, उलुबेरिया में TMC की सजदा अहमद बीजेपी के अरुण उदय पाल चौधरी और कांग्रेस के अजहर मोलिक के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं।

                                                                        श्रीरामपुर में TMC के कल्याण बनर्जी BJP के कबीर शंकर बोस के खिलाफ प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। एक अन्य उल्लेखनीय निर्वाचन क्षेत्र हुगली में बीजेपी के लॉकेट चटर्जी का मुकाबला CPI(M) के मनादीप घोष और IND के मृणाल कांति दास से है। आरामबाग में TMC के मिताली बाग का मुकाबला बीजेपी के अनुप कांति दीगर से है।

                                                                          MAY 20, 2024 / 8:05 AM IST

                                                                          West Bengal Election 2024 Live: BJP-TMC में है सीधा मुकाबला

                                                                          सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) और मुख्य विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के मतदाताओं का ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। मतदाताओं ने 2019 के चुनाव में वामपंथियों को पूरी तरह से त्याग दिया और केवल दो कांग्रेस उम्मीदवारों मुर्शिदाबाद और मालदा जिले चुना। पांच साल पहले तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी ने क्रमशः 22 और 18 सीटें जीती थी।

                                                                            MAY 20, 2024 / 7:57 AM IST

                                                                            West Bengal Election 2024 Live: बंगाल के इन इलाकों में हिंसा की आशंका

                                                                            उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर और बोनगांव निर्वाचन क्षेत्र सबसे अधिक हिंसा की आशंका हैं, जहां चुनाव आयोग का विशेष ध्यान है। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के दौरान पश्चिम बंगाल के विभिन्न इलाकों से सामने आई तनाव की खबरों को देखते हुए भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने 20 मई को हो रहे पांचवें चरण के मतदान में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) कर्मियों की तैनाती को लगभग 32 फीसदी बढ़ाने का निर्णय लिया है।

                                                                              MAY 20, 2024 / 7:39 AM IST

                                                                              West Bengal Election 2024 Live: पीएम मोदी ने की मतदान की अपील

                                                                              प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में आज 8 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 49 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। इस चरण के सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना वोट जरूर डालें और मतदान का एक नया रिकॉर्ड बनाएं। महिला और युवा वोटरों से मेरी यह विशेष अपील है कि लोकतंत्र के इस महोत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।"

                                                                                MAY 20, 2024 / 7:35 AM IST

                                                                                West Bengal Election 2024 Live: इन सीटों पर हो रहा मतदान

                                                                                कुल मिलाकर 1 करोड़ 25 लाख 23 हजार 702 मतदाता है। इनमें 61 लाख 72 हजार 034 महिलाएं और 348 ट्रांसजेंडर 3 जिलों में फैले बनगांव (एससी), बैरकपुर, हावड़ा, उलुबेरिया, सेरामपुर, हुगली और आरामबाग निर्वाचन क्षेत्रों से अपने 7 विजेताओं को चुनेंगे। हुगली के सेरामपुर में मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक 19 लाख 26 हजार 645 है। जबकि बैरकपुर में सबसे कम 15 लाख 08 हजार 728 हैं।

                                                                                  MAY 20, 2024 / 7:29 AM IST

                                                                                  West Bengal Election 2024 Live: इन लोकसभा सीटों पर डाले जा रहे वोट

                                                                                  पश्चिम बंगाल में भारी सुरक्षा इंतजामों के बीच आज 7 लोकसभा सीटों पर पांचवें चरण का चुनाव हो रहा है। इसमें मुख्य रूप से औद्योगिक क्षेत्र शामिल हैं। इस चरण में 1.25 करोड़ से अधिक मतदाता राज्य के 88 उम्मीदवारों में से 7 विजेताओं को चुनने के लिए अपने संवैधानिक अधिकारों का प्रयोग करेंगे। इस चरण में अब तक सबसे अधिक संख्या में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की लगभग 800 कंपनियां तैनात की गई हैं।

                                                                                    MAY 20, 2024 / 7:18 AM IST

                                                                                    West Bengal Election 2024 Live: बंगाल की 7 लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू

                                                                                    पश्चिम बंगाल में भारी सुरक्षा इंतजामों के बीच आज 7 लोकसभा सीटों पर पांचवें चरण का चुनाव शुरू हो चुका है। इसमें मुख्य रूप से औद्योगिक क्षेत्र शामिल हैं। इस चरण में 1.25 करोड़ से अधिक मतदाता राज्य के 88 उम्मीदवारों में से 7 विजेताओं को चुनने के लिए अपने संवैधानिक अधिकारों का प्रयोग करेंगे। इस चरण में अब तक सबसे अधिक संख्या में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की लगभग 800 कंपनियां तैनात की गई हैं।

                                                                                      MAY 20, 2024 / 7:01 AM IST

                                                                                      मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है