Credit Cards

M&M, AB FASHION और CITY UNION BANK पर ब्रोकरेज से जानें खरीदे, बेचें या करें होल्ड

CLSA ने M&M पर खरीदारी की राय देते हुए इसका लक्ष्य 1090 रुपये तय किया है

अपडेटेड May 31, 2021 पर 11:07 AM
Story continues below Advertisement
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    सीएनबीसी-आवाज़ आपके लिए रोजाना बड़े और दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज के निवेश टिप्स प्रस्तुत करते हैं जिससे आपको शेयरों पर निवेश करने की सटीक सलाह प्राप्त हो सके और आपको मुनाफा हो सके, तो जानते हैं कि आज किन शेयरों पर टिकी हैं दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज की नजर-
     
    BROKERAGES ON M&M

    CLSA की M&M पर राय

    CLSA ने M&M पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 1090 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि चौथी तिमाही के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे हैं। इंटरनेशनल ऑटो और FES में FY23 तक ब्रेकइवेन संभव है। FY22-24 में 12000 करोड़ का कैपेक्स गाइडेंस दिया है जबकि FY22-24 में EV के लिए 300 करोड़ का कैपेक्स गाइडेंस दिया गया है। कंपनी के लिए आगे बेहतर कैश फ्लो रहने की उम्मीद है। इन्होंने इसका FY22-23 के लिए EPS अनुमान 3 प्रतिशत-5 प्रतिशत  बढ़ाया है।  ये शेयर CLSA की India focus लिस्ट में शामिल है।

    UBS की M&M पर राय

    UBS ने M&M पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 1030 रुपये तय किया है।

    GS की M&M पर राय


    GS ने M&M पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 993 रुपये तय किया है।

    AB FASHION
     
    GOLDMAN SACHS की AB FASHION पर राय

    GOLDMAN SACHS ने AB FASHION पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 200 रुपये तय किया है।

    CITY UNION BANK

    MACQUARIE की CITY UNION BANK पर राय

    MACQUARIE ने CITY UNION BANK पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 245 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Q4 के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं। हालांकि एसेट क्वालिटी गाइडेंस के मुताबिक है। उन्होंने कोविड के बावजूद FY22 के लिए बेहतर आउटलुक दिया है।

    सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।