देश में एक iPhone यूजर के तौर पर क्या आपने कभी एपल के शेयर्स खरीदने के बारे में सोचा है। दुनिया की सबसे अधिक वैल्यू वाली कंपनी एपल का मार्केट कैपिटलाइजेशन लगभग 2.51 लाख करोड़ डॉलर है। इसके बाद माइक्रोसॉफ्ट लगभग 2.27 लाख करोड़ करोड़ डॉलर पर है। अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड होने के बावजूद एपल के शेयर्स को भारत में खरीदा जा सकता है।
नैस्डेक स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड एपल के शेयर्स को खरीदना आपके iPhone से NSE पर ट्रेडिंग वाले स्टॉक्स को खरीदने जितना आसान है।
स्टॉक मार्केट के एक्सपर्ट्स ने बताया कि कुछ ऐप्स भारतीय इनवेस्टर्स को आसानी से विदेशी स्टॉक्स को खरीदने की सुविधा देती हैं।
एपल के शेयर का प्राइस अभी लगभग 152 डॉलर है और इसकी 52 सप्ताह की रेंज 103.10 डॉलर से 154.98 डॉलर के बीच है। मौजूदा मार्केट प्राइस पर एपल के शेयर का देश में प्राइस लगभग 11,000 रुपये है। हालांकि, इनवेस्टर्स एपल, एमेजॉन या माइक्रोसॉफ्ट सहित अमेरिकी स्टॉक्स का कुछ हिस्सा भी खरीद सकते हैं।
देश से अमेरिका में लिस्टेड स्टॉक्स को खरीदने के लिए KYC को पूरा करने के अलावा इनवेस्टर्स को RBI के लिबरलाइज्ड रेमिटेंस स्कीम (LRS) रूल्स का पालन करना होगा।