SHITIJ GANDHI,SMC Global Securities
SHITIJ GANDHI,SMC Global Securities
ऑलटाइम हाई छूने के बाद 1 जून 2021 को निफ्टी सपाट बंद हुआ। कल के कारोबार में IT, pharma और metal में कुछ मुनाफा वसूली देखने को मिली।
डेरीवेटिव्स पर नजर डालें तो 15,600 और 15,700 स्ट्राइक्स पर कॉल राइटिंग देखने को मिली। वहीं, 15,400 स्ट्राइक्स पर सबसे ज्यादा पुट राइटिंग देखने को मिली।
टेक्निकली देखें तो चार्ट पर हायर हाईज और हायर बॉटम फॉर्मेशन इस बात का संकेत है कि आने वाले कारोबारी सत्रों में भी तेजी कायम रहेगी। इस समय हमें इंडेक्स में किसी बड़ी तेजी के बजाय स्टॉक स्पेसिफिक मूवमेंट देखने को मिलेगा।
बुल्स और बीयर्स के बीच रस्साकसी बाजार में अस्थिरता बढ़ा सकती है। बैंकिंग स्टॉक्स में हमें भारी उतार चाढ़व देखने को मिल सकता है।
आज के तीन कॉल्स जिनमें शॉर्ट टर्म में दिख सकती है 11 फीसदी तक का अपसाइड
Voltas | LTP: Rs 1,013 | इस शेयर में 1,120 रुपए के लक्ष्य के लिए 930 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी की सलाह है। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 11 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है।
Maruti Suzuki India | LTP: Rs 7,085 | इस शेयर में 7,800 रुपए के लक्ष्य के लिए 6,600 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी की सलाह है। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 10 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है।
Infosys | LTP: Rs 1,388.95 | इस शेयर में 1,500 रुपए के लक्ष्य के लिए 1,300 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी की सलाह है। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 8 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें.
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।