IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव भसीन को शेयर बाजारों का बड़ा अनुभव है। संजीव भसीन पिछले करीब 30 सालों से बाजार से जुड़े हैं। वे बाजारों में होने वाली हलचल पर बड़ी बारीकी से नजर बनाये रखते हैं। उनकी IIFL सिक्योरिटीज के क्लाइंट शेयरों पर दी गई उनकी टिप्स से सालों से फायदा कमा रहे हैं। अब संजीव भसीन कारोबारी दिन के दौरान तीन बार सीएनबीसी-आवाज़ पर दर्शकों के लिए कमाई की टॉप कन्विक्शन पिक्स पेश करते हैं।
जानते हैं आज दोपहर 1 बजे के दौरान किस कमाई वाले स्टॉक पर हैं संजीव भसीन की पैनी नजर-
1.09 PM
संजीव भसीन ने बाजार पर राय देते कहा कि हुए कहा कि इस समय जो बाजार में उतार-चढ़ाव हैं वो अपेक्षित था क्योंकि इटीएफ में आउटफ्लो दिख रहा है। वित्त वर्ष का समापन हो रहा है लिहाजा बाजार में वोल्टैलिटी है लेकिन यहीं समय खरीदारी का भी है क्योकि इसके बाद ऐसा मौका नहीं मिलेगा। यील्ड बढ़ेगी तो ग्रोथ में भी इजाफा नजर आयेगा। पिछले 4 सालों में फाइनेंशियल सेक्टर में अमेरिका में जोरदार ग्रोथ दिखाई दी है जिसका असर पूरी दुनिया के बाजारों पर होता दिखेगा।
भसीन ने आगे कहा कि अगले हफ्ते से बाजार में तेजी का दौर शुरू होगा इसलिए इस स्तर पर बाजार में पसंदीदा स्टॉक्स खरीदे जाने चाहिए। बैंक में निफ्टी में एक हफ्ते या 10 दिनों में 2000 की रैली देखने को मिलेगी। इसलिए लार्ज कैप बैंकों में पोजीशन बनानी चाहिए। इनमें शॉर्ट नहीं करना चाहिए।
McDowell
संजीव भसीन निवेशकों के लिए पहली पिक्स के रूप में McDowell में खरीदारी की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि एल्कोहल कारोबार में तेजी नजर आयेगी इसलिए इस स्टॉक में खरीदारी करें। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक को 534 से 536 के स्तर पर खरीदना चाहिए। इसमें 565 का लक्ष्य देखने को मिलेगा। इसके साथ ही सुरक्षित निवेश के लिहाज से इसमें 525 का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
Reliance
दूसरी पिक्स के रूप में संजीव भसीन निवेशकों को Reliance में खरीदारी की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि ये उनका मनपसंद स्टॉक है। जियो का मार्केट शेयर 33 प्रतिशत है इसलिए इसमें जोरदार तेजी आ सकती है। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक को 2005 से 2010 के स्तर पर खरीदना चाहिए। इसमें 2150 का लक्ष्य देखने को मिलेगा। इसके साथ ही सुरक्षित निवेश के लिहाज से इसमें 1970 का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।
