DHFL-VIDEOCON में लुटे निवेशक,पैसे डुबाने वाली कंपनियों से कैसे बचें?

Videocon Industries, DHFL और Lakshmi Vilas Bank में निवेशकों को बड़ा चूना लगा है.

अपडेटेड Jun 17, 2021 पर 6:36 PM
Story continues below Advertisement

वीडियोकॉन और DHFLजैसी कंपनियों में रीटेल निवेशकों की पूरी रकम डूब गई है। दोनों कंपनियां डीलिस्ट हो गई और NCLTके आदेश के बाद शेयर होल्डर्स की इक्विटी जीरो हो गई। इन कंपनियों में लिया गया रिस्क पूरी तरह पानी में मिल गया। ऐसे में सवाल ये है कि आम निवेशक इस तरह की कंपनियों से कैसे बचें।

सीएनबीसी-आवाज़ से इस मुद्दे पर बात करते हुए CAPITALMINDS के फाउंडर और CEO दीपक शेनॉय ने कहा कि कर्ज तले दबी कंपनियों से सावधान रहें। DHFL और VIDEOCON में निवेशक लुट चुके हैं। इस लिए हमें NCLT में गई कंपनियों से डरना जरूरी है।

पानी में गए निवेशकों के पैसे!

बता दें कि Videocon Industries, DHFL और Lakshmi Vilas Bank में निवेशकों को बड़ा चूना लगा है।

VIDEOCON की बात करें तो NCLT के आदेश के बाद शेयर डीलिस्ट हो गए जिससे रिटेल शेयर होल्डर्स की इक्विटी जीरो हो गई। कंपनी के ऊपर 46,000 करोड़ रुपए का लोन था। कंपनी ने SBI,IDBI Bank जैसे बैंकों से लोन लिया था । 2017 में मामला NCLT में गया था। Venugopal Dhoot कंपनी के प्रोमोटर थे।  सूत्रों के मुताबिक अब VIDEOCON पर  Vedanta की बोली स्वीकार हुई है। इस स्टॉक का All Time High 850 रुपए और  लो 6 रु का है।

DHFL पर नजर डालें तो NCLT के आदेश के बाद शेयर डीलिस्ट हो गए हैं। जिसके चलते शेयर होल्डर्स की इक्विटी जीरो हो गई है। कंपनी के ऊपर 38,000 करोड़ रुपए का कर्ज था। कंपनी को SBI, BoB, Indian Bank ने लोन दिया था। DHFL पर कुल 87,000 करोड़ रुपए के दावे थे। NCLT में PEL का 37,250 Cr का ऑफर मंजूर लहुआ है। इसका ऑलटाइम हाई 694 रुपए और लो 8.40 रुपए है।


पैसे डुबाने वालों से कैसे बचें ?

दीपक शेनॉय का कहना है कि बहुत ज्यादा कर्ज वाली कंपनियों में पैसे लगाने से बचें। उन कंपनियों से बचे जिनमें कैश फ्लो घट रहा हो लेकिन कर्ज बढ़ रहा हो प्रोमोटर के ज्यादा गिरवी शेयरों वाली कंपनियों से भी दूर रहें। उन कंपनियों में पैसा न लागएं जिनमें प्रोमोटर लगातार हिस्सेदारी बेच रहे हों। कर्ज, डिफॉल्ट से जुड़े विवाद बढ़ रहे हों तो ऐसी कंपनी से दूर रहें। NCLT में जाने की आशंका वाली कंपनियां कंपनियां निवेश के लिहाज से खतरनाक हो सकता है।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें.

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 17, 2021 1:27 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।