03:35 PM
बाजार में आज दूसरे दिन भी मुनाफावसूली देखने को मिली और आखिरी घंटे में बाजार में शानदार रिकवरी देखने को मिली। निफ्टी निचले स्तर से 130 प्वाइंट सुधरकर बंद हुआ जबकि निफ्टी बैंक नीचे से 320 प्वाइंट सुधरकर बंद हुआ। वहीं मिडकैप इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद होने में कामयाब रहा। कारोबार के अंत में सेसेंक्स 85.40 अंक यानी 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 51,849.48 के स्तर पर बंद हुआ । वहीं निफ्टी 1.35 अंक यानी 0.01 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 15,576.20 के स्तर पर बंद होने में कामयाब रहा।
03: 30 PM
आज इस स्टॉक में घरेलू फंड्स खरीदारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि डीलर्स का मानना है कि इस स्टॉक में वर्तमान लेवल से 20 से 30 रुपये का उछाल आ सकता है। आज इसमें 6 प्रतिशत का ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला और लॉन्ग बनते हुए दिखाई दिये।
03:20 PM
डीलर्स ने इस स्टॉक में अपने क्लाइंट्स को BTST strategy अपनाने की सलाह दी है। उनको लगता है कि इस स्टॉक में 375 से 380 का लेवल देखने को मिल सकता है। आज इसमें 10 प्रतिशत का ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला और लॉन्ग बनते हुए दिखाई दिये।
03:10 PM
डीलिंग रूम्स में अपने क्लाइंट्स को सबसे ज्यादा इस स्टॉक पर खरीदारी की राय दी गई। Dealers को इस स्टॉक पर 140 रुपये का लक्ष्य नजर आता है। इसके साथ ही midcap capital good companies में Strong buying देखने को मिली है। साल 2021 की शुरुआत में कंपनी की ऑर्डर बुक 652 करोड़ रुपये रही। घरेलू और वैश्विक स्तर पर ऑर्डर बुक में बढ़त होते हुए दिखाई दे रही है।
03:00 PM
सिगरेट सहित दूसरे FMCG प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी ITC के मार्च तिमाही के नतीजे निराशाजनक रहे और कंपनी के स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट में 1.3% की गिरावट आई, जबकि इसके रेवेन्यू में बढ़ोतरी हुई है। Q4 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 3748.4 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले की समान अवधि में 3797 करोड़ रुपये रहा था।
इससे शेयर बाजार में आज ITC के स्टॉक्स में 2.5% से अधिक की गिरावट आई है। NSE पर दोपहर 2.30 बजे कंपनी के शेयर 2.56% की गिरावट के साथ 209.75 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे, जबकि पिछले सत्र में कंपनी के शेयर 215.25 रुपये पर बंद हुए थे। आज कंपनी के शेयर गिरावट के साथ 210.50 रुपये पर खुले।
02:50 PM
PVR Q4 (YoY)। चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 289.1 करोड़ रुपये रहा है जबकि पिछले साल की चौथी तिमाही में कंपनी को 74.5 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था जबकि आय 662 करोड़ रुपये से घटकर 263.3 करोड़ रुपये पर रही है। NCDs से 500 करोड़ रुपये जुटाने को बोर्ड मंजूरी मिली है।
02:40 PM
BHARTI AIRTEL। Airtel Africa, SBA Comm को टावर कारोबार बेचेगी। कंपनी Airtel Tanzania का टावर कारोबार बेचेगी। SBA Comm और Airtel Tanzania के बीच डील होगी। 17.5 करोड़ डॉलर में SBA Comm को टावर कारोबार बेचेगी।
02:30 PM
सीएनबीसी-आवाज को मिली EXCLUSIVE खबर के मुताबिक PSU बैंक निजीकरण पर अंतिम फैसला जल्द होगा। NITI आयोग ने CCD को सूची सौपी है। PSU बैंक निजीकरण पर अंतिम फैसला जल्द संभव है। सरकार को FY22 में 2 बैंक को निजीकरण का भरोसा जताया है।
02:20 PM
LUPIN। US FDA से नई दवा की अर्जी को मंजूरी मिली है। PEGFILGRSATIM बायोसिमिलर को मंजूरी मिली है। कैंसर उपचार की दवा को US FDA मंजूरी मिली है।
02:10 PM
SUN PHARMA। Ferring Pharma के साथ लाइसेंसिंग करार किया है। भारत में Caritec के लिए लाइसेंसिंग करार किया है।
02:00 PM
MUTHOOT FINANCE Q4। चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 995.6 करोड़ रुपये रहा है जबकि आय 2,400 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,824 करोड़ रुपये पर रही है।
01:43 PM
रेंटल हाउसिंग में निजी कंपनियों के लिए निवेश आसान होगा। Model Tenancy Act को कैबिनेट मंजूरी मिली। अब खाली पड़े घरों का रेंटल हाउसिंग के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा। फैसले के बाद रियल्टी शेयरों में रौनक देखने को मिल रही है।
01:34 PM
केंद्र सरकार भारत में Covid-19 वैक्सीन अप्रूवल में तेजी लाने के लिए फाइजर (Pfizer) और मॉडर्न (Moderna) को किसी नुकसान की स्थिति में सुरक्षा दे सकता है। News18 ने स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है। सरकार के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि भारत में दो दिग्गज कंपनियों को क्षतिपूर्ति देने में "कोई समस्या नहीं है।" अप्रूवल अमेरिका और दूसरे देशों द्वारा दोनों वैक्सीन को मंजूरी देने को देखते हुए ही दिया जाएगा।
ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने बुधवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) या कुछ विशेष देशों में अनुमति प्राप्त कर चुकी वैक्सीन को भारत में ब्रिजिंग ट्रायल से छूट दे दी।
01:17 PM
बाजार की बड़ी बातें
ऊपरी स्तरो पर बाजार में मुनाफवसूली देखने को मिल रही है निफ्टी 15500 के नीचे फिसल गया है। प्राइवेट बैंकों से ज्यादा दबाव देखने को मिल रही है। निफ्टी बैंक 200 अंक नीचे फिसल गया है। टेक्नोलॉजी शेयरों में मुनाफावसूली का दबाव देखने को मिल रहा है। टेक्नोलॉजी शेयरों में मुनाफावसूली का दबाव देखने को मिल रहा है। रिकॉर्ड ऊंचाई पर मिडकैप इंडेक्स, लगातार चौथे दिन दौड़ा है। मिडकैप में सीमेंट, पावर, गैस शेयर भागे है।
01:06 PM
टाटा ग्रुप की इनवेस्टमेंट होल्डिंग कंपनी टाटा संस के लीगल हेड शुवा मंडल ने इस्तीफा दे दिया है। वह चार वर्षों से टाटा संस के लीगल डिविजन की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। मंडल ने अब लॉ फर्म Anagram Partners को एक पार्टनर के तौर पर जॉइन किया है। हाल के महीनों में बहुत से सीनियर लीगल प्रोफेशनल्स ने लॉ फर्मों और कॉरपोरेट्स के बीच मूवमेंट किया है।
इस बारे में टाटा संस के प्रवक्ता ने टिप्पणी करने से मना कर दिया। मनीकंट्रोल को इसे लेकर मंडल से प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है।
12:54 PM
Aegis Logistics । स्टॉक में प्राइस मोमेंट के साथ ही वॉल्यूम में भी बढ़त देखने को मिली है जो इसमें भारी खरीदारी का संकेत देती है। दिग्गजों का कहना है कि वीकली चार्ट पर इसके MACD ने भी पॉजिटीव क्रॉस ओवर दिया है। मार्च तिमाही के सुस्त नतीजों के बावजूद भी Aegis Logistics के शेयर ने डेली बेसिस पर 52 हफ्तों का नया हाई लगाते नजर आया है। मई महीने में इस स्टॉक में 18 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है जबकि 2021 में अब तक ये शेयर 40 फीसदी भागा है। वहीं 1 जून 2020 से अब तक ये शेयर 100 फीसदी भागा है।
Aegis Logistics भारत की लीडिंग गैस लॉजिस्टिक्स कंपनी हैजिसके 2 अहम डिवीजन है। पहला है गैस और दूसरा है लिक्विड। गैस डिवीजन इसका मैन ग्रोथ ड्राइवर है जबकि इसका लिक्विड डिवीजन इसको अच्छा कैश फ्लो उपलब्ध करवाता है।
12:40 PM
BANK OF BARODA के एमडी का कहना है कि नैनीताल बैंक योजना पर RBI से बातचीत जारी है। नैनीताल बैंक में हिस्सेदारी घटाने पर विचार है। नैनीताल बैंक की लिस्टिंग पर RBI फैसला लेगा। RBI की मंजूरी मिलेगी तो निवेशक ला सकते हैं।
12:30 PM
MRPL। मर्जर पर विचार के लिए 10 जून को बोर्ड बैठक होगी। बता दें कि ONGC Mangalore Petchem के साथ कंपनी के मर्जर पर विचार होगा।
12:20 PM
PRELIMINARY TRADE DATA। मई में एक्सपोर्ट साल दर साल आधार पर 67.4 फीसदी बढ़कर 3221 करोड़ डॉलर पर रहा है। मई में इंपोर्ट 68.5 फीसदी बढ़कर 3853 करोड़ डॉलर पर रही है। वहीं व्यापार घाटा 362 करोड़ डॉलर से बढ़कर 632 करोड़ डॉलर पर रहा है।
12:10 PM
कच्चे तेल में उबाल
WTI क्रूड 2 साल के ऊपरी स्तर पर कारोबार कर रहा है। ब्रेंट क्रूड 3 महीने के ऊपरी स्तर पर नजर आ रहा है। OPEC+ के उत्पादन बढ़ाने के फैसले से कच्चे तेल में तेजी आई है। जुलाई से धीरे-धीरे उत्पादन बढ़ाने पर OPEC+ की सहमति बनी हुई है। OPEC+ का कहना है कि जुलाई तक ग्लोबल सरप्लस खत्म हो जाएगा। साथ ही ईरान की संभावित सप्लाई बाजार में खप जाएगी। जुलाई से 2.1 million प्रति बैरल उत्पादन बढ़ने की उम्मीद है। 1 जुलाई को OPEC+ देशों की फिर बैठक । इकोनॉमी रिकवरी से क्रूड की मांग बढ़ने की उम्मीद है। ईरान-UN डील में देरी से क्रूड को सपोर्ट मिल रहा है।
12:00 PM
मेटल्स में बढ़त
अमेरिका के अच्छे मैन्युफैक्चरिंग आंकड़ों से मेटल्स को सपोर्ट मिल रहा है। US में सरकारी खर्च बढ़ने से मेटल्स को सहारा मिला है। चिली की माइंस में हड़ताल से कॉपर को सहारा मिल रहा है। चीन ने युनान में जिंक, एल्युमिनियम उत्पादन में कटौती होगी।
11: 50 AM
सोना छोटे दायरे में
कॉमेक्स पर सोना 1900 डॉलर के स्तर के करीब कारोबार कर रहा है। सोने के दाम 5 महीने के ऊंचाई से फिसले गए है। US में बॉन्ड यील्ड बढ़ने से ऊपरी स्तर पर दबाव बना हुआ है। अमेरिका के अच्छे आंकड़ों से बढ़त पर ब्रेक लगा है। महंगाई को लेकर चिंता से निचले स्तर पर सोने में सपोर्ट बना हुआ है। भारत में फिजिकल डिमांड बेहद कमजोर है। भारत में सोने के भाव खासे डिस्काउंट पर है।
11: 40 AM
चांदी में कमजोरी
MCX पर चांदी के भाव 72,000 रुपये प्रति 1 किलोग्राम के नीचे फिसल गया है। US में बॉन्ड यील्ड बढ़ने से ऊपरी स्तर पर दबाव बना हुआ है। अमेरिका के अच्छे आंकड़ों से बढ़त पर ब्रेक लगा है। बेहतर इंडस्ट्रियल डिमांड से निचले स्तर पर सपोर्ट बना हुआ है।
11: 30 AM
संजीव भसीन ने निवेशकों को Rbl bank में खरीदारी की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि इसमें 245 का नियर टर्म टारगेट है लेकिन यदि इसे 3 महीने के लिए होल्ड किया जाये तो इसमें 275 का लक्ष्य देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक को 213 से 213.5 के स्तर पर खरीदना चाहिए। इसमें 225 का लक्ष्य देखने को मिलेगा। इसके साथ ही सुरक्षित निवेश के लिहाज से इसमें 207.5 का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
11:14 AM
संजीव भसीन ने निवेशकों के लिए Idfc first bank में खरीदारी की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि इसमें अच्छा ट्रांजीशन देखने को मिला है ये एक बार चढ़कर 74 के भाव पर बिक चुका है और इस समय फिर से 58 के स्तर पर मिल रहा इसलिए इस स्टॉक को 58 से 58.25 के स्तर पर खरीदना चाहिए। इसमें 64 का लक्ष्य देखने को मिलेगा। इसके साथ ही सुरक्षित निवेश के लिहाज से इसमें 56.65 का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
11:00 AM
RATNAMANI METALS। 81.79 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला।कंपनी को कार्बन स्टील पाइप के लिए घरेलू ऑर्डर मिला है।
10:50 AM
Chartviewindia.in के मजहर मोहम्मद की अब इन शेयरों पर क्या राय है।
PNB Gilts- इस स्टॉक में मजहर मोहम्मद की मुनाफा वसूली की सलाह है। हालांकि ये शेयर अपने नए लाइफटाइम हाई पर दिख रहा है। लेकिन ये लॉन्ग टर्म चार्ट 77 पर स्थित अपने अहम रजिस्टेंस के पास आ गया है। अगर ये शेयर 77 के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहता है तो इसमें 97 रुपए तक का स्तर देखने को मिल सकता है। इस शेयर में 71 –67 रुपए के बीच डीप मिलने पर ही नई खरीद करें। 63 रुपए का स्टॉपलॉस लगाएं।
Rupa & Company- इस शेयर में भी मजहर मोहम्मद की मुनाफा वसूली की सलाह है। इस शेयर में कुछ हफ्तों से जोरदार बढ़त देखने को मिल रही है। ये शेयर सिर्फ 4 हफ्तों में 289 रुपए से बढ़कर 476 रुपए पर आ गया है। अब इस शेयर में काफी रैली आ गई है। इसका लॉजिकल टार्गेट 492 रुपए बनता है जिसके ये बहुत करीब है। ऐसे में इस शेयर में मुनाफा वसूली कर लेनी चाहिए। 442 –427 रुपए के आसपास की डिप मिलने पर नई खऱीदारी की जानी चाहिए।
Capri Global: में मजहर मोहम्मद की गिरावट पर खऱीद की सलाह है। अगर ये शेयर 542 के ऊपर की क्लोजिंग देता है तो फिर इसमें हमें 640 रुपए का स्तर देखने को मिल सकता है। 500 –480 रुपए के आसपास डिप मिलने पर इस शेयर में 459 के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करें।
10:40 AM
बाजार में दूसरे दिन मुनाफावसूली हावी है। निफ्टी 15500 के नीचे फिसला है। RELIANCE, TATA STEEL, ADANI PORTS और JSW STEEL से सपोर्ट मिल रहा है। निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा 200 अंकों की गिरावट देखने को मिली है।
10:30 AM
मिडकैप में अच्छी हरियाली देखने को मिल रही है। NIFTY MIDCAP 100 INDEX ऑल टाईम हाई पर पहुंचा। GUJARAT GAS, JSW ENERGY और PNB HSG जैसे शेयरों ने लगाई 5 से 10 परसेंट की ऊंची छलांग लगाई है।
10:20 AM
ADANI GROUP के शेयरों में तगड़ा एक्शन देखने को मिल रहा है। ADANI GROUP के तमाम शेयर 2 से 5 परसेंट तक भागे है। एक हफ्ते में ADANI ENT और ADANI GAS ने 11 परसेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया।
10:02 AM
डॉलर के मुकाबले रुपया आज 18 पैसे कमजोर 73.08 के स्तर पर खुला है।
10:00 AM
क्रूड में उछाल से EXPLORATION कंपनियों में रौनक देखने को मिल रही है. HOEC, SELAN और JINDAL DRILLING में 7 परसेंट तक की तेजी आई है।
09:50 AM
मेटल शेयर चमके है। निफ्टी मेटल इंडेक्स करीब एक परसेंट उछला है। NMDC, MOIL, VEDANTA और JSW STEEL जैसे शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है।
09:42 AM
जानिए अपने शहर में तेल के भाव
दिल्ली में आज 2 जून को पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी नहीं हुई है। पेट्रोल के दाम 94.49 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 85.38 रुपये प्रति लीटर हैं।
मुंबई में भी पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव नहीं हुआ है। पेट्रोल के दाम 100.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 92.69 रुपये प्रति लीटर हैं।
कोलकाता में भी आज पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा नहीं हुआ है। पेट्रोल के दाम 94.50 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 88.23 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है।
चेन्नई में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं। पेट्रोल के दाम 95.99 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 90.12 रुपये प्रति लीटर हैं।
इसी तरह बेंगलुरु में भी पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी नहीं हुई है। पेट्रोल के दाम 97.64 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 90.51 रुपये प्रति लीटर हैं।
मध्य प्रदेश के भोपाल में पेट्रोल 102.61 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.89 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। इसी तरह राजस्थान के श्री गंगानगर में पेट्रोल के दाम 105.52 रुपये प्रति लीटर और डीजल 98.32 रुपये प्रति लीटर हैं। ऐसे ही मध्य प्रदेश के अनूपपुर में पेट्रोल 105.18 रुपये प्रति लीटर हैं जबकि डीजल 96.28 रुपये प्रति लीटर है। Nagarabandh में पेट्रोल के दाम 105.73 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.78 रुपये प्रति लीटर हैं।
09:30 AM
SHITIJ GANDHI के तीन कॉल्स जिनमें शॉर्ट टर्म में दिख सकती है 11 फीसदी तक का अपसाइड
Voltas | LTP: Rs 1,013 | इस शेयर में 1,120 रुपए के लक्ष्य के लिए 930 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी की सलाह है। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 11 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है।
Maruti Suzuki India | LTP: Rs 7,085 | इस शेयर में 7,800 रुपए के लक्ष्य के लिए 6,600 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी की सलाह है। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 10 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है।
Infosys | LTP: Rs 1,388.95 | इस शेयर में 1,500 रुपए के लक्ष्य के लिए 1,300 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी की सलाह है। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 8 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है।
09:20 AM
CITI ने ITC पर न्यूट्रल रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 215 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी की आय अनुमान से बेहतर रही जबकि नतीजे उम्मीद के मुताबिक रहे हैं। सालाना आधार पर सिगरेट वॉल्यूम ग्रोथ 7-8 प्रतिशत रही जो कि अनुमान के मुताबिक है। कंपनी का सिरगेट वॉल्यूम प्री-कोविड स्तरों पर पहुंच गया है। वहीं FMCG कारोबार में तेजी जारी है और कंपनी ने FY21 के लिए कुल डिविडेंड 10.75 प्रतिशत शेयर दिया है।
09:17 AM
बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है। सेसेंक्स 93.01 अंक यानी-0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 51,841.87 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 30.25 अंक यानी 0.19 फीसदी टूटकर 15,544.60 के स्तर पर नजर आ रहा है।
09:10 AM
MACQUARIE ने GUJARAT GAS पर न्यूट्रल रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 500 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि चौथी तिमाही के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे हैं। वहीं अच्छे वॉल्यूम और मार्जिन से नतीजों को सपोर्ट मिला है। कंपनी का 5.10/scm का मजबूत EBITDA रहा।
09:03 AM
प्री-ओपनिंग में बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है। सेसेंक्स 113.86 अंक यानी 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ 51821.02 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 37.90 अंक यानी 0.24 फीसदी टूटकर 15537 के स्तर पर नजर आ रहा है।
08:52 AM
CLSA ने GUJARAT GAS पर रेटिंग को खरीदारी से डाउनग्रेड करके आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 570 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी के लिए ये तिमाही अच्छी रही है लेकिन सीमित मार्जिन और वैल्यूएशन आगे लिए अनुकूल रह सकते हैं। इन्होंने FY22-23 के लिए EPS Estimates 5-12 प्रतिशत बढ़ाया है।
08: 40 AM
BROKERAGES ON ITC
CLSA ने ITC पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 265 रुपये से बढ़ाकर 275 रुपये तय किया है। इधर UBS ने ITC पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 260 रुपये तय किया है। वहीं MORGAN STANLEY ने ITC पर ओवरवेट रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 251 रुपये तय किया है। GOLDMAN SACHS ने ITC पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 242 रुपये तय किया है।
08:30 AM
WHO ने चीन की बनाई गई दूसरी कोरोना वैक्सीन को इमरजेंसी में इस्तेमाल करने की मंजूरी दे दी है।
इस वैक्सीन को चीन के बीजिंग की फार्मा कंपनी सिनोवैक बायोटेक (Sinovac Biotech) ने बनाई है। जिसका नाम Sinovac-CoronaVac है। यह वैक्सीन को 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को लगाई जाएगी। इस वैक्सीन के 2 डोज 2-4 हफ्तों के बीच में लेना होगा। इससे पहले रूस में बनी सिनोफार्म वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की WHO ने इजाजत दी थी।
08:20 AM
निफ्टी पर रणनीति
सीएनबीसी-आवाज के वीरेंद्र कुमार का कहना है कि इसका रजिस्टेंस जोन 15640-15671 है, बड़ा रजिस्टेंस जोन 15710-15751 है। बेस जोन 15507-15461 और बड़ा बेस जोन 1515396-15358 है। 2 दिन में इंडेक्स ने अच्छा रिटर्न दिया। एक्सपायरी और RBI पॉलिसी अब कंसोलिडेशन की जरूरत है। कुछ दिन गिरावट में खरीदने पर फोकस करें, अब 15671-15507 ट्रेड जोन है। Gap Up को पकड़ने से फायदा नहीं, पहले बेस तक की गिरावट में खरीदना अच्छा है। पहला बेस भी टूटा तो दूसरे बेस का इंतजार करें। गिरावट में खरीदारी ही मुनाफे का असली मंत्र है।
08:10 AM
NIFTY BANK पर स्ट्रैटेजी
इसका रजिस्टेंस जोन 35618-35720 है। बड़ा रजिस्टेंस जोन 35840-35910 है। इसका बेस जोन 35145-35040 है। बड़ा बेस जोन 34922-34840 है। कल 35700 के लक्ष्य हासिल हुए। काफी मजबूत लेकिन अब सामने RBI की क्रेडिट पॉलिसी है। लिहाजा ट्रेड लेने की जल्दबाजी नहीं करें, शुरुआती कमजोरी के बाद स्थिरता का इंतजार करें। पहला बेस अहम, यहां मिले तो खरीदें। 35700-35000 के बीच में ट्रेडिंग जोन है।
07:59 AM
जानते हैं आज के ट्रेडिंग कॉल्स
KR Choksey Shares & Securities
Buy Tech Mah@1030, SL- 1023, TGT-1044
- Angel Broking
Buy ONGC SL- 114 Tgt -124
--Religare Broking Limited
Buy IGL @cmp(524) SL -510 Tgt- 550
07:52 AM
कोरोना: नए केस 1.33 लाख, रिकवरी 2.31 लाख
कल कोरोना से 2 लाख 31 हजार मरीज रिकवर हुए जबकि 1 लाख 33 हजार नए केस सामने आए। कोरोना के मद्देनजर CBSE की 12 वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द की गई। PM मोदी ने कहा- छात्रों की सेहत सबसे बड़ी प्राथमिकता है।
07:44 AM
आज आएंगे MOTHERSON SUMI के नतीजे
आज MOTHERSON SUMI के Q4 नतीजे आएंगे। REVENUE 31% उछाल की उम्मीद है और मुनाफा 3 गुना हो सकता है। वहीं MUTHOOT FINANCE के PROFIT में 24% की GROWTH संभव है।
07:37 AM
OPEC+ के फैसले के बाद ब्रेंट $71 के पार
OPEC+ के उत्पादन धीरे-धीरे बढ़ाने के फैसले के बाद भी क्रूड में तेजी जारी है। करीब तीन परसेंट चढ़कर ब्रेंट 71 डॉलर पर पार निकला। क्रूड में उछाल के बाद अब OIL EXPLORATION कंपनियों में तेजी दिख सकती है।
07:30 AM
मई में Hero Moto की बिक्री 62% बढ़ी
मई में HERO MOTO की बिक्री में 62 फीसदी से ज्यादा का उछाल दिखा। कंपनी ने 1 लाख 83 हजार गाड़ियां बेची। वहीं EICHER MOTORS की MOTORCYCLE SALES करीब 43 फीसदी बढ़ी है।
07:16 AM
अनुमान के मुताबिक रहे ITC के नतीजे
ITC के चौथी तिमाही के नतीजे अनुमान के आसपास रहे। कंपनी का मुनाफा फ्लैट रहा लेकिन एग्री कारोबार में उछाल से REVENUE में 22 फीसदी से ज्यादा की GROWTH देखने को मिली। वहीं सिगरेट वॉल्यूम ग्रोथ 14.2 फीसदी रही। कंपनी ने पौने छै रुपए प्रति शेयर DIVIDEND का एलान किया।
07:10 AM
ग्लोबल मार्केट से संकेत फ्लैट
ग्लोबल मार्केट से संकेत फ्लैट मिल रहे है। एशिया, SGX NIFTY और DOW FUTURES में हल्की बढ़त पर कारोबार हो रहा है। अमेरिकी बाजार कल मिलेजुले बंद हुए थे।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें.
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।