03:35 PM
बाजार की शुरुआत नए रिकॉर्ड ऊंचाई पर हुई और कारोबारी दिन के दौरान निफ्टी ने इंट्राडे में 17300 का स्तर छुआ। वहीं बाजार की इस तेजी में आज RELIANCE INDUSTRIES ने बखूबी साथ निभाया। शेयर 3% से ज्यादा उछलकर नए शिखर पहुंचा। 7 दिन में शेयर में 6% से ज्यादा का उछाल देखने को मिला औऱ इसका मार्केट कैप 16 लाख करोड़ रुपए के पार निकल गया।
आज के कारोबार में मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी जोरदार उछाल देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.35 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.41 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ।
कारोबार के अंत में सेसेंक्स 277.41 अंक यानी 0.48 फीसदी की बढ़त के साथ 58,129.95 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 89.45 अंक यानी 0.52 फीसदी की तेजी के साथ 17,323.60 के स्तर पर बंद हुआ।
03:16 PM
बाजार में मजबूती के साथ कामकाज हो रहा है। RELIANCE, ONGC, COALINDIA, EICHERMOT और IOC निफ्टी टॉप गेनर में शामिल है। वहीं HDFCLIFE, CIPLA, BHARTIARTL, HINDUNILVR और HDFCBANK निफ्टी के टॉप लूजर में शामिल है।
03:07 PM
बाजार में बढ़त के साथ कामकाज हो रहा है। निफ्टी 78.55 अंक यानी 0.46 फीसदी की बढ़त के साथ 17,312.70 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं सेसेंक्स 239.94 अंक यानी 0.41 फीसदी की मजबूती के साथ 58,092.48 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
03:00 PM
Happiest Minds Technologies पर क्या है एक्सपर्ट्स की राय
YES Securities के पीयूष पांडे का कहना कि अब इस शेयर का रिस्क रिवॉर्ड रेशियो फेवरेबल नजर नहीं आ रहा है। हालांकि नियर टर्म में इस स्टॉक ने किसी बड़ी गिरावट की भी उम्मीद नहीं है। इसलिए जिनके पास ये शेयर हैं वो इसमें बने रहें। इसमें बहुत बड़ी तेजी तो नहीं आएगी लेकिन तेजी की उम्मीद अभी भी बाकी है।
इक्विटी99 के राहल शर्मा ने भी इस स्टॉक में बने रहने की सलाह दी है। लेकिन साथ ही उनका ये भी कहना है कि इसमें ट्रेलिंग स्टॉपलॉस जरूर लगाएं। रिलायंस सिक्योरिटीज के जतिन गोहिल की राय है कि इस स्टॉक में 2,000 रुपये के टारगेट के लिए बने रहें।
कैपिटल वाया की लिखिता छेपा कहना है कि इस समय इस स्टॉक का वैल्यूएशन काफी महंगा नजर आ रहा है। शॉर्ट टर्म में इसमें बहुत तेजी की उम्मीद नहीं है। लेकिन मीडियम और लॉन्ग टर्म के लिए अभी भी इसमें बड़ी संभावनाएं बाकी हैं। जिसको ध्यान में रखते हुए इस शेयर में बने रहें।
02:47 PM
फूड डिलीवरी कंपनी Zomato का शेयर प्राइस पिछले दो ट्रेडिंग सेशन में लगभग 13 प्रतिशत बढ़ा है। शुक्रवार को यह 1.65 रुपये प्रति शेयर की गिरावट के साथ खुला था लेकिन जल्द ही इसमें तेजी आई और यह 149.20 रुपये के अभी तक के हाई लेवल पर पहुंच गया। यह 1 सितंबर को इसके 132.25 रुपये के प्राइस से लगभग 13 प्रतिशत अधिक है।
मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि Zomato के शेयर प्राइस में गुरुवार को 138 रुपये पर ब्रेकआउट हुआ था और यह आगामी ट्रेड सेशंस में और बढ़ सकता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि कंपनी के शेयर को अभी होल्ड करना चाहिए क्योंकि यह 150 रुपये के लेवल को पार कर सकता है।
02:37 PM
टेक्सटाइल एक्सपोर्ट पर वाणिज्य मंत्री का बयान सामने आया है। टेक्सटाइल एक्सपोर्ट पर वाणिज्य मंत्री ने कहा कि UK के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर बातचीत जारी है। UK के साथ ट्रेड डील जल्द होने की उम्मीद है। टेक्सटाइल के लिए PLI स्कीम को मंजूरी जल्द मिल सकती है।
टेक्सटाइल एक्सपोर्ट पर वाणिज्य मंत्री ने कहा कि 10,684 करोड़ की PLI स्कीम को मंजूरी मिली। भारत में 7 टेक्सटाइल पार्क बनाने पर काम जारी है। 5 साल में 10,000 करोड़ डॉलर के एक्सपोर्ट का लक्ष्य रखा है। इस वित्तवर्ष 4,400 करोड़ डॉलर के एक्सपोर्ट का लक्ष्य है। मेगा टेक्सटाइल पार्क स्कीम को मंजूरी जल्द संभव है।
02:23 PM
संजीव भसीन की बाजार पर राय
संजीव भसीन ने बाजार पर राय देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ से कहा कि भारतीय बाजार आउटपरफॉर्म कर रहे हैं। इंडियन मार्केट पर बुलिशनेस बनी हुई है। जिस हिसाब से इंडिया ने कोरोना की सेकंड वेव को हैंडल किया और रिओपनिंग की स्ट्रैटजी अपनाई है उससे भारतीय बाजारों में तेजी बनी रहेगी। सड़कों पर गाड़ियों की भीड़ लगी है जिसके देखकर लगता है रिओपनिंग की थीम असर कर रही है।
भसीन ने आगे कहा कि मैं दो हफ्ते से कह रहा हूं कि अब मिडकैप और बैंकिंग में निवेश करें। आज देखिये मिडकैप आउटपरफॉर्म कर रहा है। मिडकैप बैंक आउटपरफॉर्म कर रहे हैं। इसके अलावा ऑटो शेयर्स जैसे कि मारुति, टाटा मोटर्स, हीरो मोटो, बॉश सब उछाल पर कारोबार कर रहे हैं। इसलिए अच्छे और चुनिंदा स्टॉक में खरीदारी करनी चाहिए।
02:12 PM
17 सितंबर 2020 को हुई लिस्टिंग के बाद से अब तक इस शेयर में इसके 166 रुपए के इश्यू प्राइस से 797% की बढ़त देखने को मिली है। इस स्टॉक का वैल्यूएशन अभी थोड़ा महंगा नजर आ रहा है। लेंकिन कई जानकार अभी भी इस स्टॉक में बने रहने की सलाह दे रहे हैं।
यहां हम बात कर रहे हैं। Happiest Minds Technologies की जिसमें इस साल अब तक अभूतपूर्व तेजी देखने को मिली है। 2 सितंबर 2021 की क्लोजिंग पर नजर डालें से इस शेयर में अब तक 333 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। इस शेयर में बीच-बीच में आई मुनाफा वसूली के साथ क्रमिक तौर पर तेजी आई है।
02:00 PM
Mazagon Dock। Mazagon Dock, Zvezda के साथ करार करेगी। कंपनी कमर्शियल शिप मैन्युफैक्चरिंग के लिए करार किया है। ANI से मिली खबर के मुताबिक PM ने Mazagon Dock- Zvezda करार का एलान किया है। Eastern Economic Forum में PM मोदी ने इस खबर का एलान किया है।
01:52 PM
SPICEJET। दिल्ली में कर्मचारियों के हड़ताल पर बयान दिया है। कंपनी ने दिल्ली में ऑपरेशन सामान्य रूप से चल रहा है। कर्माचारियों की शिकायतें दूर की गई है। फिलहाल एनएसई पर ये शेयर 0.40 रुपये 0.56 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 71.15 के स्तर पर नजर आ रहा है।
01:43 PM
MARUTI SUZUKI। कंपनी कुछ मॉडल्स के पेट्रोल वेरिएंट रीकॉल करेगी। कंपनी 1,81,754 गाड़ियां रीकॉल करेगी। सेफ्टी डिफेक्ट के कारण गाड़ियां रीकॉल करेगी। कंपनी MAY 2018 से OCT 2020 में बनी गाड़ियां रीकॉल करेगी। Ciaz, Ertiga, Brezza, S-Cross, XL6 का रीकॉल करेगी।
01:37 PM
एविएशन पर एडवायजरी ग्रुप की बैठक हुई। प्राइस कैप, कैपेसिटी सीमा पर चर्चा होगी। इंटरनेशनल उड़ान शुरू करने पर चर्चा होगी। एयरलाइंस कैपिसिटी बढ़ाने को लेकर सहमति बनी है। हालांकि प्राइस बैंड को लेकर एयरलाइंस एक राय नहीं है।
01:30PM
HDFC Securities के विनय रजानी की बाजार पर राय
HDFC Securities के विनय रजानी ने बाजार पर राय देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ से कहा कि आज बाजार में थोड़ा उतार-चढ़ाव नजर आ रहा है वह प्रॉफिट बुकिंग के चलते हैं और कारोबारी हफ्ते के अंतिम दिन थोड़ी बहुत मुनाफा वसूली आना लाजमी है। लेकिन निफ्टी पर अभी भी बुलिश कैंडल बना है लिहाजा हमारी निफ्टी पर खरीदारी की राय होगी। लेकिन बाजार में उतार-चढ़ाव को देखते हुए निफ्टी में गिरावट पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें 17350 का टारगेट देखने को मिल सकता है।
बैंक निफ्टी पर राय देते हुए विनय ने कहा कि इसमें शुरूआती तेजी के बाद कुछ सुस्ती दिखाई दी है लेकिन जब तक ये अपने नीचे के सपोर्ट 36000 के नीचे नही जाता है इसमें बुलिश नजरिया बना रहेगा। हालांकि इस इंडेक्स में भी गिरावट पर खरीदारी करनी चाहिए। यदि ये 36550 के स्तर के आस-पास मिलता है तो वहां खरीदारी करें। इसमें 37200 का लक्ष्य देखने को मिल सकता है।
01:15 PM
बाजार की बड़ी बातें
रिकॉर्ड ऊंचाई का सिलसिला जारी है। निफ्टी 17300 के पास कारोबार कर रहा है। निफ्टी की इस तेजी में में RIL का सबसे बड़ा योगदान है। रिलायंस का शेयर नए शिखर पर है। वहीं निफ्टी बैंक में मुनाफावसूली हावी है। प्राइवेट बैंक फिसले है। मिडकैप में पार्टी जारी है और ये इंडेक्स नए शिखर पर कारोबार कर रहा है। तेल-गैस, मेटल, ऑटो शेयरों में बढ़त पर कारोबार कर रहा है।
01:05 PM
REALTY शेयरों की रैली और मजबूत हुई। निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में लगातार 7वें दिन शानदार तेजी देखने को मिल रही है। इस हफ्ते DLF, Oberoi Realty और SOBHA के शेयर 10-25 परसेंट तक भागे है।
12:52 PM
Reliance। RIL का शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले 16 सितंबर 2020 के बाद नया रिकॉर्ड बनाया था। 16 सितंबर 2020 को 2369.35 रुपये प्रति शेयर का रिकॉर्ड दर्ज किया था। RIL का कुल मार्केट कैप करीब 16 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।
12:40 PM
कल के कारोबार में एचडीएफसी लाइफ, कजारिया सिरेमिक और मैरिको फोकस में रहे थे। HDFC Life में कल 5 फीसदी की, Kajaria Ceramics में करीब 3 फीसदी और Marico में भी 3 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।
आइए देखते हैं कि अब इन शेयरों पर Kotak Securities के श्रीकांत चौहान की क्या है राय
Kajaria Cements- जबतक ये शेयर 1050 या 10-Days SMA के नीचे नहीं जाता तब तक पोजीशनल ट्रेडर्स को इसमें बने रहना चाहिए। इस शेयर में 1280-1350 का स्तर देखने को मिल सकता है। वर्तमान लेवल पर या 1200-1180 के आसपास का कोई डिप मिलने पर इस स्टॉक में नई खरीद की जा सकती है। 1050 रुपए के नीचे का स्टॉपलॉस जरूर लगाएं।
HDFC Life- इसमें बने ताजे पैटर्न से संकेत है कि अगर ये शेयर 535 के ऊपर बने रहने में कामयाब रहता हो तो फिर इसमें और तेजी देखने को मिलेगी। स्विंग ट्रेडर्स के लिए 535 रुपए का लेवल काफी अहम है। अगर ये स्टॉक इस लेवल के ऊपर बना रहता है तो फिर इसमें 780-800 रुपए के लेवल भी देखने को मिल सकता है।
Marico- ट्रेंड फॉलोइंग ट्रेडर्स के लिए 550 -540 रुपए का स्तर काफी अहम है। अगर ये शेयर 550 -540 रुपए के ऊपर बना रहता है तो फिर इसमें 600 रुपए का स्तर देखने को मिल सकता है।
12:30 PM
HDFC LIFE, EXIDE के इंश्योरेंस बिजनेस का अधिग्रहण करेगी। ये सौदा करीब 6 हजार 700 करोड़ का होगा। कंपनी की MD & CEO Vibha Padalkar बोली काफी अच्छे वैल्युएशन पर डील हुई है। इस खबर के बाद EXIDE 9 परसेंट से ज्यादा चढ़ा है लेकिन HDFC LIFE के शेयर पर दबाव बना है।
12:14 PM
STEEL STRIPS। बोर्ड ने शेयर विभाजन को मंजूरी दी है। 1 शेयर को 2 में विभाजित करने की मंजूरी मिली है। फिलहाल एनएसई पर ये शेयर 14.50 रुपये यानी 0.97 फीसदी की गिरावट के साथ 1870.70 के स्तर पर नजर आ रहा है।
12:00 PM
सोने में मजबूती
MCX पर सोना फिर 47,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर निकला है। डॉलर में कमजोरी से सोने को सपोर्ट मिल रहा है। डॉलर 1 महीने के निचले स्तर के पास कारोबार कर रहा है। अमेरिका के नॉन-फार्म पेरोल आंकड़ों पर भी बाजार की नजर है।
11:47 AM
क्रूड में लौटी तेजी
ब्रेंट के दाम फिर 73 डॉलर के ऊपर निकले है। US में इंवेंट्री घटने से क्रूड में फिर जोश में है। US की इंवेंट्री में 72 लाख बैरल की गिरावट आई है। गल्फ ऑफ मेक्सिको में अभी भी 80% उत्पादन ठप हुआ है। कमजोर डॉलर, बेहतर डिमांड ग्रोथ से क्रूड को सपोर्ट मिला है।
11:32 AM
निकेल में चमक
LME में निकेल 7 साल के ऊपरी स्तर पर बना हुआ है इंडस्ट्री और EV के लिए अच्छी डिमांड देखने को मिल रही है। शंघाई में इंवेंट्री रिकॉर्ड निचले स्तर पर है। LME में इंवेंट्री जनवरी, 2020 के बाद सबसे कम रहा है।
11:27 AM
IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव भसीन की पसंद
बाजार पर राय देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ से कहा कि मैंने डिलीवरी के रूप में दर्शकों से आईआरबी इंफ्रा को पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी थी आज ये आउटपरफॉर्म कर रहा है। इस कंपनी को और कॉन्ट्रैक्ट मिले हैं इसलिए इसमें और तेजी आयेगी जिन्होंने इसमें पोजीशन ली है उन्हें बने रहना चाहिए। दिवाली तक इसमें बढ़िया तेजी नजर आयेगी।
संजीव भसीन ने निवेशकों को Ashok Leyland में खरीदारी की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि मैं ऑटो सेक्टर पर बहुत ज्यादा बुलिश हूं इसलिए इस दिग्गज स्टॉक पर दांव लगाने की सलाह दे रहा हूं। इसके कमर्शियल वेहिकल सेगमेंट में अच्छी बिक्री हुई है। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक को 121.5 से 122 के स्तर पर खरीदना चाहिए। इसमें 127.5 का लक्ष्य देखने को मिलेगा। इसके साथ ही सुरक्षित निवेश के लिहाज से इसमें 118.75 का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
11:15 AM
ऊपरी स्तर से बाजार हल्का हुआ है। सेसेंक्स 8.23 अंक यान 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ 57,844.31 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 2.0. अंक यानी 0.01 फीसदी की टूटकर 17,234.85 के स्तर पर नजर आ रहा है।
11:05 AM
एल्युमिनियम में जोश
LME में भाव 10 साल के ऊपरी स्तर पर पहुंच गए है। बेहतर डिमांड, शिपिंग की दिक्कतों से एल्युमिनियम को सपोर्ट मिल रहा है। तंग सप्लाई से कीमतों में तेजी 8% बढ़ने की उम्मीद है। 2021 में ग्लोबल डिमांड पर है।
10:57 AM
Clean Science Stock Price: स्पेशियालिटी केमिकल कंपनी Clean Science के शेयर शुक्रवार को 4.37% की तेजी के साथ 1628 रुपए पर ट्रेड कर रहे थे। इससे एक दिन पहले ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी (Anand Rathi) ने Clean Science के शेयरों की कवरेज Buy रेटिंग के साथ शुरू की थी। Clean Science के शेयरों की लिस्टिंग इसी साल जुलाई में हुई थी। कंपनी का इश्यू प्राइस 900 रुपए था। और तब से लेकर अब तक Clean Science के शेयर 75% की तेजी के साथ 900 रुपए पर पहुंच गए हैं।
आनंद राठी ने कहा है कि कंपनी की आमदनी की ग्रोथ मजबूत और टिकाऊ है। इसकी वजह से 2021 तक लगातार तीन फिस्कल ईयर में कंपनी का मुनाफा बढ़ा है। कंपनी ने अपनी मोनो मिथाइल एथर ऑफर हाइड्रोकिनोन (MEHQ), गाइकॉल और BHA (butylated hydroxyanisole) की क्षमता बढ़ाई है। फिस्कल ईयर 2021 में कोरोनावायरस संक्रमण के कारण इन केमिकल प्रॉडक्ट्स की डिमांड भी मजबूत बनी हुई है।
10:48 AM
जामनगर में RIL गीगा कॉम्प्लेक्स पर काम जारी- मुकेश अंबानी
INTERNATIONAL CLIMATE SUMMIT में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा एनर्जी प्रोडक्शन के लिए सोलर की भूमिका अहम है। पर्याप्त स्टोरेज, स्मार्ट मीटर से सोलर को मदद मिलेगी। कार्बन हटाने में ग्रीन हाइड्रोजन का अहम रोल है। कुछ वर्ष में हाइड्रोजन की लागत घटने की उम्मीद है। जामनगर में RIL गीगा कॉम्प्लेक्स पर काम जारी है। ग्रीन हाइड्रोजन की लागत $1/kg तक लाने पर काम जारी है। 10 साल में ग्रीन हाइड्रोजन की लागत $1/kg होगी।
10:40 AM
बाजार की बढ़त में Auto, Realty और PSU Bank इंडेक्स से सहारा मिल रहा है। फिलहाल Auto, Realty और PSU Bank इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ कामकाज कर रहे है। वहीं बीएसई का मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स भी हरे निशान में कामकाज कर रहा है।
10:30 AM
2035 तक नेट जीरो कार्बन कंपनी होगी RIL- मुकेश अंबानी
INTERNATIONAL CLIMATE SUMMIT में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि RIL ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में काम कर रहा है। अगले 3 साल में 75,000 करोड़ रुपये निवेश की योजना है। एनर्जी प्रोडक्शन में भारत आत्मनिर्भर बनेगा। Hydrogen कीमत कुछ वर्षों में गिरने की उम्मीद है। भारत आज 100 GW रिन्युएबल एनर्जी पर पहुंचा। उन्होंने कहा कि RIL 2035 तक नेट जीरो कार्बन कंपनी होगी। कंपनी 2030 तक 100 GW रेन्यूएबल क्षमता सेटअप करेंगे ।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)
10:18 AM
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने आगे कहा कि ग्रीन पावर पर PM का फोकस दुनिया के लिए संदेश है। Fossil एनर्जी पर देश का भारी भरकम रकम खर्च करना होगा। मानव जाति के लिए जलवायु परिवर्तन बड़ी चुनौती है ।क्लीन, ग्रीन, न्यू एनर्जी के दौर में आना होगा।
10:16 AM
INTERNATIONAL CLIMATE SUMMIT में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि समिट में बोलना मेरे लिए गर्व की बात है। PM ने आजादी के अमृत महोत्सव की शुरुआत की है। भारत आत्मनिर्भर के लक्ष्य को हासिल करेगा। क्लाइमेट चेंज दुनिया के लिए चुनौती है। जलवायु परिवर्तन को नियंत्रण में रखना जरूरी है। उन्होंने आगे कहा कि हमें ग्रीन एनर्जी की ओर तेजी से जाना होगा। जलवायु परिवर्तन एक वैश्विक समस्या है। भारत अपना अहम योगदान देने को तैयार है।
10:14 AM
अब IRCTC पर होगी लग्जरी CRUISE की बुकिंग
सीएनबीसी- आवाज की EXCLUSIVE खबर के मुताबिक अब IRCTC पर होगी लग्जरी CRUISE की बुकिंग करेगा। IRCTC ने CORDELIA CRUISES के साथ करार किया है। पहला लग्जरी CRUISE मुंबई से गोवा के लिए होगा। 6 सितंबर को पहला लग्जरी CRUISE रवाना होगा। www.irctctourism.com पर बुकिंग करवा सकते हैं। मुंबई-गोवा, कोची-लक्षदीप, चेन्नई से कोलोंबो के लिए होगा। पॉपुलर डेस्टिनेशन के लिए बुकिंग जल्द शुरु होगी। सभी बड़ी क्रूज कंपनियो के साथ बिसनेस की योजना है।
10:05 AM
Rupee opening: इक्विटी मार्केट की तरह ही रुपये की शुरुआत भी मजबूती के साथ हुई है। डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे की बढ़त के साथ खुला है। डॉलर के मुकाबले रुपया 73.04 के स्तर पर खुला है।
वहीं कल यानी गुरुवार के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया में मजबूती देखने को मिली थी। डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे मजबूत होकर 73.07 के स्तर पर बंद हुआ था।
10:00 AM
REALTY शेयरों की रैली बढ़ी है। निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में लगातार 7वें दिन शानदार तेजी देखने को मिल रहा है। इस हफ्ते DLF, Oberoi Realty और SOBHA के शेयर 10-25 तक भागे है।
09:47 AM
GEPL Capital के Vidnyan Sawant की आज की टॉप पिक्स जो 3-4 हफ्ते में करा सकते हैं जोरदार कमाई
HDFC Bank | LTP: Rs 1,589.70 | एचडीएफसी बैंक में 1,734 रुपए के लक्ष्य के लिए, 1,508 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करें। 3-4 हफ्ते में इस शेयर में 9% का अपसाइड देखने को मिल सकता है।
SBI Life Insurance Company | LTP: Rs 1,245.15 | इस स्टॉक में 1,358 रुपए के लक्ष्य के लिए, 1100 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करें। 3-4 हफ्ते में इस शेयर में 9% का अपसाइड देखने को मिल सकता है।
Reliance Industries | LTP: Rs 2,293 | इस स्टॉक में 2,582 रुपए के लक्ष्य के लिए, 2,128 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करें। 3-4 हफ्ते में इस शेयर में 13% का अपसाइड देखने को मिल सकता है।
09:38 AM
HDFC Life। कंपनी का कहना है कि Topline Agency Business का 40% हिस्सा Exide Life से जुड़ेगा। Exide Life सौदे के बाद निजी मार्केट शेयर 1% से ज्यादा होगा। कंपनी ने अपने CONCALL में कहा है कि नए बिजनेस के मार्जिन में सुधार होगा। सौदे के बाद AUM में 10% तक की बढ़ोतरी संभव है। Topline Agency Business का 40% हिस्सा Exide Life से जुड़ेगा।
09:32 AM
बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स, निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर नजर आ रहा है। वहीं मिडकैप इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर कारोबार कर रहा है। मिडकैप इंडेक्स पहली बार 29,000 पार निकला है जबकि बैंकनिफ्टी 37,000 के पार निकला है।
09:27 AM
Petrol Diesel Price: देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पेट्रोल कल के भाव 101.34 रुपये प्रति लीटर और डीजल भी कल के भाव 88.77 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है।
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 107.39 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.33 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 101.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.84 रुपये प्रति लीटर है।
इसी तरह चेन्नई में पेट्रोल के दाम 99.08 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.38 रुपये प्रति लीटर हैं। बेंगलुरु में पेट्रोल के दाम 104.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.19 रुपये प्रति लीटर हैं।
09:23 AM
बाजार में शानदार बढ़त देखने को मिल रही है। इंट्राडे में निफ्टी ने 17300 का स्तर छुआ। KOTAKBANK, ONGC, KOTAKBANK, TITAN, RELIANCE निफ्टी के टॉप गेनर है।
09:17 AM
बाजार की शुरुआत नए रिकॉर्ड स्तर पर हुई है। सेसेंक्स पहली बार 58,000 के पार निकला है। वहीं मिडकैप इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर कारोबार कर रहा है। सेसेंक्स 217.58 अंक यानी 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 58070.12 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 61.80 अंक यानी 0.36 फीसदी के साथ 17296 के स्तर पर कारोबार कर रहाहै।
09:14 AM
DR REDDYS पर ब्रोकरेज की राय
MORGAN STANLEY ने DR REDDYS पर ओवरवेट रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 5,858 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि नए लॉन्च और कारोबार बढ़ने से मार्जिन में रिकवरी संभव है। वहीं 2022 में अमेरिका में gRevlimid लॉन्चिंग संभव है।
09:07 AM
NIPPON INDIA AMC पर ब्रोकरेज की राय
CLSA ने NIPPON INDIA AMC पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 420 रुपये से बढ़ाकर 475 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी के मार्केट शेयर में स्थिरता आ रही है। रिटेल ETF स्कीम में कंपनी बढ़त ले रही है। इन्होंने इसका FY22/23 में मुनाफे का अनुमान 6-9% बढ़ाया है। इन्होंने इसका मजबूत मार्केट आउटलुक और फंड इनफ्लो के चलते अनुमान बढ़ाया है।
09:03 AM
प्री-ओपनिंग में बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है। सेसेंक्स 178.58 अंक यानी 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 58031.12 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 0.10 फीसदी की यानी 0.00 फीसदी के स्तर पर कारोबार कर रहाहै।
08:52 AM
GRANULES INDIA। कोरोना की दवा बिक्री के लिए Defence Research and Development Organisation (DRDO) से मंजूरी मिली है।
08:46 AM
CONCOR। अगस्त में फ्रेट लोडिंग वॉल्यूम 17% बढ़ा है। फ्रेट लोडिंग वॉल्यूम बढ़कर 110.55 MT पर पहुंचा है।
08:40 AM
RELIANCE। Reliance Retail ने Just Dial के अधिग्रहण प्रक्रिया पूरी की है। Reliance Retail ने Just Dial में 40.98% हिस्सा खरीदा है।
08:36 AM
SUNTECK REALTY। वाशिंद, ठाणे में Sunteck Forest World प्रोजेक्ट लॉन्च किया है।
08:32 AM
Hdfc life। Hdfc lifeकी आज अहम बोर्ड बैठक है। preferential Issue के जरिए फंड जुटाने पर फैसला होगा। कंपनी की सुबह 9.15 बजे अहम confrence call है। पिछले 8 सत्रों में शेयर 13% से ज्यादा चढ़ चुका है।
08:25 AM
RAILTEL। एयरफोर्स से 299.95 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। Secure OPS Network बनाने के लिए ऑर्डर मिला है।
08:22 AM
THYROCARE। Parmeasy कंपनी की प्रोमोटर बनी है। Parmeasy ने टेकओवर पूरा किया है। Pharmeasy की अब 71.22% हिस्सेदारी हो गई है।
08:17 AM
निफ्टी पर रणनीति
सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार का कहना है कि इसका रजिस्टेंस जोन 17278-17311 और बड़ा रजिस्टेंस जोन 17334-17370 है । बेस जोन 17161-17109 और बड़ा बेस जोन 17075-17024 है। कल FIIs, DIIs दोनों ने खरीदारी की, एक्सपायरी के दिन शिखर पर बंद हुए। 17200-17100-17000 पर भारी पुट राइटिंग देखने को मिली ।17300 पर थोड़ी कॉल राइटिंग है और 17500 कॉल में सबसे ज्यादा OI देखने को मिला है। खरीदें और पहले बेस तक की हर गिरावट को खरीदें। ऊपर 17278-311 पर सप्लाई आज सकती है, पार किया तो दूसरा रजिस्टेंस जोन भी संभव है।
08:07 AM
निफ्टी बैंक पर रणनीति
वीरेंद्र कुमार का कहना है कि इसका रजिस्टेंस जोन 37070-37220 और बड़ा रजिस्टेंस जोन 37410-37560 है । बेस जोन 36715-36610 और बड़ा बेस जोन 36370-36278 है।अगली बड़ी तेजी के लिए निफ्टी बैंक का चलना जरूरी है। 36800-36500-36000 पर भारी पुट राइटिंग है। तेजी के लिए पहला बेस जरूरी लेकिन 36500 भी काफी अहम स्तर है। खरीदें और पहले बेस तक की हर गिरावट को खरीदें। 37000 के ऊपर बड़ी शॉर्ट कवरिंग होगी। 36000 टूटने से पहले शॉर्ट बिलकुल नहीं करें।
07:59 AM
आज के ट्रेडिंग टिप्स
Kotak Securities
BUY TATA CHEM TGT 885 SL 835
MOFSL
BUY DABUR SL 625 TGT 670
Arihant Capital Markets Ltd
Buy LTTS tgt 4150/4185 sl 3950
Buy Godrej prop tgt 1622/1635 sl 1562
07:50 AM
क्रूड में मजबूती, ब्रेंट $73 के पार
अमेरिका में भंडार घटने और इकोनॉमिक रिकवरी की उम्मीद से कच्चे तेल में मजबूती देखने को मिल रही है। ब्रेंट का भाव 73 डॉलर के पार निकला है। ONGC, OMCs, एविएशन और पेंट शेयरों पर नजर रखें।
07:40 AM
CLIMATE SUMMIT में PM का संबोधन
PM मोदी आज सुबह साढ़े 10 बजे INTERNATIONAL CLIMATE SUMMIT को संबोधित करेंगे। भारत में HYDROGEN ECOSYSTEM को बढ़ावा देने पर फोकस होगा। दोपहर में RELIANCE के चेयरमैन MUKESH AMBANI भी अपनी बात रखेंगे।
07:30 AM
FSDC की बैठक आज, FM रहेंगी मौजूद
आर्थिक स्थिति की समीक्षा के लिए वित्त मंत्री ने आज Financial Stability and Development Council की बैठक बुलाई। इकोनॉमी के हालात और रिकवरी के लिए जरूरी कदमों पर चर्चा होगी।
07:20 AM
AMI ORGANICS IPO: दूसरे दिन 3.90 गुना भरा
AMI ORGANICS के IPO को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। दूसरे दिन तक आईपीओ करीब 4 गुना भरा है। वही VIJAYA DIAGNOSTIC का इश्यू भी 47 परसेंट सब्सक्राइब हुआ है। आज दोनों IPO बंद होंगे।
07:10 AM
ग्लोबल मार्केट से संकेत पॉजिटिव
ग्लोबल मार्केट से संकेत पॉजिटिव नजर आ रहे है। एशिया में मजबूती देखने को मिल रही है लेकिन SGX NIFTY और DOW FUTURES में फ्लैट कारोबार हो रहा है। उधर अमेरिका में कल फिर रिकॉर्ड ऊंचाई पर S&P 500 और NASDAQ बंद हुए थे।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें.
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।