03:36 PM
03:36 PM
बाजार में आज बुलरन देखने को मिला और बाजार रिकॉर्ड स्तर पर बंद होने में कामयाब रहा। इंट्राडे में निफ्टी ने 18000 का स्तर छुआ। सेसेंक्स-निफ्टी के साथ ही बैंक निफ्टी में भी आज रिकॉर्ड तोड़ तेजी देखने को मिली। वहीं मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी बढ़त देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.88 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी की बढ़त पर बंद हुआ।
आज के कारोबार में ऑटो, रियल्टी, बैंकिंग, पावर, मेटल , कैपिटल गुड्स सभी शेयरों में बढ़त देखने को मिली। आज के कारोबार में निफ्टी के 50 में से 34 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। वहीं सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में खरीदारी हावी रही।
कारोबार के अंत में सेसेंक्स 76.72 अंक यानी 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 60,135.78 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 50.75 अंक यानी 0.28 फीसदी की मजबूती के साथ 17,945.95 के स्तर पर बंद हुआ।
03:26 PM
Dealing Rooms इन 2 शेयरों पर है बुलिश
NMDC-यतिन ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स द्वारा इस स्टॉक में BTST strategy यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की रणनीति अपनाने की सलाह दी जा रही है। Dealers को उम्मीद है कि इस स्टॉक में 155-156 के levels देखने को मिल सकते हैं। वहीं Iron ore की कीमतें चीन के ट्रेड में rebound हुई हैं। इस स्टॉक में Oct series में Short covering होती हुई नजर आई है।
BHEL-यतिन ने कहा कि आज दूसरे स्टॉक के रूप में डीलिंग रूम्स में इस स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी गई क्योंकि HNIs आज के कारोबार में इसमें buyers की भूमिका निभा रहे हैं। इस स्टॉक में Open interest 8% अप नजर आया है जबकि fresh longs बनते नजर आये हैं। वहीं Dealers को उम्मीद है कि इस स्टॉक में positonal target के रूप में 75-77 के लेवल आते हुए दिखेंगे।
03:20 PM
DIPAM। सरकार को 2 कंपनियों से FY22 का डिविडेंड मिला है। सरकार को NTPC, POWER GRID से डिविडेंड मिला है। सरकार को NTPC से 1560 करोड़ रुपये का डिविडेंड मिला है। POWER GRID से सरकार को 1033 करोड़ रुपये डिविडेंड मिला है।
03:15 PM
सीएनबीसी-आवाज को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कोयला संकट पर गृहमंत्री अमित शाह की बैठक होगी। गृहमंत्री अमित शाह ने बैठक बुलाई है। बैठक में कोयला मंत्री, ऊर्जा मंत्री शामिल होगे। इस बैठक में कोयला सप्लाई बढ़ाने पर चर्चा होगी। साथ ही बैठक में NTPC के अधिकारी भी बैठक में मौजूद होगे।
03:07 PM
DEFENCE MINISTRY ने कहा कि डिफेंस की 7 नई सरकारी कंपनियां 15 अक्टूबर से काम करना शुरू करेंगी। ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड का कॉरपोरेटाइजेशनकरके 7 नई कंपनियां बनाई गईं। 7 डिफेंस कंपनियों के पास 65,000 करोड़ रुपये के ऑर्डर है।
03:00 PM
Indian Hotels। कोरोना के मामलों की रफ्तार थमने के साथ ही लीजर ट्रैवल सेगमेंट में मांग तेजी से बढ़ी है। यानी कि लोग अब काफी अधिक संख्या में आरामदायक छुट्टियों बिताने के लिए घूमने निकलने लगे हैं। इसके चलते इंडियन होटल्स (Indian Hotels) के वित्तीय प्रदर्शन में वित्त वर्ष 2021 में सुधार देखा गया। यह बातें ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने एक नोट में कहीं।
ब्रोकरेज फर्म ने बताया टियर 1 और टियर 2 शहरों में स्टेकेशन की मांग बढ़ी है, जिसका इंडियन होटल्स को फायदा मिला है। इसके चलते इंडियन होटल्स के ऑक्यूपेंसी रेट और औसत दरों में बढ़ोतरी हुई है। ब्रोकरेज का मानना है कि यह ट्रेंड आगे भी जारी रहेगा।
02:50 PM
Skanray Technologies को 400 करोड़ के IPO के लिए सेबी से मिली मंजूरी
मेडिकल इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी Skanray Technologies को आईपीओ लाने के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी से मंजूरी मिल गई है। Skanray Technologies ने इसी साल जून में सेबी के पास आईपीओ के लिए आवेदन जमा कराए थे। एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी आईपीओ के जरिए 400 से 500 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी कर रही है।
आईपीओ के लिए कंपनी करीब 400 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी करेगी। वहीं प्रमोटर और मौजूदा शेयरहोल्डर अपने 14,106,347 इक्विटी शेयरों को ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के तहत बेचेंगे।
कंपनी इसमें से करीब 350 करोड़ रुपये के शेयर के लिए प्री-आईपीओ प्लेसमेंट ऑफर लॉ सकती है। इस ऑफर में 150 रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर और 200 करोड़ रुपये के मौजूदा शेयरहोल्डरों के शेयर शामिल हो सकते हैं। मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स लिमिटेड, नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड और ICICI सिक्योरिटीज लिमिटेड को आईपीओ पर कंपनी को सलाह देने के लिए मर्चेंट बैंकर के रूप में नियुक्त किया गया है।
02:40 PM
रेडिएंट कैश मैनेजमेंट सर्विसेज ने IPO से फंड जुटाने के लिए फाइल किए डॉक्यूमेंट
रेडिएंट कैश मैनेजमेंट सर्विसेज ने IPO से फंड हासिल करने के लिए मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास डॉक्यूमेंट जमा किए हैं। IPO में 60 करोड़ रुपये के नए शेयर्स जारी किए जाएंगे और प्रमोटर्स और मौजूदा शेयरहोल्डर्स की ओर से लगभग 3.01 करोड़ शेयर्स का ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा।
OFS में कर्नल डेविड देवाश्यम लगभग 1.01 करोड़ शेयर्स और एसेंट कैपिटल एडवाइजर्स 2 करोड़ तक शेयर्स बेचेगी। कंपनी में अभी देवाश्यम की 54.40 प्रतिशत और एसेंट कैपिटल की 37.22 प्रतिशत हिस्सेदारी है।IPO से मिलने वाले फंड में से 20 करोड़ रुपये का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल की जरूरतों के लिए किया जाएगा।
रेडिएंट कैश मैनेजमेंट सर्विसेज प्रति दिन औसत 400 करोड़ रुपये की कैश वॉल्यूम को संभालती है। लंबे वीकेंड पर यह आंकड़ा बढ़कर लगभग 1,000 करोड़ रुपये तक हो जाता है। वर्किंग कैपिटल को बढ़ाने से कंपनी को अधिक कैश वॉल्यूम को संभालने की अपनी क्षमता में वृद्धि करने में मदद मिलेगी।
02:33 PM
गोल्ड और सिल्वर की गारंटी वाले क्रिप्टो की पेशकश कर रही Oropocket
क्रिप्टो ट्रेडिंग फर्म Oropocket ने गोल्ड और सिल्वर की गारंटी वाली क्रिप्टोकरेंसी में इनवेस्टमेंट का ऑफर शुरू किया है। Oropocket के पास लगभग 8,000 यूजर्स और लगभग 3,50,000 डॉलर का एसेट अंडर मैनेजमेंट है। इस ऑफर में इनवेस्टर्स UPI या कार्ड्स जैसे जरियों से पेमेंट ट्रांसफर कर प्रेशियस मेटल्स खरीद सकते हैं और इसके बदले में उन्हें क्रिप्टोकरेंसी दी जाएगी।
Oropocket की को-फाउंडर, तरुषा मित्तल ने कहा, सेविंग्स एकाउंट और फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाला इंटरेस्ट कम है और यह इन्फ्लेशन को भी मात नहीं दे सकता। हमारा मानना है कि लोगों के पास एक विकल्प होना चाहिए।
उन्होंने बताया कि Oropocket के जरिए यूजर्स गोल्ड और सिल्वर में इनवेस्टमेंट कर सकते हैं। इसके लिए उनकी क्रिप्टोकरेंसी के बदले में फिजिकल गोल्ड और सिल्वर को वॉल्ट्स में स्टोर किया जाएगा। हालांकि, इसमें इनवेस्टर्स को गोल्ड और सिल्वर खरीदने पर 3 प्रतिशत का गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) चुकाना होगा।
02:26 PM
Maruti Suzuki। मारुति सुजुकी के शेयरों में सोमवार को करीब 5 फीसदी की तेजी आई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर, कंपनी के शेयर 5.14 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 7,808 रुपए के इंट्राडे हाई पर पहुंच गए। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर, कंपनी के शेयर 5.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 7,814.80 रुपए प्रति दिन पर पहुंच गए।
सुबह 10:41 बजे, मारुति सुजुकी के शेयर BSE पर 3.08 प्रतिशत बढ़कर 7654.60 रुपए पर कारोबार कर रहे थे। उस समय बेंचमार्क सेंसेक्स इंडेक्स 0.46 फीसदी ऊपर था।
ऐसा माना जा रहा है कि इस उछाल के पीछे, इस वित्त वर्ष के अंत तक सबसे बड़ी कार निर्माता द्वारा अपनी मोबाइल सर्विस वैन की संख्या को बढ़ाकर 300 से ज्यादा करने का फैसला, एक अहम कारण है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, ये नया कदम उसकी सर्विस ऑन व्हील्स पहल के तहत उठाया जा रहा है।
02:17 PM
बाजार में शानदार तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स, निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर नजर आ रहा है। इधर मिडकैप इंडेक्स ने भी नया रिकॉर्ड बनाया है। बैंक निफ्टी में करीब 700 प्वाइंट की तेजी देखने को मिल रही है। इस बीच रुपया 6 माह के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है।
02:11 PM
Saregama Q2। सालाना आधार पर मुनाफा 28.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 33.8 करोड़ रुपये रहा है जबकि आय 108.1 करोड़ रुपये से बढ़कर 145.1करोड़ रुपये रही है। वहीं EBITDA 36.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 44.4 करोड़ रुपये पर आ गई है जबकि EBITDA मार्जिन 34.1% से घटकर 30.6% पर रही है।
02:04 PM
बाजार में BULLS ने धमाल मचाया है। बाजार में रिकॉर्डतोड़ रैली देखने को मिल रही है। निफ्टी ने 18000 का एतिहासिक स्तर छुआ है। BANK NIFTY भी LIFE HIGH पर पहुंचा है। HDFC BANK, ICICI BANK, KOTAK BANK और HDFC ने बाजार में जोश भरा है। इस बीच HDFC Bank का मार्केट कैप 9 लाख करोड़ रुपये के पार निकला है।
01:55 PM
दूरसंचार विभाग ने टेलीकॉम कंपनियों के लिए कागजी कार्रवाई पूरी तरह से खत्म कर दी है दूरसंचार विभाग ने ग्राहक आवेदन फॉर्म की पूरी प्रक्रिया को डिजिटल करने को हरी झंडी दे दी है। इससे कंपनियों की लागत कम होगी। कंपनियां आवेदन फॉर्म की स्कैन कॉपी रख सकती हैं। कंपनियां ग्राहक के दस्तावेज भी स्कैन कॉपी के तौर पर रखेंगी। इससे कंपनियों के नए ग्राहक बनाने की लागत कम होगी। कंपनियां पुराने आवेदन फॉर्म भी नष्ट कर सकती हैं। साथ ही कंपनियों का वेयर हाउस का खर्चा भी बचेगा। दूरसंचार विभाग ने लाइसेंस की शर्तों में बदलाव किया है।
01:47 PM
बैंक निफ्टी नई ऊंचाई पर कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी ने 38,377 स्तर पार किया है। बाजार की इस तेजी में TATAMOTORS, COALINDIA ,MARUTI, GRASIM, POWERGRID निफ्टी के टॉप गेनर में शामिल है।
01:40 PM
बाजार में रिकॉर्ड तेजी, जानिए क्या है एक्सपर्ट्स की राय
Angel One के समीत चाव्हाण का कहना है कि बाजार के हालिया चाल को देखते हुए ये साफ है कि तेजड़िए बाजार पर अपनी मजबूत पकड़ को आसानी से गवांने को तैयार नहीं हैं। लेकिन हम अपनी ये राय फिर से दोहरा रहे हैं कि बाजार इस तरह के दौर में है जिसमें भागीदारी करना बहुत आसान नहीं है। हमारी राय है कि इस समय बाजार में बहुत आक्रामक होकर खरीदारी का समय नहीं है। इस समय चुनिंदा क्ववालिटी शेयरों पर ही सोच-समझ कर दांव लगाएं। बाजार में अंधाधुंध खरीदारी करने से बचें।
जहां तक बाजार के लिए अहम स्तरों का सवाल है तो 17900 –17950 के आसपास निफ्टी के लिए रजिस्टेंस दिख रहा है। वहीं, ऊपर की तरफ इसके लिए 17,600 रुपए के स्तर पर सपोर्ट दिख रहा है। अब आगे बाजार की नजर अमेरिकी बाजारों की चाल पर रहेगी।
01:30 PM
सोमवार के कारोबारी सत्र में टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयरों में तेजी जारी रही और ये ऑटो स्टॉक बीएसई (BSE) पर 9% की बढ़त के साथ 417 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था। टाटा ग्रुप की इस सहायक कंपनी का शेयर पिछले पांच सेशंस में लगभग 21% चढ़ा है, जबकि एक महीने में इसमें लगभग 39% का उछाल आया है।
टाटा मोटर्स के शेयर के भाव इस साल में अब तक 120 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ चुके हैं। वहीं आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ( ICICI Securities) को इस ऑटो स्टॉक में और तेजी नजर आती है।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इस स्टॉक में खरीदारी की राय दी है उनका कहना है कि ईवी (electric vehicle(इलेक्ट्रिक वाहन) की मांग बढ़ रही है। नेक्सॉन ईवी (Nexon EV) की अगुवाई में सितंबर 2021 में लगातार दूसरे महीने इसकी घरेलू ईवी बिक्री की संख्या में 1,000 गाड़ियों से अधिक का इजाफा हुआ।
01:20 PM
बाजार की बडी बात
निफ्टी 18000 के पार निकला है। निफ्टी बैंक 400 अंकों की मजबूती के साथ कामकाज कर रहा है। ऑटो , पावर , रिय्लटी शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। वहीं मिडकैप इंडेक्स 250 अंक दौड़ा है। midcap में PSU , Hotel जोश में नजर आ रहे है।
01:11 PM
GREEN ENERGY में 2 बड़े निवेश के बाद ऐतिहासिक स्तरों पर RIL पहुंचा है। कंपनी की सब्सिडियरी ने REC SOLAR HOLDINGS को 77 करोड़ DOLLER में खरीदा है। STERLING-WILSON में भी RELIANCE 40% हिस्सा खरीदेगी। इस खबर के बाद S&W SOLAR का शेयर 12 परसेंट से ज्यादा उछला है।
01:04 PM
CNBC-TV18 की EXCLUSIVE खबर के मुताबिक ऑनलाइन गेम्स, कसीनो को GST छूट मिल सकती है। रेस कोर्स को भी GST छूट संभव है। GST सचिव ने GoM को सिफारिश भेजी गई है। आपको बता दें कि GST काउंसिल ने मामले में GoM का गठन किया है। कसीनो इंडस्ट्री ने GST का विरोध किया था। कसीनो इंडस्ट्री ने बॉम्बे HC में याचिका दी थी।
12:56 PM
कच्चे तेल की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। ब्रेंट क्रूड 84 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंचा है। एमसीएक्स पर कच्चे तेल की कीमतें 6000 रुपये के पार निकल गई है। वहीं इसकी कीमतें 7 सालों के उच्चतम स्तर पर पहुंची है। दरअसल मांग बढ़ने के क्रूड की कीमतों में तेजी आई है। WTI पर भी कीमतें 81 डॉलर प्रति बैरल के पार निकली है। अभी तक क्रूड की कीमतें 60% बढ़ीं है जबकि पिछले हफ्ते क्रूड की कीमतें 5 फीसदी बढ़ी है।
12:46 PM
J&K Bank। बैंक ने MCLR में 0.05% की कटौती की है। फिलहाल एनएसई पर यह शेयर 0.10 रुपये यानी 0.27 फीसदी की गिरावट के साथ 37.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
12:38 PM
Union Bk। बैंक ने MCLR में 0.05% की कटौती की है। फिलहाल एनएसई पर यह शेयर 0.30 रुपये यानी 0.80 फीसदी की बढ़त के साथ 37.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
12:30 PM
त्योहारी सीजन में चीनी की मांग नहीं बढ़ी है। चीनी की कीमतें 4 साल के उच्चतम स्तरों पर पहुंची है। वैश्विक तौर पर चीनी का उत्पादन कम हुआ है । दुनिया में चीनी की मांग ज्यादा लेकिन सप्लाई कम रही है। डिमांड-सप्लाई में 60 लाख टन का अंतर है। इधर भारत में चीनी का उत्पादन -2.4 फीसदी घटा है। भारत का चीनी एक्सपोर्ट 70 लाख टन है।
12:20 PM
Gold prices: गोल्ड के प्राइसेज बढ़ने से डिमांड कम होने के कारण इसके रेट्स पर डिस्काउंट दिया जा रहा है। डोमेस्टिक मार्केट में डीलर्स ने पिछले सप्ताह प्राइसेज पर 2 डॉलर प्रति औंस तक का डिस्काउंट दिया। कुछ सप्ताह पहले गोल्ड के प्राइसेज पर 4 डॉलर प्रति औंस तक का प्रीमियम लिया जा रहा था।देश में गोल्ड के प्राइसेज में इम्पोर्ट ड्यूटी और GST शामिल होता है।
कमजोर ग्लोबल संकेतों के कारण सोमवार को डोमेस्टिक मार्केट में गोल्ड और सिल्वर के प्राइसेज में कमी रही। MCX पर गोल्ड का फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट 0.2 प्रतिशत घटकर 46,937 रुपये प्रति 10 ग्राम और सिल्वर 61,737 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहे थे।हालांकि, गोल्ड का प्राइस अभी भी सितंबर के अंत में 45,700 रुपये प्रति 10 ग्राम के लो लेवल से काफी अधिक है।
12:10 PM
COAL MINISTY ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि पावर प्लांट में 4 दिन का कोयला बचा हुआ है। पावर प्लांट में 72 लाख टन मौजूद है। इस साल सितंबर तक घरेलू बिजली उत्पादन 24% बढ़ा है। कोयले से होने वाला बिजली उत्पादन 24% बढ़ा है। इस साल कोल फील्ड्स में भारी बारिश हुई है। इस साल Coal India ने 255 MT कोयला सप्लाई किया है जबकि पावर सेक्टर को 255 MT कोयला सप्लाई हुआ है।
12:00 PM
खाने के तेल और तिलहन पर सरकार ने लगाई स्टॉक लिमिट
सरसों के बाद खाने के तेल पर भी सरकार ने स्टॉक लिमिट लगाई है। सरकार ने तिहन पर भी स्टॉक लिमिट लागा दी है। खाद्य मंत्रालय ने शुक्रवार को नोटिफिकेशन जारी किया है। जमाखोरी रोकने के लिए सरकार ने यह एक्शन लिया है। वहीं केंद्र ने स्टॉक की सीमा तय करने का काम राज्यों पर छोड़ा है। मौजूदा स्टॉक के आधार पर और कंजप्शन पैटर्न के आधार पर भी सीमा तय होगी। हालांकि इंपोर्टर, एक्सपोर्टर को कुछ शर्तों पर छूट मिलेगी।
आपको बता दें कि सरसों का तेल छोड़ दूसरे खाद्य तेलों की खुदरा कीमतें गिरी है। कीमतों में 3.26% से 8.58% तक की गिरावट आई है। जिनके पास स्टॉक तय सीमा से अधिक होगा उनको सरकारी पोर्टल पर इसकी जानकारी देनी होगी।
11:50 AM
Anand Rathi के मेहुल कोठारी की निवेश सलाह.
Tata Consultancy Services- ये स्टॉक स्ट्रांग अपट्रेंड में दिख रहा है। किसी टाइम फ्रेम में इस शेयर में कोई कमजोरी देखने को नहीं मिल रही है। 4,000 रुपए पर इस शेयर के लिए मनोवैज्ञानिक रजिस्टेंस दिख रहा है। अगर इस बाधा को तोड़ देता है तो फिर इसमें 4,200 रुपए के ऊपर का स्तर देखने को मिल सकता है। नीचे की तरफ इसको 3,700 रुपए पर सपोर्ट है। इस शेयर में बने रहने की सलाह है।
Polycab India- ट्रेडर्स को अभी इस शेयर में बड़ी लॉन्ग पोजीशन लेने से बचने की सलाह होगी। जिनके पास ये शेयर हैं वो इसमें बने रहें। आगे इसमें 2300 से 2700 रुपये का लेवल भी देखने को मिल सकता है।
Chemplast Sanmar- जब तक यह स्टॉक 750 रुपये के ऊपर टिका हुआ है। तब तक इसमें तेजी जारी रहने की उम्मीद है। वहीं अगर ये 750 रुपये के नीचे फिसलता है तो इसमें थोड़ा ठहराव देखने को मिल सकता है। ऐसे में ट्रेडर्स को ऊपरी लेवल पर मुनाफा वसूली की सलाह होगी।
Affle India- इस स्टॉक में अभी भी अपट्रेंड कायम है। इसका ऑल टाइम हाई 1250 रुपये के आसपास है। अगर यह इस लेवल के ऊपर जाता है तो फिर इसमें 14,00 का लेवल देखने को मिल सकता है। नीचे की तरफ इस स्टॉक के लिए 1100 रुपये पर सपोर्ट नजर आ रहा है। जिनके पास ये शेयर हैं वो इसमें बने रहें। जबकि 1250 रुपये के ऊपर जाने पर पर ट्रेडिंग के नजरिए से इसमें नई खरीद की जा सकती है।
11:40 AM
वित्त मंत्रालय ने सितंबर की आर्थिक समीक्षा रिपोर्ट जारी की है। वित्त मंत्री सीतारमन ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि सितंबर में आर्थिक विकास की रफ्तार बढ़ी है और आर्थिक विकास की रफ्तार PRE-COVID के 90% पर है। इकोनॉमिक रिकवरी से इक्विटी मार्केट मजबूत हुआ है। सितंबर में FPI इनफ्लो बढ़कर 300 करोड़ डॉलर रहा है। उभरते देशों में भारत का FPI इनफ्लो सबसे तेज रहा है। इस FY ब्राजील के बाद भारत में सबसे ज्यादा FPI है। इस FY भारत में 720 करोड़ डॉलर का FPI निवेश किया है।
उन्होने कहा कि भारत के इक्विटी मार्केट में ऐतिहासिक बुलिश रन देखने को मिल रहा है। नए Demat खातों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़त देखने को मिली है। भारत पर ग्लोबल निवेशकों का भी भरोसा बढ़ा है।
11:32 AM
PRESTIGE ESTATES Q2 UPDATE। सालाना आधार पर Q2 बिक्री 88 फीसदी बढ़कर 2,110 करोड़ रुपये पर रही है जबकि Q2 कलेक्शन 35% बढ़कर 1,550 करोड़ रुपये रहा है। वहीं Q2 एरिया सोल्ड 100% बढ़कर 35 लाख SqFt रहा है।
11:25 AM
तूफानी रफ्तार में ऑटो शेयर कारोबार कर रहे है। निफ्टी ऑटो इंडेक्स में करीब 3 परसेंट की तेजी दिखा रहा है। TATA MOTORS 8 परसेंट दौड़ा है। अक्टूबर में 25 परसेंट का रिटर्न मिला है। वहीं MARURTI, EICHER भी 3 परसेंट तक भागे है।
11:16 AM
Aadhar Housing का पब्लिक ऑफर SEBI से अप्रूवल नहीं मिलने से अटका
अफोर्डेबल हाउसिंग फाइनेंस कंपनी आधार हाउसिंग में नियंत्रण हिस्सेदारी को कम कर 5,800 करोड़ रुपये जुटाने की ब्लैकस्टोन की योजना मार्केट रेगुलेटर SEBI से IPO के लिए लगभग नौ महीनों से अप्रूवल नहीं मिलने के कारण अटक गई है। अमेरिकी इनवेस्टमेंट फर्म ब्लैकस्टोन की यूनिट BCP Topco के पास आधार हाउसिंग में लगभग 98 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
कंपनी में यह हिस्सेदारी दीवान हाउसिंग फाइनेंस कंपनी और वधावन ग्रुप से 2019 में लगभग 2,200 करोड़ रुपये खरीदी गई थी। आमतौर पर SEBI की ओर से IPO के लिए दो से तीन महीनों में अप्रूवल मिल जाता है। SEBI की वेबसाइट पर बताया गया है कि इसके लिए एक अन्य रेगुलेटर से जवाब का इंतजार किया जा रहा है।
11:04 AM
NCL INDUSTRIES। 1 पर 1 बोनस शेयर को बोर्ड मंजूरी मिली है। बोर्ड ने बोनस शेयर जारी करने को मंजूरी दी है। एनएसई पर ये शेयर 16.80 रुपये यानी 7.00 फीसदी की बढ़त के साथ 255.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
10:56 AM
ऊर्जा सचिव ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि पावर शॉर्टेज का संकट ज्यादा गंभीर नहीं है। पावर सप्लाई की स्थिति नियंत्रण में है। हालांकि कुछ राज्यों में पावर शॉर्टेज की समस्या है। Oct के पहले हफ्ते में पावर शॉर्टेज थोड़ी बढ़ी है। कुछ राज्यों में कोयला सप्लाई प्रभावित हुई है। कुछ राज्यों में कोयले का स्टॉक घटा है। वहीं कुछ राज्य ने कोल कंपनियों का बकाया नहीं दिया है। महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु का भुगतान बाकी है। सप्लाई जारी रखने के लिए बकाया चुकाना जरूरी है। राज्य जल्द कोल कंपनियों को भुगतान करें ।
10:49 AM
इंट्रा-डे में निफ्टी ने 18,000 का स्तर छुआ है। कुल 28 सत्रों में 17,000 से 18,000 पर निफ्टी पहुंचा है। RIL और बैंकों से निफ्टी को मजबूत सपोर्ट मिल रहा है। मिडकैप इंडेक्स भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर कारोबार कर रहा है। त्योहारों में ऑटो सेक्टर में मजबूत मांग संभव है। पावर शेयरों में अच्छी खरीदारी जारी है।
10:45 AM
REC Solar और स्टर्लिंग एंड विल्सन में स्टेक लेने के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज में तेजी
रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयरों में आज 2% की तेजी आई और इन्होंने नया रिकॉर्ड हाई टच किया। RIL के शेयर 2724.7 रुपए के ऑल टाइम हाई पर ट्रेड कर रहे हैं। इससे पहले रविवार रात को RIL की सोलर पावर यूनिट ने REC Solar और स्टर्लिंग एंड विल्सन में हिस्सेदारी लेने का ऐलान किया था। निफ्टी की तेजी में आज सबसे बड़ा सहयोग RIL के शेयरों का रहा। इस तेजी ने TCS और निफ्टी आईटी की कमजोरी की भरपाई कर दी।
इससे पहले शुक्रवार को भी RIL के शेयरों में 4% की तेजी आई थी। और इसका मार्केट कैप 18 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा हो गया था। RIL की पूर्ण सहयोगी इकाई रिलायंस न्यू एनर्जी सोलर लिमिटेड (RNESL) ने रविवार सुबह चाइना नेशनल ब्लूस्टार (ग्रुप) कंपनी लिमिटेड से REC सोलर होल्डिंग्स खरीदने का ऐलान किया। यह डील 77.10 करोड़ डॉलर में हुई।
10:42 AM
अनुमान से कमजोर नतीजों के बाद TCS 5 परसेंट से ज्यादा फिसला है लेकिन मैनेजमेंट ने सीएनबीसी-आवाज से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा- आगे बेहतर ग्रोथ दिखेगी। TCS के प्रदर्शन से IT शेयरों का मूड बिगड़ा है। निफ्टी IT इंडेस्ट में ढाई परसेंट की कमजोरी के साथ कामकाज कर रहा है।
10:35 AM
MOTHERSON SUMI पर ब्रोकरेज की राय
CITI ने MOTHERSON SUMI पर बिकवाली की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 215 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि भारतीय कारोबार की रीस्ट्रक्चरिंग को लेकर अनिश्चतता बनी हुई है। हालांकि छोटी अवधि में ग्लोबल चिप शॉर्टेज की वजह से गिरावट की आशंका भी इन्होंने यहां व्यक्त की है।
10:25 AM
Angel Broking के Sameet Chavan की आज की 2 कॉल जिनमें अगले 3-4 हफ्ते में हो सकती है जोरदार कमाई
Cigniti Technologies: Buy | LTP: Rs 626.40 |इस स्टॉक में 670 रुपए के लक्ष्य के लिए, 602 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी की सलाह है। अगले 3-4 हफ्ते में इस शेयर में 7 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है।
SBI Life Insurance Company: Sell | LTP: Rs 1,196.45 |इस स्टॉक में 1,150 रुपए के लक्ष्य के लिए, 1,236 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ बिकवाली की सलाह है। अगले 3-4 हफ्ते में इस शेयर में 3.9 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।
10:15 AM
TATA MOTORS । MORGAN STANLE ने TATA MOTORS पर Overweight रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 448 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Q2 JLR बिक्री अनुमान के मुताबिक रही है। वहीं Q3 के लिए कंपनी ने गाइडेंस नहीं दिया है।
10:05 AM
Rupee opening: विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया आज कमजोरी के साथ हुई है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 14 पैसे कमजोर होकर 75.13 के स्तर पर खुला है। वहीं शुक्रवार के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 23 अप्रैल के बाद सबसे निचले स्तर पर बंद हुआ था। डॉलर के मुकाबले रुपया शुक्रवार को 21 पैसे कमजोर होकर 74.99 के स्तर पर बंद हुआ था ।
09:58 AM
Aditya Birla Sun Life AMC के शेयरों की लिस्टिंग NSE पर 3% प्रीमियम के साथ 715 रुपए पर हुई
Aditya Birla Sun Life AMC के शेयरों की लिस्टिंग उम्मीद के मुताबिक कमजोर रही। NSE पर इसके शेयरों की लिस्टिंग सिर्फ 3% प्रीमियम के साथ 715 रुपए पर हुई है। जबकि BSE पर इसके शेयरों की लिस्टिंग 712 रुपए पर ही हुई जो इसका हायर प्राइस बैंड था। बाजार के एक्सपर्ट शुरू से ही यह अनुमान लगा रहे थे कि Aditya Birla Sun Life AMC के शेयरों की लिस्टिंग कमजोर रह सकती है।
इसकी एक वजह थी कि कंपनी का इश्यू पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) था। Aditya Birla Sun Life AMC के कमजोर सब्सक्रिप्शन और ग्रे मार्केट प्रीमियम में कुछ खास तेजी नहीं रहने के कारण बहुत अच्छी लिस्टिंग की उम्मीद नहीं थी।
09:55 AM
बाजार में बढ़त के साथ कामकाज हो रहा है। निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर नजर आ रहा है। फिलहाल सेसेंक्स 141.05 अंकों की बढ़त के साथ 60,200.11 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 61.25 अंकों की मजबूती के साथ 17,956.45 के स्तर पर नजर आ रहा है।
09:45 AM
बाजार में बढ़त के साथ कामकाज हो रहा है। BSE रियल्टी इंडेक्स 11 साल की ऊंचाई पर कारोबार कर रहा है। S&P BSE REALTY इंडेक्स 1.47 फीसदी की बढ़त के साथ कामकाज कर रहा है। वहीं S&P BSE POWER इंडेक्स करीब 2 फीसदी की बढ़त के साथ कामकाज करता नजर आ रहा है।
09:35 AM
ग्रीन एनर्जी में RELIANCE के बड़े निवेश पर क्या है ब्रोकरेज की रायJEFFERIES ने RELIANCE IND पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 2,580 रुपये से बढ़ाकर 3,050 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी ने REC सोलर होल्डिंग्स का 77.1करोड़ डॉलर में अधिग्रहण किया। इन्होंने अपने लक्ष्य में सोलर बिजनेस को शामिल किया है। इसके बाद FY22 में O2C EBITDA में 10-12% का अपग्रेड संभव है। कंपनी के लिए REC अधिग्रहण से ग्लोबल मार्केट खुलेगा।
09:25 AM
COAL INDIA पर ब्रोकरेज की राय
JEFFERIES ने COAL INDIA पर होल्ड रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 135 रुपये से बढ़ाकर 180 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि ग्लोबल मार्केट कोल कीतमें बढ़ने से आउटलुक में सुधार नजर आया है। हालांकि इसके आगे वेतन बढ़ोतरी से लागत बढ़ेगी और कैपेक्स के चलते कैश फ्लो पर असर होगा।
09:19 AM
बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है। सेसेंक्स 113.86 अंक टूटकर 59,987.28 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 23.15 अंक यानी 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 17,872.05 के स्तर पर नजर आ रहा है।
09:02 AM
प्री-ओपनिंग में बाजार की बढ़त पर शुरुआत हुई है। सेसेंक्स 410.59 अंक यानी 0.68 फीसदी की बढ़त के साथ 60,469.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 69.80 अंक यानी 0.39 फीसदी की मजबूती के साथ 17,965 के स्तर पर नजर आ रहा है।
08:52 AM
खबरों में TATA MOTORS
साल-दर-साल आधार पर Q2 में JLR की रिटेल बिक्री 18.4% गिरी है जबकिरिटेल बिक्री 113569 से गिरकर 92710 यूनिट्स रही है। ज्यादातर रीजन में JLR की बिक्री घटी है।
08:44 AM
TEXMACO RAIL। बोर्ड ने राइट इश्यू को मंजूरी दी है। 23 के भाव पर 2:7 के अनुपात में राइट्स इश्यू को मंजूरी मिली है।
08:35 AM
TCS के नतीजे के बाद क्या है इस स्टॉक पर ब्रोकरेज की राय
JEFFERIES ने TCS पर Hold Rating दी है और शेयर का लक्ष्य 3,950 रुपये प्रति शेयर तय किया है। दूसरी तिमाही में सकारात्मक आंकड़ों में कमी के चलते रिरेटिंग के लिए लिमिटेड स्कोप है। हालांकि कंपनी ने सप्लाई प्रेसर के बावजूद मार्जिन को अच्छी तरह से मैनेज किया है।
MACQUARIE ने TCS पर Outperform रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 4,530 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि सप्लाई पर लोअर मार्जिन के चलते कंपनी के नतीजे अनुमान से मामूली रूप से कम रहे हैं।
KOTAK INSTS EQ की TCS पर ADD rating दी है और लक्ष्य को 4,100 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि इसका FY22-24 के लिए EPS Estimates 3-4 प्रतिशत और टारगेट 3 प्रतिशत घटाया है। वहीं इसकी EBIT Margin स्थिर और उम्मीदों के मुताबिक है। मार्जिन को मैनेज करने में ये अपने समकक्षों से बेहतर पोजीशन में है।
08:29 AM
बाजार की आगे की चाल पर एक्सपर्ट्स की राय
Kotak Securities के श्रीकांत चौहान का कहना है कि टेक्निकली इंडेक्स ने एक और बार अपने 20-day SMA (simple moving average)के करीब सपोर्ट लिया है और इसमें तेज वापसी देखने को मिली है। इसने हायर बॉटम सीरीज फार्मेशन को भी बनाए रखा है जो एक शॉर्टटर्म अपट्रेंड को सपोर्ट कर रहा है। हमारा मानना है कि डेली और इंट्राडे चॉर्ट स्ट्रक्चर पॉजिटिव है और ये नियर टर्म में भी पॉजिटेव बना रहेगा।
उन्होंने आगे कहा कि पोजीशनल ट्रेडरों के लिए 17,800 पर सपोर्ट नजर आ रहा है। अगर निफ्टी इसके ऊपर टिका रहता है तो फिर इसमें हमें 18100-18300 का स्तर देखने को मिल सकता है। वहीं, अगर निफ्टी 17,800 के नीचे फिसलता है तो फिर ये हमें 17600-17500 की ओर फिसलता दिख सकता है। बाजार में वोलेटालिटी बने रहनें की संभावना है। ऐसे में पोजीशनल ट्रेडरों के लिए स्ट्रिक्ट स्टॉपलॉस के साथ लेवल बेस्ड ट्रेडिंग एक बेहर रणनीति होगी।
08:22 AM
रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी ACWA पावर इंटरनेशनल की सोमवार यानी आज रियाद के स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग होगी। यह अरामको के बाद सऊदी अरब का पहला 1 अरब डॉलर से अधिक का पब्लिक ऑफर है। ACWA में सऊदी अरब के शाही परिवार की आधी हिस्सेदारी है। इसका सॉवरेन वेल्थ फंड PIF कंपनी में 11.1 प्रतिशत हिस्सेदारी 56 रियाल (14.93 डॉलर) प्रति शेयर के प्राइस पर बेच रहा है।
IPO के बाद कंपनी की वैल्यू 10.9 अरब डॉलर होगी और PIF की इसमें 44 प्रतिशत होल्डिंग रहेगी।इस IPO में इनवेस्टर्स ने काफी दिलचस्पी ली थी। सऊदी अरब का शाही परिवार इकोनॉमी को ऑयल से डायवर्सिफाई करना चाहता है।
08:16 AM
SOLAR IND। कोल इंडिया से 1471 करोड़ का ऑर्डर मिला है। अगले 2 साल तक विस्फोटक सप्लाई के लिए ऑर्डर मिला है। वहीं दूसरी तरफ GLAND PHARMA को USFDA से Sugammadex Injection के लिए मंजूरी मिली है।
08:06 AM
Petrol Diesel Price Today: आज हफ्ते के पहले दिन भी पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में पेट्रोल का रेट 104 रुपये के पार पहुंच चुका है। डीजल भी कई शहरों में 100 रुपये के पार पहुंच चुका है। तेल कंपनियों ने आज डीजल और पेट्रोल दोनों की कीमतों में बढ़ोतरी की है। डीजल के दाम में 35 पैसे तक बढ़े हैं। पेट्रोल की कीमतें भी 37 पैसे तक बढ़ी हैं। दिल्ली में आज पेट्रोल 104.44 रुपये प्रति लीटर पर औैर डीजल 93.18 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।
07:58 AM
निफ्टी पर रणनीति
सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार का कहना है कि इसका रजिस्टेंस जोन 17749-17981 पर दिख रहा है। बड़ा रजिस्टेंस जोन 18021-18054 पर है। बेस जोन 17806-17741 पर और बड़ा बेस जोन 17623-17590 पर दिख रहा है। शुक्रवार को संस्थागत निवेशकों की ओर से सुस्ती देखने को मिली। वीकेंड फैक्टर, लेकिन सेट अप मजबूत है। शुरुआत में TCS और RELIANCE पर रिएक्शन रहेगा। पिछले सत्र में लॉन्ग रहने और कैरी करने पर फोकस रहा। आज भी लॉन्ग रहें और 17806-741 के ऊपर हर गिरावट पर खरीदें। 17800-700 की पुट पर अधिकतम ओपन इंटरेस्ट है। 17881-18021 सप्लाई जोन के लिहाज से अहम है।
07:52 AM
निफ्टी बैंक पर रणनीति
निफ्टी बैंक पर वीरेंद्र कुमार का कहना है कि इसका रजिस्टेंस जोन 38117-38230 और बड़ा रजिस्टेंस जोन 38390-38560 है। बेस जोन 37610-37490 है। बड़ा बेस जोन 37410-37344 है। AIR INDIA के सौदे से सरकारी बैंकों पर फोकस रखें। याद रखें 38000-38100 सप्लाई जोन है। 37500-37700 के दायरे में लॉन्ग कर सकते हैं। सेकंड बेस जोन को SL रखकर लॉन्ग कर सकते हैं। 38000 के स्तर पर कॉल राइटर्स मजबूती के साथ हैं। 38000-38100 के स्तर पर लॉन्ग बुक कर सकते हैं। 38100 के ऊपर ही ब्रेकआउट कन्फर्म होगा। 38100 के ऊपर टिकने के बाद ही बड़े सौदे हुए है।
07:45 AM
Aditya Birla Sun Life AMC की लिस्टिंग आज
आदित्य बिड़ला सनलाइफ AMC के शेयरों की आज लिस्टिंग है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि Aditya Birla Sun Life AMC के शेयरों की लिस्टिंग आज 5% प्रीमियम पर हो सकती है।
जानकारों का कहना है कि कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 11 अक्टूबर को मैक्सिमम 10-15% फीसदी पर हो सकती है। Aditya Birla Sun Life AMC तिमाही औसत एसेट्स के मुताबिक देश का सबसे बड़ी ऐसी AMC है जो किसी बैंक से जुड़ी हुई नहीं है।
07:39 AM
TCS के नतीजे अनुमान से कमजोर
TCS के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे है। डॉलर रेवेन्यू में करीब 3 परसेंट तो मुनाफे 7 परसेंट का उछाल देखने को मिला। पिछली 2 तिमाहियों में डील की रफ्तार में नरमी दिखी है।
07:34 AM
BANDHAN BK Q2 अपडेट: डिपॉजिट में 24% का उछाल
दूसरी तिमाही में BANDHAN BANK के डिपॉजिट में 24 परसेंट तो ADVANCES में 6 परसेंट से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली है। कलेक्शन क्षमता भी सुधरकर 90 परसेंट तक पहुंची है। उधर EQUITAS SMALL FINANCE BANK के Q2 डिपॉजिट्स में 40 परसेंट की ग्रोथ देखने को मिली है।
07:25 AM
STERLING-WILSON में 40% हिस्सा खरीदेगी RNESL
नए एनर्जी प्लेटफॉर्म के लिए Sterling-Wilson में भी 40% हिस्सा खरीदेगी। RNESL, RIL की सब्सिडियरी है। कंपनी ने प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट के जरिए 375 रुपए के भाव पर 15.45% हिस्सा खरीदा है। ओपन ऑफर के अलावा प्रोमोटर से भी हिस्सा खरीदा जाएगा।
07:16 AM
ग्रीन एनर्जी में RELIANCE का बड़ा निवेश
ग्रीन एनर्जी में RELIANCE ने बड़ा निवेश किया है। दुनिया की बड़ी सोलर सेल मैन्युफैक्चरर REC सोलर होल्डिंग्स को 77 करोड़ डॉलर से ज्यादा में खरीदा है। RIL के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा -अधिग्रहण से ग्रोथ को सही दिशा मिलेगी। इस दशक में 100 GW क्लीन एनर्जी हासिल करने का लक्ष्य है।
07:10 AM
बाजार के लिए ग्लोबल संकेत मिलेजुले
हफ्ते के पहले दिन ग्लोबल संकेत मिलेजुले नजर आ रहे है। एशिया में NIKKEI एक परसेंट से ज्यादा चढ़ा है। SGX NIFTY और DOW FUTURES पर हल्का दबाव देखने को मिल रहा है। अनुमान से कमजोर जॉब डेटा के बाद शुक्रवार को अमेरिकी बाजार गिरावट पर बंद हुए थे ।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।