अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला (Tesla) के फाउंडर, एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्वीट कर अपनी कंपनी के पास मौजूद बिटकॉइन (Bitcoin) होल्डिंग्स को डायमंड्स की तरह बताया है। इससे मस्क यह बताना चाह रहे हैं कि क्रिप्टोकरेंसी में निवेश को वह कितना पसंद करते हैं। उनका यह ट्वीट वायरल हो गया है।
हाल ही में मस्क ने स्पष्ट किया था कि उनकी कंपनी ने बिटकॉइन नहीं बेचे हैं, जबकि टेस्ला के मार्च क्वॉर्टर के रिजल्ट में दिखाया गया था कि कंपनी ने बिटकॉइन में अपनी होल्डिंग्स में से कुछ बेचकर प्रॉफिट बुकिंग की है। क्या बिटकॉइन में लगभग 30 प्रतिशत की गिरावट आने पर भी मस्क की ऐसी ही सोच रहेगी? यह बाद में पता चलेगा।
राणा कपूर ने भी किए थे ऐसे ट्वीट
यस बैंक के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर राणा कपूर ने सितंबर 2018 में कई ट्वीट कर बैंक में प्रमोटर शेयर्स को लेकर अपनी वफादारी और इरादे पर निवेशकों को आश्वस्त करने की कोशिश की थी। कपूर और उनकी फैमिली के पास तब यस बैंक में 10.66 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
कपूर ने कहा था, "डायमंड हमेशा के लिए होते हैं। यस बैंक में मेरे प्रमोटर शेयर्स मेरे लिए बहुत कीमती हैं। मैं यस बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO की पोस्ट से हटने के बाद भी अपने शेयर नहीं बेचूंगा।"
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने कपूर को 31 जनवरी, 2019 तक बैंक के चीफ एग्जिक्यूटिव की पोस्ट से हटने के लिए कहा था। इसके बाद बैंक को लगातार दो फाइनेंशियल ईयर में बैड लोन को बहुत कम दिखाने के कारण RBI की कार्रवाई का सामना करना पड़ा था।
यस बैंक के शेयर्स में इससे भारी गिरावट आई थी और निवेशकों को इतना नुकसान उठाना पड़ा था जो उनके लिए सोचना भी मुश्किल था।