बाजार ने आज फिर नया HIGH लगाया। लेकिन ऊपरी स्तरों पर दबाव नजर आया है। हालांकि निचले स्तरों से फिर अच्छी रिकवरी नजर आई है। आज बाजार में पुट राइटर्स का दबदबा है। ऑप्शंस के आंकड़ों के जरिए हम बताएंगे कि कॉल अपनी पोजिशन कहां शिफ्ट कर रहे हैं। साथ ही ये चर्चा भी होगी कि इस हफ्ते की वीकली एक्सपायरी की रेंज क्या है। सीएनबीसी-आवाज़ पर आज के हमारे एक्सपर्ट Centrum Broking के निलेश जैन हैं।
वायदा बाजार में आज के FRESH LONGS रोल्स वाले स्टॉक्स
LTI, IEX, LTTS और MPHASIS
वायदा बाजार में आज के SHORT COVERING रोल्स वाले स्टॉक्स
IBUL HSG FIN, WIPRO, HCL TECH और HAL
TATA POWER, ITC, IDFC FIRST और AMBUJA CEMENT
वायदा बाजार में आज के LONG UNWINDING रोल्स वाले स्टॉक्स
INDIA CEMENT, ABFRL, NALCO और ZEEL
Centrum Broking के निलेश जैन की आज की पसंदीदा पिक्स
Wipro - निलेश ने कहा हाल ही में इस कंपनी ने अपने नतीजे घोषित किये हैं जो कि अच्छे आये थे। इस स्टॉक में 765 और 775 के स्तर देखने को मिल सकते हैं लिहाजा इसमें 705 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करें।
L&T - ये स्टॉक चलने के बाद कंसोलिडेट हुआ है इसलिए इसमें अब खरीदारी की जानी चाहिए। इसमें 1805 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 1900 के लक्ष्य के लिए खरीदारी करनी चाहिए।
Ultratech Cement - इसके नतीजों के बाद इसमें फिसलन देखने को मिली। सीमेंट सेक्टर की तेजी में भी ये स्टॉक नहीं भागा लिहाजा इसमें यहां से और निचले स्तर देखने को मिल सकते हैं। इसलिए इसमें 6800 के लक्ष्य के लिए 7200 के स्टॉपलॉस के साथ बिकवाली करनी चाहिए।