3.30 PM

सेंसेक्स 199 अंक नीचे 39,394.64 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 52 अंक टूटकर 11,788.85 पर रहा।

3.15 PM

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने शुक्रवार को 10 उन बड़ी कंपनियों के नाम का खुलासा किया है जो विलफुल डिफॉल्टर्स हैं। बैंक ने 10 कंपनियों के नाम के साथ उनके टॉप के अधिकारियों के नाम भी जारी किए हैं।

विलफुल डिफॉल्टर्स की लिस्ट में फार्मा, जेम्स एंड ज्वैलरी, पावर, इंफ्रास्ट्रक्चर सहित कई दूसरे सेक्टर्स की कंपनियां शामिल हैं। एसबीआई के स्ट्रेस्ड एसेट्स मैनेजमेंट ब्रांच 1 (SAM-1) के तहत इन विलफुल डिफॉल्टर्स के नाम जारी किए गए हैं।

3.00 PM

अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर शुरू होने के बाद डॉनल्ड ट्रंप और जिंगपिंग के बीच G20 में आज मुलाकात होने वाली है। मुलाकात से पहले गोल्ड की कीमतें बढ़ गई हैं। तीन साल में पहली बार किसी एक महीने में गोल्ड का प्राइस इतना बढ़ा है।

2.00 PM

निफ्टी बैंक इंडेक्स इंट्राडे में 209 अंक गिर गया था। लेकिन अब इसमें सुधार हो गया है। निफ्टी बैंक इंडेक्स अभी 15 अंक ऊपर ट्रेड कर रहा है।

1.35 PM

मिडकैप इंडेक्स का परफॉर्मेंस निफ्टी के मुकाबले बेहतर रहा है। निफ्टी मिडकैप 100 में करीब 0.1 फीसदी की तेजी आई है। जबकि इसके मुकाबले निफ्टी 50 में 0.25 फीसदी की गिरावट आई है।

12.35 PM

Eid Parry India के शेयरों में शुक्रवार को करीब 10 फीसदी की तेजी आई। कंपनी के शेयर 9.7 फीसदी ऊपर 186.50 रुपए पर बंद हुआ।

12.05 PM

निफ्टी के 11 सेक्टर में से 8 सेक्टर्स के शेयरों में गिरावट है। सबसे ज्यादा 1.2 फीसदी की गिरावट मेटल शेयरों में आई है। अच्छा प्रदर्शन करने वाला निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स है। इसमें 1.83 फीसदी की तेजी आ चुकी है।

11.30 AM

Sadbhav Infrastructure के शेयर शुक्रवार को 18 फीसदी तक गिर गए हैं। रेटिंग एजेंसी CARE ने कंपनी के रोहतक-हिसार टोलवे की रेटिंग घटा दी है। यह Sadbhav Infrastructure की सब्सिडियरी है। CARE ने इसकी रेटिंग BB+ से घटाकर D कर दी है। 

10.45 AM

DHFL (दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन) के शेयर 28 जून को करीब 7 फीसदी तक गिर गए। कंपनी मार्च तिमाही के मुनाफे की जानकारी नहीं दे रही है और लगातार इसे टाल रही है। इसकी वजह से शेयरों में गिरावट आई है। इससे पहले उन्होंने नतीजों के ऐलान के लिए 29 जून तय किया था लेकिन इसे फिर टाल दिया।

10.20 AM

Cox & Kings के शेयरों में 28 जून को फिर 10 फीसदी का लोअर सर्किट लगा। इससे पहले 27 जून को भी कंपनी के शेयरों में 10 फीसदी का लोअर सर्किट लगा था।

10.00 AM

Mindtree के शयरों में शुक्रवार को 2.2 फीसदी की गिरावट आई। कंपनी के शेयर 924.35 पर ट्रेड कर रहे हैं। लगातार चार दिनों की गिरावट के बाद गुरुवार को Mindtree के शेयरों में 1.02 फीसदी की तेजी आई थी।

9.45 AM

नई सीरीज की शुरुआत पर बाजार के लिए संकेत मिलेजुले हैं। एशिया में दबाव पर कारोबार हो रहा है। उधर ट्रेड डील पर वार्ता से पहले US में सर्तक कारोबार हो रहा है। कल अमेरिकी बाजार मिलेजुले बंद हुए। ट्रंप- शी जिनपिंग मुलाकात से पहले बाजार सतर्क नजर आ रहा है। S&P 500 में 4 दिनों की गिरावट थमी है। अगले हफ्ते OPEC की बैठक पर बाजार की नजर रहेगी। प्रोडक्शन घटाने का समझौता आगे बढ़ सकता है।
 
भारतीय बाजारों में आज सुस्ती के साथ कारोबार नजर आ रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान में नजर आ रहे है। मिड और स्मॉल कैप शेयरों से भी बाजार को सहारा नहीं मिल रहा है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.06 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं स्मॉल कैप इंडेक्स पूरी तरह से सपाट नजर आ रहा है। तेल- गैस शेयरों में भी सुस्ती देखने को मिल रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.07 फीसदी की मामूली बढ़त दिखा रहा है।

प्राइवेट बैंकों में दबाव के चलते निफ्टी बैंक 0.38 फीसदी की कमजोरी के साथ 31150 के करीब कारोबार कर रहा है। हालांकि पीएसयू बैंकों में खरीदारी नजर आ रही है। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.62 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। वहीं प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.48 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

आज के कारोबार में निफ्टी के फार्मा, पीएसयू बैंक, एफएमसीजी, मीडिया और आईटी शेयर इंडेक्स हरे निशान में दिख रहे है। फार्मा और पीएसयू बैंकों में जोरदार खरीदारी नजर आ रही है। निफ्टी का फार्मा इंडेक्स 1.2 फीसदी चढ़कर कारोबार कर रहा है।

हालांकि कारोबार के इस दौरान ऑटो, मेटल, फाइनेशियल सर्विसेस, प्राइवेट बैंक और रियल्टी शेयरों में कमजोरी देखऩे को मिल रही है। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 0.13 फीसदी, मेटल इंडेक्स 0.2 फीसदी, फाइनेशियल सर्विसेस इंडेक्स 0.2 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 0.6 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 32 अंक यानि 0.08 फीसदी की कमजोरी के साथ 39,550 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 12 अंक यानि 0.10 फीसदी की कमजोरी के साथ 11830 के आसपास कारोबार कर रहा है।