Credit Cards

लगातार छठे दिन बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 488 अंक नीचे बंद

चौतरफा बिकवाली के बीच आज लगातार छठे दिन बाजार में गिरावट देखने को मिली।

अपडेटेड May 08, 2019 पर 4:54 PM
Story continues below Advertisement

चौतरफा बिकवाली के बीच आज लगातार छठे दिन बाजार में गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स आज 480 अंक से ज्यादा फिसला है। वहीं, निफ्टी 6 हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंच गया है। 1 हफ्ते में आईसीआईसीआई बैंक 5 तो टाटा मोटर्स 12 फीसदी से ज्यादा गिरा है।

बीएसई के सभी सेक्टोरल इंडेक्स में आज गिरावट देखने को मिली। ऑटो, बैंकिंग शेयरों में भारी बिकवाली हुई है। बैंक निफ्टी के 12 में से 10 शेयरों में गिरावट हुई है। वहीं निफ्टी के 50 में से 42 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है जबकि सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। 25 मार्च के बाद आज निफ्टी 11400 के नीचे बंद हुआ है।

मदरसन सुमी की आज जोरदार पिटाई हुई है। ये शेयर 1 साल के निचले स्तर के करीब पहुंच चुका है। पिछले 1 महीने में ये शेयर 14 फीसदी टूटा है। विदेशी ग्राहकों के खराब प्रदर्शन के चलते इस शेयर में बिकवाली आई है। घरेलू ऑटो कंपनियों के धीमेपन का असर भी इस शेयर पर देखने को मिला है।

उधर कल की जोरदार गिरावट के बाद आज सीजी पावर में जोरदार तेजी दिख रही है। आज सुबह इस शेयर में 15 प्रतिशत का सर्किट भी लगा है। इस शेयर में तेजी की वजह भारती एसबीएम फंड द्वारा शेयरों की खरीदी है।

दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉलकैप शेयरों की भी भारी पिटाई हुई है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स करीब 1 फीसदी टूटकर 14,383.19 के स्तर पर बांद हुआ है। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 1.21 फीसदी कमजोरी के साथ 14,129.34 के स्तर पर बंद हुआ है। तेल-गैस शेयरों में भी आज दबाव रहा। बीएसई का तेल-गैस इंडेक्स आज 1.36 फीसदी टूटकर बंद हुआ है।

बैंकिग शेयर आज दिनभर दबाव में रहे। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.4 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.93 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुए हैं। बैंक शेयरों में बिकवाली के चलते बैंक निफ्टी 1 फीसदी टूटकर 28,994.40 के स्तर पर बंद हुआ है।


बाजार में आज चौतरफा बिकवाली देखने को मिली। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 1.34 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 0.55 फीसदी, आईटी इंडेक्स 0.45 फीसदी, मेटल इंडेक्स 0.70 फीसदी, मीडिया इंडेक्स 4.5 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 1.6 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 2.1 फीसदी टूटकर बंद हुआ है।

कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 487.50 अंक यानि 1.27 फीसदी की कमजोरी के साथ 37789.13 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 138.45 अंक यानि 1.20 फीसदी की कमजोरी के साथ 11359.45 के स्तर पर बंद हुआ है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।