पूरे दिन भारी उतार-चढ़ाव के बीच बाजार लाल निशान में बंद हुआ। इस पूरे हफ्ते बाजार पस्त मूड में ही दिखा। यूएस-चीन के बीच ट्रेड वॉर बढ़ने की चिंता में बाजार लगातार 8वें दिन भी गिरावट के साथ बंद हुआ। आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में गिरावट देखने को मिली जिसके चलते सेंसेक्स करीब 96 अंक टूटकर बंद हुआ। तमाम कोशिशों के बाद भी निफ्टी करीब 23 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ।