लगातार 8 सेशन की गिरावट के बाद आज बाजार में हरियाली आई है। खासकर बाजार के आखिरी घंटे में जोरदार तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स करीब 400 अंकों की मजबूती लेकर 35700 के पार पहुंचा है जबकि निफ्टी भी 150 अंक चढ़कर 10700 के पार काबिज हुआ है। बैंक शेयरों ने बाजार को सहारा देने का काम किया। बैंक निफ्टी में 275 अंकों की मजबूती आई। मिडकैप इंडेक्स में भी शानदार तेजी का ही दिन रहा, यहां भी करीब 150 अंकों का उछाल आया है।
आज के कारोबार में इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, वेदांता, अदानी पोर्ट्स और टाटा स्टील में सबसे ज्यादा मजबूती देखने को मिली है जबकि डॉ रेड्डीज, हीरो मोटोकॉर्प, एचयूएल और जी एंटरटेनमेंट में सबसे ज्यादा कमजोरी आई है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 403.65 अंक यानि 1.14 फीसदी की बढ़त के साथ 35,756.26 के स्तर के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 131.10 अंक यानि 1.24 फीसदी की बढ़त के साथ 10,735.45 के पार कारोबार कर रहा है।