शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।
शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।
फोकस में Route Mobile
UAE की टेलीकॉम कंपनी EITC से करार किया है। Smart Messaging Hub से सौल्यूशंस मुहैया कराने का करार किया है।
फोकस में चीनी शेयर पर फोकस
OMCs करीब 26 करोड़ लीटर एथेनॉल सप्लाई का टेंडर निकाला है। ISMA ने कहा क25 मई को टेंडर निकाला गया। 1 जून से 30 नवंबर तक एथेनॉल की सप्लाई होनी है।
NMDC पर फोकस
मई में उत्पादन 22 फीसदी बढ़कर 27.9 लाख टन रही है जबकि मई में बिक्री 26फीसदी बढ़कर 33 लाख टन रही है।
स्टील शेयरों पर फोकस
JSW Steel, ArcelorMittal ने जून के लिए HRC के दाम 3-4 फीसदी बढ़ाए।
OIL /ONGC/ HOEC /Selan पर फोकस
OPEC+ के उत्पादन बढ़ाने के फैसले से कच्चे तेल में तेजी देखने को मिल रही है। ब्रेंट क्रूड 3 फीसदी चढ़कर 71 डॉलर के पार निकल गया और ये 2 साल की ऊंचाई पर कारोबार कर रहा है। जुलाई से धीरे-धीरे उत्पादन बढ़ाने पर OPEC+ की सहमति बनी है। जुलाई से 2.1 million प्रति बैरल उत्पादन बढ़ने की उम्मीद है। 1 जुलाई को OPEC+ देशों की फिर बैठकहोगी। इकोनॉमी रिकवरी से क्रूड की मांग बढ़ने की उम्मीद है।
आईटीसी पर फोकस
ITC का मार्च क्वार्टर में स्टैंडअलोन प्रॉफिट वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 1.3 प्रतिशत कम रहा। कंपनी के प्रॉफिट पर टैक्स की अधिक कॉस्ट का असर पड़ा है। कंपनी ने 3,748.4 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 3,797 करोड़ रुपये था।
चौथे क्वार्टर में ITC का ऑपरेशंस से स्टैंडअलोन रेवेन्यू (एक्साइज ड्यूटी को छोड़कर) 22.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 13,294.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक्साइज ड्यूटी को जोड़कर कंपनी का रेवेन्यू वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 24 प्रतिशत बढ़कर 14,156.96 करोड़ रुपये रहा, जो एनालिस्ट्स के अनुमान से अधिक है।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।