शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।
शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।
THYROCARE पर फोकस
ONLINE PHARMACY कंपनी PHARMEASY ने THYOCARE को खरीदने का एलान किया। करीब 4500 करोड़ रुपए में 66% हिस्सेदारी खरीदने का करार किया है। कंपनी1300 प्रति शेयर के भाव पर OPEN OFFER भी लाएगी। कंपनी का शेयर जून महीने में 36 परसेंट से ज्यादा दौड़ा है।
LUPIN पर फोकस
अमेरिका में AIDS की जेनेरिक दवा लॉन्च की है। अमेरिका में दवा का मार्केट साइज 2.1 डॉलर बिलियन है।
GRANULES INDIA
US FDA ने Chantilly यूनिट को आपत्ति जारी की है। 25 जून को जांच हुई थी जिसके बाद US FDA से Chantilly यूनिट को 2 आपत्तियां मिली ।
चीनी शेयरों पर फोकस
ब्राजील के सेंट्रल-साउथ रीजन में क्रशिंग में कमी आई है। जून के पहले पखवाड़े में क्रशिंग 14 फीसदी कम रही है। बारिश के कारण हार्वेस्टिंग में दिक्कत से क्रशिंग में कमी आई है।
TECH MAHINDRA पर फोकस
क्लाउड कंसल्टिंग कंपनी Brainscale को खरीदा है। Brainscale को 2.88 करोड़ डॉलर में खरीदा है। Brainscale की आय 1 करोड़ डॉलर के करीब है।
IRCON पर फोकस
रेलवे मंत्रालय से 659 करोड़ का ऑर्डर मिला है।
BARBEQUE NATION पर फोकस
Preferential Issue से 100 करोड़ जुटाए है। 849 के भाव पर 11.77 लाख शेयर जारी किए है।
BRIGADE ENT पर फोकस
कंपनी ने QIP के जरिए 500 करोड़ रुपये जुटाए। 268 के भाव पर 1.86 करोड़ शेयर जारी करेगी
UNION BANK पर फोकस
फंड जुटाने के लिए 30 जून को बोर्ड बैठक होगी।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।