आज बाजार में 15 हफ्ते की सबसे शानदार वीकली एक्सपायरी हुई। निफ्टी 158 अंक चढ़कर 17,230 के पार बंद हुआ। सेंसेक्स भी 514 अंको की बढ़त के साथ 57,850 के स्तर को छूने में कामयाब रहा। साथ ही निफ्टी बैंक में 257 अंको की बढ़त दर्ज की गई। आज के सेशन में FMCG,IT और रियल्टी शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली।