देश में 5G सेवाएं जल्दी से पहुंचे इसके लिए सरकार ने टास्क फोर्स बनाने का फैसला किया है। टास्क फोर्स 5G नेटवर्क लगाने, 5G इकोसिस्टम बनाने में आने वाली बाधाओं को हटाने के लिए 3 महीने के अंदर अपनी रिपोर्ट देगी।
देश में 5G सेवाएं जल्दी से पहुंचे इसके लिए सरकार ने टास्क फोर्स बनाने का फैसला किया है। टास्क फोर्स 5G नेटवर्क लगाने, 5G इकोसिस्टम बनाने में आने वाली बाधाओं को हटाने के लिए 3 महीने के अंदर अपनी रिपोर्ट देगी।
5G के लिए टास्क फोर्स
5G सेवाओं पर सरकार ने टास्क फोर्स बनाई है। 5G सेवाओं पर आनेवाली सभी तरह की रुकावटों पर 3 महीने के अंदर टास्क फोर्स अपनी रिपोर्ट सरकार को सौपेगी। जिसके लिए टास्कफोर्स सभी स्टेक होल्डर्स के साथ बैठक करेगी। अभी टेलीकॉम कंपनियां 5G ट्रायल कर रही हैं। बता दें कि सरकार की मार्च में स्पेक्ट्रम नीलामी की योजना है।
Bharti Airtel का 5G प्लान
इस बीच भारती एयरटेल का 2022 मध्य तक कई शहरों में 5G रोलआउट करने का प्लान है। साल 2023 तक पूरे देश में 5G सेवा मिल सकती है। सोमवार के कंपनी फाउंडर-चेयरमैन सुनील मित्तल इनवेस्टर कॉल के दौरान कहा कि अर्थव्यवस्था को गति देने में डिजिटल के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर जरूरी है। इस वक्त ग्रोथ बढ़ाने का एक अच्छा मौका है और 2022-23 तक भारत में 5G सेवाएं आ जाएंगी। ब्रॉडबैंड से जुड़े अवसर नहीं छोड़ेंगे। कारोबार के लिए पर्याप्त फंडिंग मौजूद है ।
Jio का 5G प्लान
इधर जियो ने भी 5G ट्रायल जारी कर दिया है। कंपनी की तरफ से जल्द ही 5G की सर्विस शुरू हो सकती है।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।