आज बाजार में लगातार चौथे हफ्ते भी बिकावाली का दौर रहा। दरअसल US और ईरान के बीच बढ़ते तनाव से भारतीय बाजार भी चिंता में हैं। सेंसेक्स में करीब 70 अंकों की गिरावट रही तो वहीं निफ्टी 11800 के नीचे बंद हुआ। NIFTY में दबाव बनाने वाले शेयर ONGC, JSW STEEL और TATA STEEL रहे। आज ऑयल एंड गैस, मेटल शेयरों में ज्यादा गिरावट देखने को मिली। वहीं, कैपिटल गुड्स, इंफ्रा शेयरों में खरीदारी रही।
दिग्गज शेयरों के साथ मिड और स्मॉलकैप शेयरों पर भी बिकवाली का दबाव रहा बीएसई का मिडकैप इंडेक्स आज 0.32 फीसदी की कमजोरी के साथ 14,578.30 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 0.15 फीसदी की कमजोरी के साथ 14,063.45 के स्तर पर बंद हुआ है। तेल-गैस शेयर भी दबाव में रहे, बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स आज 1.6 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ है।
प्राइवेट बैंक शेयरों में बिकवाली देखने को मिली जिसके चलते बैंक निफ्टी भी आज 0.09 फीसदी की कमजोरी के साथ 2,660.05 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि पीएसयू बैंक शेयरों हुई खरीदारी के बल पर बैंक निफ्टी बहुत ज्यादा पिटने से बच गया है। निफ्टी का प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.20 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ है। वहीं, पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.25 फीसदी की बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहा है।
आज के कारोबार में एफएमसीजी, आईटी, कैपिटल गुड्स, इंफ्रा शेयरों में खरीदारी रही। जबकि ऑयल एंड गैस, मेटल, एनर्जी, आटो और रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा कमजोरी देखने के मिली।
कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 71.53 अंक यानी 0.18 फीसदी कमजोर होकर 39,122.96 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 24.45 अंक यानी 0.21 फीसदी टूटकर 11,699.65 के स्तर पर बंद हुआ है।