Vodafone Idea के शेयर 17% भागे, जानिए क्या रही इसकी वजह

कुमार मंगलम बिरला ने अश्विनी वैष्णव के साथ टेलीकॉम सेक्टर के हालात पर चर्चा की

अपडेटेड Sep 02, 2021 पर 7:43 PM
Story continues below Advertisement

आदित्य बिरला ग्रुप (Aditya Birla Group (ABG) के चेयरमैन कुमार मंगलम बिरला ( Kumar Mangalam Birla) के टेलीकॉम मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव से मिलने की खबर के बीच वोडाफोन आइडिया का शेयर भाव (Vodafone Idea share price) आज 17 फीसदी से ज्यादा भागा। VIL आज BSE पर 1.05 रुपए यानी 17.24 फीसदी की बढ़त के साथ 7.14 के स्तर पर बंद हुआ। आज इस शेयर नें इंट्राडे में 7.29 रुपए का हाई छुआ।

टेलीकॉम मिनिस्टर के साथ कुमार मंगलम बिरला की ये मुलाकात उस समय हुई है जब सरकार टेलीकॉम सेक्टर के लिए राहत उपाय करने की तैयारी में है। CNBC-TV18 के मुताबिक कुमार मंगलम बिरला ने अश्विनी वैष्णव के साथ टेलीकॉम सेक्टर के हालात पर चर्चा की। उन्होंने सरकार से इस सेक्टर के हालात सुधारने के लिए कदम उठानें की अपील की। बता दें कि पिछले महीनें कुमार मंगलम बिरला कर्ज के बोझ तले दबी इस कंपनी के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया था।

HDFC Life में दिखी 6% की तेजी, जानिए अब इस पर एनालिस्ट की क्या है राय

गौरतलब है कि कंपनी को 30 जून, 2021 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 7,319 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 25,460 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। इस के तिमाही के दौरान कंपनी की आय करीब 14 फीसदी घटकर 9,152.3 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 10,659.3 करोड़ रुपये थी।

पहली तिमाही के अंत तक कंपनी का कर्ज 1,91,590 करोड़ रुपये था।इसमें 1,06,010 करोड़ रुपये की स्पेक्ट्रम भुगतान की राशि और 62,180 करोड़ रुपये की एजीआर देनदारी शामिल है। 30 जून 2021 के समाप्त पहली  के अंत तक कंपनी के पास नकदी और नकदी समतुल्य राशि 920 करोड़ रुपये थी। इस तरह कंपनी पर शुद्ध रूप से 1,90,670 करोड़ रुपये के कर्ज का बोझ था।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें.


MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 02, 2021 4:59 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।