उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार आज सपाट होकर बंद हुआ है। शुरुआती सुस्ती के बाद सेंसेक्स और निफ्टी में थोड़ी बढ़त देखने को मिली थी। लेकिन फिर सेंसेक्स सपाट हो गया है, तो निफ्टी एक दायरे में ही नजर आया।
उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार आज सपाट होकर बंद हुआ है। शुरुआती सुस्ती के बाद सेंसेक्स और निफ्टी में थोड़ी बढ़त देखने को मिली थी। लेकिन फिर सेंसेक्स सपाट हो गया है, तो निफ्टी एक दायरे में ही नजर आया।
हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में आज जबर्दस्त जोश देखने को मिला। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.5 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए हैं। बीएसई के मिडकैप इंडेक्स ने आज रिकॉर्ड ऊपरी स्तर को छूआ।
वहीं ऑटो, रियल्टी, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी से बाजार को सहारा मिला। लेकिन आईटी शेयरों ने बाजार पर दबाव बनाने का काम किया।
अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1.3 अंक गिरकर 28442.7 के स्तर पर सपाट होकर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 13 अंक चढ़कर 8537.6 के स्तर पर बंद हुआ है।
आज के कारोबारी सत्र में दिग्गज शेयरों में जेएसपीएल 8.2 फीसदी, सिप्ला 3.1 फीसदी, ओएनजीसी 3 फीसदी, बीएचईएल 2.5 फीसदी, एशियन पेंट्स 2.5 फीसदी, एनटीपीसी 1.9 फीसदी और एचयूएल 1.8 फीसदी तक चढ़कर बंद हुए हैं।
हालांकि दिग्गज शेयरों में डॉ रेड्डीज 2.5 फीसदी, एचडीएफसी 2 फीसदी, भारती एयरटेल 1.7 फीसदी, हिंडाल्को 1.7 फीसदी, जी एंटरटेनमेंट 1.4 फीसदी और एचडीएफसी बैंक 1 फीसदी तक टूटकर बंद हुए हैं।
लेकिन मिडकैप शेयरों में फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस में 11.8 फीसदी, एमआरएफ में 9.8 फीसदी, हटसन एग्रो में 9.4 फीसदी, सुलभ इंजीनियर में 8.1 फीसदी और सद्भाव इंजीनियरिंग में 7.9 फीसदी की तेजी आई है।
वहीं स्मॉलकैप शेयरों में फाइनेंशियल टेक में 20 फीसदी, कोठारी प्रोडक्ट में 20 फीसदी, नाहर स्पिनिंग में 17.1 फीसदी, सूर्या रोशनी में 15.5 फीसदी और वाइब्रेंट डिजिटल में 13.8 फीसदी की मजबूती देखने को मिली है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।