Oracle stock surge: अमेरिकी अरबपति और निवेशक लैरी एलिसन (Larry Ellison) पहली बार दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। उन्होंने एलन मस्क (Elon Musk) को पीछे छोड़ दिया है। इसकी बड़ी वजह ओरेकल कॉर्प (Oracle Corp) के शेयरों में जबरदस्त तेजी है। इसका स्टॉक एक ही दिन में करीब 40% तक चढ़ गया। लैरी अमेरिकी कंप्यूटर टेक्नोलॉजी कंपनी ओरेकल कॉर्पोरेशन के को-फाउंडर और सबसे बड़े शेयरधारक हैं।
एक दिन में 101 अरब डॉलर की छलांग
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के मुताबिक, न्यूयॉर्क समय बुधवार सुबह 10:10 बजे तक एलिसन की नेटवर्थ 101 अरब डॉलर बढ़कर 393 अरब डॉलर हो गई। वहीं मस्क की संपत्ति 385 अरब डॉलर रह गई। यह अब तक की सबसे बड़ी एक दिन की बढ़ोतरी है। इससे पहले दिसंबर 2023 में मस्क की संपत्ति एक दिन में 63 अरब डॉलर बढ़ी थी।
ओरेकल की कमाई से आया उछाल
ओरेकल (Oracle) की पहली तिमाही की कमाई वॉल स्ट्रीट (Wall Street) की उम्मीद से कहीं बेहतर रही। कंपनी ने क्लाउड (Cloud) और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) सेवाओं के लिए मजबूत आउटलुक दिया। इसके बाद बुधवार को शुरुआती कारोबार में ऑरेकल के शेयर 40% से ज्यादा चढ़ गए। यह 1999 की डॉट-कॉम बूम (Dot-com boom) के बाद कंपनी का सबसे बड़ा एक दिन का उछाल है।
क्लाउड बिजनेस में रिकॉर्ड ग्रोथ
ओरेकल का तिमाही रेवेन्यू 14.9 अरब डॉलर रहा, जो सालाना आधार पर 12% ज्यादा है। केवल क्लाउड बिजनेस का रेवेन्यू ही 28% बढ़कर 7.2 अरब डॉलर पहुंचा। कंपनी के रिमेनिंग परफॉर्मेंस ऑब्लिगेशंस 359% उछलकर 455 अरब डॉलर तक पहुंच गए। यह दिखाता है कि आने वाले समय में कंपनी की मांग बहुत तेजी से बढ़ने वाली है।
जेफरीज (Jefferies) ने ओरेकल का टारगेट प्राइस 270 डॉलर से बढ़ाकर 360 डॉलर कर दिया। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 'खरीदें' (Buy) रेटिंग बनाए रखी। पिछले छह महीनों में कंपनी का शेयर 125% से ज्यादा बढ़ चुका है। इस साल यानी 2025 में कंपनी का स्टॉक 101% बढ़ा है। वहीं, पिछले 5 साल में इसने 487.54% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। ऑरेकल का मार्केट कैप 93.07 हजार करोड़ डॉलर है।
अर्निंग कॉल में एलिसन ने कहा, 'AI सब कुछ बदल देता है।' उन्होंने बताया कि एमेजॉन (Amazon), गूगल (Google) और माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) जैसे पार्टनर्स से कंपनी के मल्टीक्लाउड डेटाबेस रेवेन्यू में 1,529% की बढ़ोतरी हुई है। साथ ही उन्होंने 'Oracle AI Database' लॉन्च करने का ऐलान किया। इससे ग्राहक सीधे ओरेकल सिस्टम्स पर Gemini, ChatGPT और Grok जैसे बड़े लैंग्वेज मॉडल्स चला पाएंगे।