दोपहर 12:20 बजे
दोपहर 12:20 बजे
दिन के निचले स्तरों से घरेलू बाजारों में थोड़ी रिकवरी देखने को मिली है। लेकिन चीन के बाजारों में गिरावट बढ़ने से सेंसेक्स और निफ्टी पर दबाव बना हुआ है। चीन का शंघाई इंडेक्स 4 फीसदी तक लुढ़क गया है। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.75 फीसदी तक की कमजोरी नजर आ रही है। कमजोरी के इस माहौल में निफ्टी 7550 के आसपास है, तो सेंसेक्स 24800 के करीब नजर आ रहा है। आज के कारोबार में सेंसेक्स ने 24598.9 का निचला स्तर छूआ, तो निफ्टी ने 7,494.35 तक गोता लगाया।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिल रही है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.6 फीसदी गिरकर 13,215 के स्तर के आसपास है। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी की गिरावट के साथ 11,580 के स्तर के आसपास है।
मेटल, इंफ्रा, आईटी, फार्मा और बैंकिंग शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है। निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 1.6 फीसदी, पीएसयू बैंक इंडेक्स में 2.25 फीसदी, इंफ्रा इंडेक्स में 1.3 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 1.2 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी 1 फीसदी की कमजोरी के साथ 15,975 के आसपास नजर आ रहा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 170 अंक यानि 0.7 फीसदी की गिरावट के साथ 24,765 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 67 अंक यानि 0.9 फीसदी गिरकर 7,535 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान टाटा पावर, अदानी पोर्ट्स, बीएचईएल, टाटा स्टील, एसबीआई और डॉ रेड्डीज जैसे दिग्गज शेयरों में 3.3-2.25 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स, एचयूएल, मारुति सुजुकी, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक और एचयूएल जैसे दिग्गज शेयरों में 2.3-0.6 फीसदी की मजबूती आई है।
मिडकैप शेयरों में सिंटेक्स इंडस्ट्रीज, ओरिएंटल बैंक, हिताची होम, यूनियन बैंक और जेके सीमेंट सबसे ज्यादा 6.1-3.3 फीसदी तक टूटे हैं। स्मॉलकैप शेयरों में ईएसएस डीईई, वीसीयू डाटा, एसक्यूएस इंडिया, कोठारी प्रोडक्ट और फ्यूचर लाइफ सबसे ज्यादा 8.6-4.25 फीसदी तक गिरे हैं।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।