सेंसेक्स 26700 के करीब, निफ्टी 1.5% मजबूत

कारोबार के आखिरी घंटे में भी सेंसेक्स और निफ्टी में जोरदार तेजी का दौर जारी है।

अपडेटेड Oct 09, 2014 पर 3:04 PM
Story continues below Advertisement

दोपहर 03:00 बजे

कारोबार के आखिरी घंटे में भी सेंसेक्स और निफ्टी में जोरदार तेजी का दौर जारी है। सेंसेक्स और निफ्टी में 1.5 फीसदी से ज्यादा की मजबूती देखने को मिल रही है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों का जोश भी कायम है। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में करीब 2 फीसदी की मजबूती नजर आ रही है।

वहीं बीएसई के सभी इंडेक्स हरे निशान में नजर आ रहे हैं। कैपिटल गुड्स, रियल्टी और बैंकिंग शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी का रुझान है। बीएसई के कैपिटल गुड्स और रियल्टी इंडेक्स में 3 फीसदी की बढ़त आई है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 410 अंक यानि 1.6 फीसदी की मजबूती के साथ 26660 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 122 अंक यानि 1.5 फीसदी चढ़कर 7965 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान बीएचईएल, हिंडाल्को, जी एंटरटेनमेंट, एसीसी, एशियन पेंट्स, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक और एलएंडटी जैसे दिग्गज शेयर 8.1-2.7 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि टेक महिंद्रा, विप्रो, एनएमडीसी, एनटीपीसी, बीपीसीएल और एमएंडएम जैसे दिग्गज शेयरों में 2.8-0.1 फीसदी की कमजोरी दिख रही है।

मिडकैप शेयरों में एम्टेक इंडिया, डेन नेटवर्क्स, मॉनसैंटो इंडिया, सीएमसी और रेमंड सबसे ज्यादा 14.3-7.8 फीसदी तक चढ़े हैं। स्मॉलकैप शेयरों में विसागर पॉलिटेक्स, ईएसएस डीईई, एनडीटीवी, सिम्प्लेक्स इंफ्रा और एनसीसी सबसे ज्यादा 19.5-12.5 फीसदी तक मजबूत हुए हैं।


MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Oct 09, 2014 3:04 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।