Nifty Strategy for Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा कि इसमें पहला रेजिस्टेंस 24358-24391/24411 के स्तर पर दिख रहा है। जबकि बड़ा रेजिस्टेंस 24441-24487/24516 के लेवल पर नजर आ रहा है। इसमें पहला बेस 24261-24219 के स्तर पर दिख रहा है। जबकि बड़ा बेस 24149-24091 के लेवल पर दिख रहा है। उन्होंने आगे कहा कि इंडेक्स में कल 24400 तक के स्विंग के बाद एक्सपायरी फैक्टर्स हावी रहे। इसमें DIIs की ओर से मुनाफावसूली रही। FIIs इंडेक्स में लगातार लॉन्ग बढ़ा रहे हैं। इसमें 24300-24400-24500 पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स नजर आये। जबकि 24300-24200 जोन में सबसे ज्यादा पुट राइटिंग देखने को मिली।