13 अप्रैल को खत्म हुए हफ्ते में लगातार तीसरे दिन बाजार में बढ़त देखने को मिली। बाजार को पॉजिटिव मैक्रो आंकड़ों और एफआईआई की खरीदारी से सपोर्ट मिला। लेकिन सामान्य से कमजोर मॉनसून के अनुमान, चौथी तिमाही के नतीजों के कमजोर आगाज और हल्की मंदी का संकेत देने वाले FOMC के मिनट को ध्यान में रखते हुए निवेशक सतर्क नजर आए। बीते हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 598.03 अंक या 0.99 फीसदी बढ़कर 60431 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 228.85 अंक या 1.3 फीसदी बढ़कर 17828 के स्तर पर बंद हुआ। इस हफ्ते बीएसई मिडकैप, स्मॉलकैप और लार्जकैप सूचकांकों में प्रत्येक में 1 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।
अगल-अलग सेक्टोरल इंडेक्स पर नजर डालें तो निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 5.25 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 3.6 फीसदी, मेटल इंडेक्स 3.2 फीसदी और बैंक इंडेक्स 2.6 फीसदी बढ़त लेकर बंद हुए हैं। वहीं, निफ्टी इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी इंडेक्स 1.5 फीसदी और मीडिया इंडेक्स 0.6 फीसदी नीचे बंद हुए हैं।
बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 1.5 फीसदी चढ़ कर बंद हुआ है। स्मॉलकैप पैक में विनाइल केमिकल्स (इंडिया), मंगलम ऑर्गेनिक्स, ज़ेल्पमोक डिज़ाइन, आरती सर्फैक्टेंट्स, द बॉम्बे डाइंग कंपनी, कोपरान, नियोजेन केमिकल्स, डीबी रियल्टी, टैनफ़ैक इंडस्ट्रीज, फ्यूचर कंज्यूमर, विकास डब्ल्यूएसपी, ब्लैक बॉक्स, बालाजी एमाइन्स, किंगफा साइंस एंड टेक्नोलॉजी, डेटा पैटर्न्स (भारत) और सीमेक में 15-42 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। जबकि, ब्राइटकॉम ग्रुप, एसईपीसी, एसवीपी ग्लोबल टेक्सटाइल्स, केबीसी ग्लोबल, न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर एक्सपोर्ट्स, ट्रूकैप फाइनेंस, वक्रांगी, पीसी ज्वेलर और ईकेआई एनर्जी सर्विसेज लाल निशान में बंद हुए हैं।
13 अप्रैल को खत्म हुए हफ्ते में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने लगातार तीसरे सप्ताह बाजार में खरीदारी बढ़ाई है । एफआईआई ने भारतीय बाजारों में 3355.16 करोड़ रुपये की खरीदारी की । वहीं डीआईआई ने भारतीय बाजारों से मुनाफावसूली की और बीते हफ्ते 411.42 करोड़ रुपये की बिकवाली की। हालांकि अप्रैल महीने में अब तक एफआईआई ने भारतीय बाजार में 4,959.72 करोड़ रुपये की खरीदारी की है जबकि डीआईआई ने 2,683.95 करोड़ रुपये की बिकवाली की है।
अगले हफ्ते कैसी रहेगी बाजार की चाल
एंजेल वन के राजेश भोसले का कहना है कि वीकली चार्ट पर निफ्टी में फ्रेश बाइंग के साफ सिगनल दिख रहे हैं। ये नियर टर्म में बाजार में तेजी कायम रहने का संकेत है। उन्होंने ये भी कहा है कि हमें लापरवाह होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि बाजार में एक छोटी अवधि में बिना रुके काफी तेज बढ़त देखने को मिली है। ऐसे में अब बाजार में हल्की मुनाफा वसूली की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। ट्रेडर्स को सलाह होगी कि वो ऊपरी स्तर पर कुछ मुनाफा अपनी जेब में रख लें। वहीं बाजार में किसी गिरावट में सस्ते में मिल रहे अच्छे शेयरों पर दांव लगाने की रणनीति अपनाएं। अब निफ्टी के लिए 17700-17600 पर पहला सपोर्ट दिख रहा है। जबकि 17500 के आसपास बड़ा सपोर्ट है। वहीं ऊपर की तरफ 18000 पर पहला रजिस्टेंस और उसके बाद 18103 पर दूसरा रजिस्टेंस नजर आ रहा है।
सैमको सिक्योरिटीज के रोहन पाटिल का कहना है कि फ्रंट लाइन इंडेक्स ने पिछले इंटरमीडिएट हाई के ऊपर बंद होकर और लोअर टॉप लोअर बॉटम मूव को नकारकर बुलिश ट्रेंड की पुष्टि की है। इसके अलावा मोमेंटम ऑक्सीलेटर आरएसआई 14 भी तीन महीने लंबे कंसोलिडेशन रेंज से बाहर आता नजर आया है। ये बुलिश क्रॉस ओवर के साथ अपने हॉरिजेंटल ट्रेंड लाइन के ऊपर बंद हुआ है। ऐसे में तकनीकी तौर पर देखें तो बाजार में बुलिश ट्रेंड कायम नजर आ रहा है। इस समय हमें गिरावट पर खरीद की रणनीति अपनानी चाहिए। निफ्टी के लिए 17550 के करीब सपोर्ट है। जबकि 18000 पर रजिस्टेंस नजर आ रहा है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।