TCS salary hike: चौथी तिमाही में देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस के नतीजे उम्मीद से कमजोर रहे हैं। लेकिन टाटा ग्रुप की इस कंपनी ने कहा है कि वो वित्त वर्ष 2024 में अपने कर्मचारियों के वेतन में उतनी ही बढ़ोतरी करेगी,जितनी वित्त वर्ष 2023 में की गई थी। टीसीएस के चीफ ह्यूमन रिसोर्स ऑफिसर मिलिंद लक्कड़ ने कहा है कि वर्तमान वित्त वर्ष में भी कंपनी के हाई परफॉर्मर कर्मचारियों को 12 से 15 फीसदी वेतन बढ़ोतरी मिलेगी। ET Now की रिपोर्ट को मुताबिक दूसरे कर्मचारियों को भी 1.5 से 8 फीसदी तक की वेतन बढ़ोतरी मिलेगी। मिलिंद लक्कड़ ने आगे कहा कि कंपनी के कर्मचारियों को वर्तमान तिमाही के लिए 100 फीसदी वेरिएबल पेआउट भी मिलेगा।
टीसीएस के कुल कर्मचारियों की संख्या है 614595
ताजे आंकड़ों के मुताबिक, 31 मार्च 2023 तक टीसीएस के कुल कर्मचारियों की संख्या 6,14595 है। चौथी तिमाही में कंपनी में 821 नए कर्मचारियों की भर्ती हुई है। वहीं, पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी में 22600 नई भर्तियां हुई हैं। कंपनी के वर्कफोर्स में काफी विविधता है। इसमें 150 देशों के नागरिक शामिल हैं। कंपनी के वर्कफोर्स में महिलाओं का हिस्सा 35.7 फीसदी है।
जानिए कैसे रहे चौथी तिमाही के नतीजे
गौरतलब है कि टाटा समूह की कंपनी टीसीएस ने बीते बुधवार को अपने चौथी तिमाही के नतीजे पेश किए थे। इस अवधि में कंपनी के मुनाफे में सालाना आधार पर 14.8 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। इस अवधि में कंपनी का मुनाफा 11436 करोड़ रुपये पर रहा है। इसी तरह 31 मार्च 2023 को समाप्त वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में टीसीएस की रेवेन्यू सालाना आधार पर 16.94 फसदी की बढ़त के साथ 59162 करोड रुपये पर रही है। जबकि पिछले साल की इसी अवधि में कंपनी की रेवेन्यू 50591 करोड़ रुपये पर रही थी।
बता दें कि चौथी तिमाही में आईटी सेक्टर के लिए तमाम चुनौतियां रही हैं। ग्लोबल बैंकिंग संकट के साथ सिलिकॉन वैली बैंक का पतन आईटी सेक्टर के लिए बड़ा झटका साबित हुआ है। बतातें चलें कि बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विसेस और इंश्योरेंस सेक्टर में आईटी सेक्टर का सबसे ज्यादा एक्सपोजर होता है। ऐसे में अगर अन सक्टरों के लिए कोई मुश्किल पैदा होती है तो उससे आईटी सेक्टर को भी बड़ा झटका लगता है।